Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Highest Paid Indian OTT Star: सलमान खान, पंकज त्रिपाठी को नहीं, बल्कि इस स्टार को हर एपिसोड के लिए मिलें 18 करोड़ रुपये

Highest Paid Indian OTT Star: पिछले कुछ सालों में दर्शकों में OTT प्लेटफॉर्म को लेकर काफी ज्यादा क्रेज बढ़ गया है. इसी के चलते कई स्टार्स अब OTT प्रोजेक्ट्स पर सीरिय होकर काम करने लगे हैं पर क्या आप जानते हैं कौनसा स्टार इस समय OTT को बादशाह है अगर नहीं तो चलिए जानते हैं.

Highest Paid Indian OTT Star: सलमान खान, पंकज त्रिपाठी को नहीं, बल्कि इस स्टार को हर एपिसोड के लिए मिलें 18 करोड़ रुपये
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: पिछले कुछ सालों में OTT ने दर्शकों के दिलों में सिनेमाघरों से ज्यादा जगह बनाई है.  आज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लोग जब चाहें जैसा चाहे कंटेंट देख सकते हैं. इतना ही नहीं OTT प्लेटफॉर्म ने फिल्मों की सीमिताओं को चुनौती देने, नए कलाकारों और बेहतरीन कहानियों को भी जगह देने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. यही कारण हैं कि बहुत सारे फिल्मी सितारे अब  OTT Platform चाहे वह होटस्टार हो, प्राइम वीडियो हो, zee5 हो, आदि पर रिलीज होने वाले कंटेंट पर कड़ी मेहनत से काम कर रहे हैं. बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड तक के स्टार्स जैसे अजय देवगन, सैफ अली खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, सोनाक्षी सिंहा, सामंथा रुथ प्रभु बढ़ भी OTT की ओर मूव कर चुके हैं. ओटीटी प्लेटफॉर्म की बढ़ती लोकप्रियता ने कई अभिनेताओं को अच्छी खासी कमाई करने में भी मदद की है और कुछ ऐसे भी हैं जो इस समय करोड़ों में कमाई कर रहे हैं.

अजय ने 1 एपिसोड के लिए 18 करोड़ रुपये
बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन ने 2022 में डिज्नी + हॉटस्टार की क्राइम थ्रिलर - रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस के साथ अपना ओटीटी डेब्यू किया
ये ब्रिटिश शो लूथर पर बेस्ड था. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सीरीज के लिए एक्टर ने 125 करोड़ रुपये की भारी-भरकम फीस चार्ज की है. इस सीरीज में कुल 7 एपिसोड थे. इसका मतलब हर एक एपिसोड के लिए उन्होंने करीब 18 करोड़ रुपये चार्ज किए. जो उन्हें अबतक OTT में सबसे ज्यादा फीस चार्ज करने वाला एक्टर बनाता है.

ये भी पढ़े:- जब तक नहीं होगी सलमान खान की शादी तब तक इस हाल में रहेंगी राखी, भाईजान के लिए मानी ये मन्नत  

सैफ ने लिए 15 करोड़ रुपये
रंगून, कालाकांडी, शेफ और बाज़ार के साथ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप फिल्मों की एक लंबी सीरीज के बाद, सैफ अली खान ने ओटीटी शो सेक्रेड गेम्स से अपने गिरते हुए एक्टिंग करियर को फिर से संभाला. इस सीरीज के पहले सीजन के 8 एपिसोड के लिए सैफ ने 15 करोड़ रुपये चार्ज किए थे.

पंकज त्रिपाठी ने लिए 10-12 करोड़ रुपये
गैंग्स ऑफ वासेपुर में सुल्तान के किरदार से फेमस हुए पंकज त्रिपाठी ने अमेजन प्राइम पर मिर्ज़ापुर और नेटफ्लिक्स पर सेक्रेड गेम्स के साथ ओटीटी प्लेटफार्मों पर  मानो कब्ज़ा कर लिया. होटस्टार पर भी उन्होंने बैक टू बैक सीरीज रिलीज की. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक मिर्जापुर के लिए उन्होंने 10 से 12 करोड़ रुपये की फीस चार्ज की थी.

अभी Jio Cinema पर जो Bigg Boss OTT 2 चल रहा है कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सलमान खान इस शो के हर एपिसोड के लिए 10 करोड़ रुपये की फीस ले रहें हैं.
 

ये भी पढ़े:-'नहीं तोड़ा मां बाप से किया वादा', Tamannaah Bhatia ने इंटीमेट सीन पर ट्रोल करने वालों को यूं दिया जवाब

 देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement