trendingPhotosDetailhindi4002338

कंगना रनौत से जॉन अब्राहम तक, 2021 में बुरी तरह Flop हुईं इन स्टार्स की फिल्में!

2020 में कोरोना कहर के बीच बॉलीवुड (Bollywood) इंडस्ट्री की काम लगभग रुक ही गया था लेकिन 2021 के सेकेंड हाफ से फिल्में थिएटर में लौटने लगीं.

  •  
  • |
  •  
  • Dec 17, 2021, 04:13 PM IST

लॉकडाउन के दौरान बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स ने ओटीटी पर अपनी फिल्में रिलीज कीं लेकिन जैसे ही सिनेमाघर खुले फिल्मों का बॉक्स ऑफिस (Box Office) आंकलन शुरू हो गया. आगे जानें 2021 के दौरान थिएटर में रिलीज हुई कौन सी फिल्में फ्लॉप साबित हुईं.

1.बंटी और बबली 2

बंटी और बबली 2
1/5

रानी मुखर्जी, सैफ अली खान, सिद्धांत चतुर्वेदी और शारवरी वाघ स्टारर 'बंटी और बबली 2' सिनेमाघर में 19 नवंबर को रिलीज हुई. इस फिल्म का बजट 30 करोड़ के करीब बताया जा रहा है. वहीं, फिल्मीबीट के मुताबिक ये फिल्म बमुश्किल 12.41 करोड़ की कमाई ही कर पाई, यानी ये फिल्म बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई.



2.सत्यमेव जयते 2

सत्यमेव जयते 2
2/5

जॉन अब्राहम के ट्रिपल रोल वाली फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' भी इस लिस्ट में शामिल है. फिल्म का का बजट 60 करोड़ रहा है लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कमाई सिर्फ 13.22 करोड़ ही हो पाई है. इस तरह ये फिल्म भी सुपरफ्लॉप रही. इस फिल्म ने 3.60 करोड़ की ओपनिंग दी थी.
 



3.थलाइवी

थलाइवी
3/5

कंगना रनौत की फिल्म 'थलाइवी' 2021 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों की लिस्ट में शामिल थी जिसे करीब 100 करोड़ के बजट पर तैयार किया गया था. फिल्मीबीट के मुताबिक 'थलाइवी' भी 12 से 14 करोड़ की कमाई के साथ फ्लॉप साबित हुई. हालांकि, इसका इल्जाम कोरोना को जाता है क्योंकि उस दौरान दर्शक थिएटर में फिल्म देखने को लेकर सहज नहीं हो पाए थे.
 



4.रूही

रूही
4/5

राजकुमार राव, वरुण शर्मा और जाह्नवी कपूर की फिल्म 'रूही' 20 करोड़ के बजट पर बनी थी लेकिन ये फिल्म बजट से बस थोड़ी ही ज्यादा कमाई कर पाई. 'रूही' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 23.25 करोड़ रहा, यानी इस फिल्म की कमाई एवरेज से भी कम रही है.
 



5.राधे

राधे
5/5

बात करें खराब रिव्यूज की तो इस साल सलमान खान-दिशा पाटनी की फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' थिएटर में रिलीज होने जा ही रही थी लेकिन अचानक सलमान ने ईद पर अपने फैंस को सरप्राइज देने के लिए इसे ओटीटी पर रिलीज कर दिया. वहीं, रिलीज के बाद फिल्म को क्रिटिक्स से काफी खराब रिव्यूज मिले और ऑडिएंस भी निराश नजर आई थी.



LIVE COVERAGE