trendingPhotosDetailhindi4043028

Laal Singh Chaddha से पहले इस महीने OTT पर ये सीरीज और फिल्में करेंगी आपको एंटरटेन

अगस्त का महीना बरसात और बहुत सारी यादों के साथ आता है. ऐसे मौसम में लोग बारिश के साथ चाय और पकौड़े के डेडली कॉम्बिनेशन को एंजॉय करते नजर आते हैं. इस बार अगस्त का महीना खास होने जा रहा है, जहां एक तरह रुपहले पर्दे पर 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) के रूप में आमिर खान (Aamir Khan) वापसी कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी दर्शकों के मनोरंजन में कोई कसर नहीं रहेगी.

इस बार अगस्त में रिलीज होने वाली ओटीटी सीरीज की बात करें तो शेफाली शाह (Shefali Shah) की दो वेब सीरीज - दिल्ली क्राइम 2 (Delhi ) और डार्लिंग में नजर आएंगे दर्शकों का मनोरंजन करते हुए नजर आएंगे. आइए एक नजर डालते हैं इस महीने आने वाली ओटीटी रिलीज पर... 

1.Indian Matchmaking 2

Indian Matchmaking 2
1/5

सीमा टपरिया यानी सीमा आंटी एक बार फिर नेटफ्लिक्स पर सिंगल लोगों के लिए सही मैच खोजने का बीड़ा उठाती हुई नजर आएंगी. इंडियन मैचमेकिंग सीजन 2 का प्रीमियर बुधवार 10 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर होगा. नए सीजन की जुड़ी तस्वीरें सीमा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया था.
 



2. Delhi Crime Season 2

 Delhi Crime Season 2
2/5

वहीं बात करें शेफाली शाह की मच अवेटेड सीरीज दिल्ली क्राइम 2 की दूसरी कड़ी की, तो इस बार डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी, अपने साथियों के साथ दिल्ली शहर को एक नए अपराध के आगाह कराने वाली हैं और उसके परतों को अपनी इन्वेस्टीगेशन से खोलती हुई नजर आएंगी.  
 



3.Darling

Darling
3/5

आलिया भट्ट, शेफाली शाह और विजय वर्मा स्टारर यह फिल्म मुंबई में एक रूढ़िवादी लोअर मिडिल क्लास फैमिली और उसके पड़ोस में होने वाली घटनाओं के आरी किनारी घूमती है. जहां एक मां-बेटी की जोड़ी को फिल्म के सेंटर में रखा गया है. निर्माताओं को दावा है कि ये फिल्म आपका भरपूर मनोरंजन करेगी. फिल्म 5 अगस्त से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.
 



4.Carter

Carter
4/5

यह रोमांचक थ्रिलर सीरीज एक ऐसे शख्स की कहानी है जिसकी याददाश्त चली गई है। सीरीज के ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन देखने के लिए मिल रहा है, जो इस बात का सबूत देती है कि सीरीज में शानदार एक्शन देखने को मिलने वाला है. 5 अगस्त से नेटफ्लिक्स पर इस सीरीज को स्ट्रीम किया जा सकता है. 
 



5.Kaduva

Kaduva
5/5

मलयालम भाषा में रिलीज की जाने वाली मच अवेटेड फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन और विवेक ओबेरॉय लीड रोल में हैं. फिल्म में किसानों की तना-तनी की कहानी है जिनका एक पुलिस अधिकारियों से झगड़ा हो जाता है. फिल्म 4 अगस्त को प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही है.



LIVE COVERAGE