Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Avengers: दर्शकों को मिलने वाला है एक्शन का भरपूर डोज, आने वाली हैं एक नहीं दो एवेंजर्स फिल्में  

Marvel Studios अपनी मल्टीवर्स की फिल्मों की एक नई किस्त दर्शकों के सामने रखने जा रहा है. ये फिल्में एवेंजर्स फिल्मों के तौर पर रिलीज की जाएंगी. मार्वल स्टूडियो ने बड़ा खुलासा करते हुए एक ही साल में दो एवेंजर्स की फिल्मों को रिलीज करने का फैसला लिया है.

Avengers: दर्शकों को मिलने वाला है एक्शन का भरपूर डोज, आने वाली हैं एक नहीं दो एवेंजर्स फिल्में  

Avengers : एवेंजर्स

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: मार्वल (Marvel Studios) की फिल्मों में एवेंजर्स (Avengers) की फिल्मों का काफी क्रेज हमेशा से फैंस के बीच देखा जाता है. इन फिल्मों में मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स से सभी पावरफुल कैरेक्टर्स को एक साथ दिखाया जाता है. एवेंजर्स की बीती फिल्मों पर गौर करें तो एवेंजर्स एंडगेम और एवेंजर्स इंफिनिटी वॉर जैसी फिल्मों में जबरदस्त एक्शन देखने को मिला था. अब फैंस के लिए एक्शन के भरपूर डोज की तैयारी है, जिसके लिए मार्वल स्टूडियोज एक ही साल में दो एवेंजर्स फिल्मों को रिलीज करने वाला है.

मार्वल स्टूडियोज के प्रमुख केविन फीगे ने घोषणा की कि दो नई एवेंजर्स फिल्में एमसीयू (मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स) में दस्तक देने वाली हैं. इसमें पहली फिल्म एवेंजर्स: द कांग डायनेस्टी शामिल है, जो 2 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. वहीं दूसरी फिल्म एवेंजर्स: सीक्रेट वॉर्स, 7 नवंबर 2025 को दस्तक देने वाली है.

Avengers : एवेंजर्स

ये भी पढ़ें - Black Panther 2 Trailer: कौन होगा अगना वकांडा का रक्षक? रिलीज हुआ इमोशनल कर देने वाला ट्रेलर

वैराइटी की रिपोर्ट की मानें तो, लोकी, स्पाइडर-मैन: नो वे होम और डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस की सभी क्रॉसओवर इवेंट्स को इन फिल्मों में शामिल किया जाएगा. यदि ऐसा है तो मल्टीवर्स के ताने-बाने को इन फिल्मों के जरिए सच बनाया जाएगा.

ये भी पढ़ें - Chris Hemsworth की फिल्म की कमाई पर वीकेंड के बाद लगी लगाम, जानिए अबतक का कलेक्शन

इन फिल्मों की कहानी मार्वल कॉमिक्स क्रॉसओवर के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे सीक्रेट वॉर्स कहा जाता है. वैराइटी के मुताबिक, साल 2015 में आए कॉमिक्स के नए वर्जन में कई पेचीदा कहानियों को बताया गया है. मार्वल की बीती फिल्मों के प्रति दर्शकों का रुझान देखकर ऐसा कहा जा सकता है, मल्टीवर्स के कॉन्सेप्ट को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement