trendingPhotosDetailhindi4042240

Sonu Sood Birthday: चंद पैसे लेकर हीरो बनने आए सोनू सूद, आज हैं आलीशान घर और करोड़ों के मालिक

अभिनेता सोनू सूद 2009 में कोडी रामकृष्ण की हॉरर थ्रिलर ड्रामा से फेम हासिल है. उन्होंने दबंग, आशिक बनाया आपने, जोधा अकबर, सिंह इज किंग जैसी फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों को प्रभावित किया है. साल 2020 में सोनू देश में कई लोगों के लिए रियल लाइफ में मसीहा बन गए. उन्होंने कोविड-19 महामारी के दौरान लोगों की मदद की और दुनियाभर से तारीफें बटोरीं. 


कोरोना महामारी के दौरान उन्होंने लॉकडाउन में फंसे प्रवासियों के लिए विशेष फ्लाइट्स की व्यवस्था की, दूसरी लहर के दौरान उन्होंने कोविड रोगियों के लिए ऑक्सीजन की व्यवस्था की. अपने घर से चंद पैसे लेकर आए सोनू को फिल्म इंडस्ट्री में सबसे अधिक फीस लेने वाले कलाकारों में से एक माना जाता है. आइए उनके जन्मदिन पर जानते हैं सोनू सूद के नेट वर्थ के बारे में...

1.कितनी है सोनू सूद की संपत्ति

कितनी है सोनू सूद की संपत्ति
1/7

उनकी कुल संपत्ति की बात करें तो लगभग 130.339 करोड़ रुपये (17 मिलियन डॉलर) एक्टर के पास हैं.



2.सोनू सूद का कार कलेक्शन

सोनू सूद का कार कलेक्शन
2/7

सोनू सूद के गैरेज में कई कार मौजूद हैं. वह पोर्श पैनामेरा के भी मालिक हैं, जिसकी कीमत लगभग 1.8 करोड़ रुपये से 2 करोड़ रुपये है. वह मर्सडीज बेंज एमएल-क्लास के मालिक भी हैं.



3.सोनू सूद का प्रोडक्शन हाउस

सोनू सूद का प्रोडक्शन हाउस
3/7

उन्होंने अपना प्रोडक्शन हाउस भी खोला जिसके लिए सोनू सूद ने 17 मिलियन रुपये का निवेश किया.



4.सोनू सूद का फैमिली घर

सोनू सूद का फैमिली घर
4/7

उन्होंने 20 करोड़ रुपये में अपनी फैमिली के घर को नए तरह से बनाया है.
 



5.सोनू सूद का मुंबई भी है अपार्टमेंट

सोनू सूद का मुंबई भी है अपार्टमेंट
5/7

सोनू सूद के पास मुंबई के अंधेरी में एक शानदार 2,600 स्कायर फुट का चार बेडरूम एक हॉल वाला अपार्टमेंट भी है.



6.सोनू सूद लेते हैं कितनी फीस?

सोनू सूद लेते हैं कितनी फीस?
6/7

कथित तौर पर, सोनू सूद प्रति फिल्म 2 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं.



7.सोनू सूद कई ब्रांड के ब्रांड एंबेसडर भी हैं

सोनू सूद कई ब्रांड के ब्रांड एंबेसडर भी हैं
7/7

कई एड फिल्मों में काम कर चुके सोनू कई मशहूर ब्रांड के ब्रांड एंबेसडर भी है.



LIVE COVERAGE