Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING

National Film Award Winners: अल्लू अर्जुन और आर माधवन ने मारी बाजी, बेस्ट एक्ट्रेस में फंसे दो नाम, देखें पूरी लिस्ट

National Film Award Winners का ऐलान हो गया है. Best Actress, Best Actor और Best Film के नामों से लेकर अन्य कैटेगरीज की पूरी लिस्ट जारी कर दी गई है.

Latest News
National Film Award Winners: अल्लू अर्जुन और आर माधवन ने मारी बाजी, बेस्ट एक्ट्रेस में फंसे दो नाम, देखें पूरी लिस्ट

National Film Award List: नेशनल फिल्म अवॉर्ड लिस्ट

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: 69वें नेशनल फिल्म फेस्टिवल (69TH National Film Festival) के दौरान 2021 के लिए नेशनल अवॉर्ड विनर्स (National Film Award Winners) का ऐलान हो गया है. इस इवेंट के दौरान फिल्मों में महत्वपूर्ण योगदान के लिए कई फिल्मी हस्तियों को सम्मानित किया गया. इस इवेंट को PIB India के फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पेज पर लाइव दिखाया गया. इसके अलावा दादासाहेब फाल्के (Dadasaheb Phalke) अवॉर्ड का ऐलान भी किया गया. इस साल बेस्ट फिल्म फ्रेंडली राज्य का ऐलान भी किया गया. आगे देखें पूरी लिस्ट.

मशहूर फिल्म डायरेक्टर केतन मेहता ने फीचर फिल्मों के लिए नेशनल अवॉर्ड्स का ऐलान किया. यहां देखें पूरी लिस्ट-

ये भी पढ़ें- आलिया भट्ट नहीं अब साउथ की ये एक्ट्रेस बनेगी 'सीता', ठुकरा चुकीं हैं करोड़ों की फेयरनेस क्रीम का ऐड

बेस्ट हिंदी फिल्म का अवॉर्ड 'सरदार उधम' को मिला
बेस्ट तमिल फिल्म - कदाइसी विवासाई (द लास्ट फार्मर)
बेस्ट तेलुगु फिल्म - उप्पेना (द वेव)
बेस्ट एक्शन डायरेक्शन अवॉर्ड- RRR
बेस्ट कोरियोग्राफी- RRR
बेस्ट स्पेशल इफेक्ट्स- RRR
स्पेशल जूरी अवॉर्ड- शेरशाह
बेस्ट लिरिक्स- कोंडा पोलम के गानों के लिए चंद्रबोस को मिला अवॉर्ड
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन- पुष्पा के लिए देवी श्री प्रसाद और RRR के लिए एमएम कीरावनी
बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट- गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए प्रीतिशील सिंह डिसूजा
कॉस्ट्यूम, प्रोडक्शन- सरदार उधमसिंह के लिए वीरा कपूर ई
बेस्ट एडिटिंग- गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए संजयलीला भंसाली
बेस्ट स्क्रीनप्ले (अडेप्टेड)- गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए संजयलीला भंसाली, उत्कर्षिनी वषिष्ठ को 
बेस्ट सिनेमैटोग्राफी- सरदार उधमसिंह के लिए अविक मुखोपाध्याय

ये भी पढ़ें- Allu Arjun की फिल्म Pushpa 2 में हुई बॉलीवुड की इस बड़ी एक्ट्रेस की एंट्री, जानें किसे करेंगी रिप्लेस?

बेस्ट सिंगर- फिल्म Iravin Nizhal के गाने मायावा छायावा के लिए श्रेया घोषाल
बेस्ट मेल सिंगर- RRR के गाने Komuram Bheemudo के लिए काला भैरवा
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- द कश्मीर फाइल्स के लिए पल्लवी जोशी
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- फिल्म मिमि के लिए पंकज त्रिपाठी
बेस्ट एक्ट्रेस- आलिया भट्ट (गंगूबाई काठियावाड़ी ), कृति सेनन (मिमि)
बेस्ट एक्टर- अल्लू अर्जुन (पुष्पा: द राइज)
बेस्ट डायरेक्टर- निखिल महाजन (गोदावरी)
नरगिस दत्त बेस्ट फिल्म अवॉर्ड- द कश्मीर फाइल्स
बेस्ट पॉप्युलर फिल्म- RRR
बेस्ट फीचर फिल्म- रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट (डायरेक्टर आर माधवन)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement