trendingPhotosDetailhindi4038695

Deepika Padukone ने खास अंदाज में मनाया पति Ranveer Singh बर्थडे, शेयर की रोमांटिक Photos

Ranveer Singh ने 6 जुलाई को अपना 37वां जन्मदिन सेलीब्रेट किया था. इस खास मौके पर उन्हें फैंस और सेलेब्रिटीज की ताबड़तोड़ बर्थडे विशेज मिली थीं लेकिन हर किसी को उनकी पत्नी Deepika Padukone के बर्थडे पोस्ट का इंतजार था. ये इंतजार अब जाकर खत्म हुआ है जब दीपिका ने पति रणवीर सिंह के बर्थडे वैकेशन की तस्वीरें शेयर कीं. इन तस्वीरों में ये दोनों बेहद रोमांटिक अंदाज में दिखाई दिए. दीपिका का रणवीर के लिए ये खास बर्थडे पोस्ट फैंस को भा गया है और उनकी ये तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं.

हाल ही में दीपिका (Deepika Padukone)- रणवीर (Ranveer Singh) की जो तस्वीरें सामने आई हैं उन्हें देखकर मालूम होता है कि ये दोनों बर्थडे सेलीब्रेशन के लिए किसी खूबसूरत बीच लोकेशन पर गए थे. वहीं, इस दौरान दोनों ने खूबसूरत वादियों में एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते दिखाई दे रहे हैं. दोनों ने अपने इस रोमांटिक वैकेशन (Ranveer Singh Birthday Vacation) के लिए रणवीर को बर्थडे का मौका चुना. वहीं, इस वैकेशन की तस्वीरें शेयर करते हुए दीपिका ने रणवीर के लिए प्यार भरी विश भी लिखी है.

1.Deepika Padukone, Ranveer Singh Vacation

Deepika Padukone, Ranveer Singh Vacation
1/7

दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रणवीर संग वैकेशन की बेहद खूबसूरत फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज में दोनों एक-दूसरे के प्यार में डूबे नजर आ रहे हैं.



2.Deepika Padukone, Ranveer Singh Enjoy Sunset

Deepika Padukone, Ranveer Singh Enjoy Sunset
2/7

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने अपनी इस वैकेशन के दौरान कई खूबसूरत नजारे इंजॉय किए जिनमें से एक सनसेट भी था.



3.Deepika Padukone, Ranveer Singh Vacation Food

Deepika Padukone, Ranveer Singh Vacation Food
3/7

इस वैकेशन पर दीपिका- रणवीर ने बेहद टेस्टी खाना भी इंजॉय किया जिसकी झलक उन्हें अपने पोस्ट में साझा की है. इसके अलावा दोनों ने इस वैकेशन पर अपनी फोटोग्राफी स्किल्स भी दिखाई हैं.



4.Deepika Padukone, Ranveer Singh Bike Ride

Deepika Padukone, Ranveer Singh Bike Ride
4/7

 इस वैकेशन पर दीपिका और रणवीर सिंह बाइक राइड के लिए भी निकले थे. इस दौरान ये दोनों रोमांटिक फोटोशूट करवाते नजर आए.



5.Deepika Padukone Beautiful Pics

Deepika Padukone Beautiful Pics
5/7

वैकेशन के दौरान दीपिका बेहद सिंपल लेकिन हमेशा की तरह खूबसूरत दिखाई दीं. रणवीर ने दीपिका की शानदार फोटोज भी क्लिक कीं.



6.Deepika Padukone, Beautiful Caption

Deepika Padukone, Beautiful Caption
6/7

दीपिका पादुकोण ने वैकेशन की तस्वीरें शेयर करते हुए रोमांटिक कैप्शन दिया है. उन्होंने लिखा- 'काश हमारी जिंदगी ऐसे ही खूबसूरत अनुभवों और रोमांच से भरी रहे'.



7.Deepika Padukone, Ranveer Singh Photos Viral

Deepika Padukone, Ranveer Singh Photos Viral
7/7

वहीं, इस वैकेशन पोस्ट पर रणवीर और दीपिका दोनों ने ही लोकेशन का नाम नहीं बताया है लेकिन फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.



LIVE COVERAGE