Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Sean Penn ने Volodymyr Zelenskyy को सौंप दिया अपना ऑस्कर, जानें क्या है पूरा मामला?

Sean Penn Gives Oscar Volodymyr Zelensky: हॉलीवुड स्टार सीन पेन ने खुद जीता हुआ ऑस्कर यूक्रेन के राष्ट्रपति के नाम कर दिया है.

Latest News
Sean Penn ने Volodymyr Zelenskyy को सौंप दिया अपना ऑस्कर, जानें क्या है पूरा मामला?

Sean Penn Gives Oscar Volodymyr Zelensky: सीन पेन ने जेलेंस्की को सौंपा अपना ऑस्कर

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: हॉलीवुड के मशहूर एक्टर सीन पेन (Sean Penn) ने हाल ही में एक ऐसा कारनामा कर डाला है जिसे देखकर हर कोई चौंक गया है. वहीं, उनके इस काम पर यूक्रेन के राष्ट्रपति (Ukrainian President) वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) भावुक हो गए हैं. सीन पेन ने सिनेमा जगत का सबसे बड़ा सम्मान ऑस्कर अवॉर्ड जेलेंस्की के नाम कर दिया है. उन्होंने खुद जाकर जेलेंस्की को अपना ये अवॉर्ड थमा दिया और उनके इस कारनामे की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. हालांकि, सीन के ऐसा करने के पीछे एक दिलचस्प वजह है. इसका सिनेमा जगत में योगदान से कोई लेना-देना नहीं है.

यूक्रेन के आंतरिक मामलों के मंत्री के सलाहकार एंटोन गेराशचेंको ने इस बारे में पोस्ट शेयर कर जानकारी दी है. उन्होंने हॉलीवुड स्टार को धन्यवाद देते हुए ट्विटर पर एक वीडियो भी शेयर किया है. इस वीडियो में गेराशचेंको लिखा- 'सीन पेन ने यूक्रेन को अपना ऑस्कर दिया है - @ZelenskyyUa धन्यवाद, सर! सीन ने ऑस्कर अवॉर्ड की प्रतिमा लाकर जेलेंस्की को गिफ्ट की, उन्होंने इसके जरिए ये यूक्रेन की जीत पर भरोसा जताया है'. वहीं, इस पर जेलेंस्की ने भी पेन के प्रति अपना आभार व्यक्त किया है.

ये भी पढ़ें- Amber Heard ने एक्स के कारण ट्विटर को कहा अलविदा! जानें पूरा मामला

असल में दो बार ऑस्कर विजेता रह चुके सीन ने जेलेंस्की को अपना अवॉर्ड एक जेस्चर के तौर पर दिया है. वो रूस-यूक्रेन वॉर के दौरान हमेशा से ही यूक्रेन के हक के लिए आवाज उठाते दिखाई दिए हैं. इस पूरे मामले पर पेन ने कहा, 'दुनिया में तीन स्थान हैं जहां मेरा सारा गौरव होगा - वह स्थान जहां मेरी बेटी का जन्म हुआ, वह स्थान जहां मेरे बेटे का जन्म हुआ और यह. आपको धन्यवाद'.

ये भी पढ़ें- Halloween पर घिनौना कीड़ा बन गईं Heidi Klum, फोटोज देखकर चौंक जाएंगे आप

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement