Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Govinda का नया म्यूजिक वीडियो रिलीज, फैन्स बोले क्यों उड़वा रहे हो अपना मजाक

कुछ लोग गोविंदा के सिंगिंग टैलेंट की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ ऐसे हैं जो वीडियो में गोविंदा के अंदाज को हजम नहीं कर पा रहे हैं.

Govinda का नया म्यूजिक वीडियो रिलीज, फैन्स बोले क्यों उड़वा रहे हो अपना मजाक

Govinda Trolled for hello song

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: कॉमेडी के मास्टर और अपने डासिंग मूव्स से लोगों का दिल जीतने वाले Govinda एक वीडियो को लेकर चर्चा में हैं. इस वीडियो में गोविंदा अपने चिर-परिचित अंदाज में डांस करते नजर आ रहे हैं लेकिन फैन्स को यह वीडियो कुछ खास पसंद नहीं आया.

हीरो नंबर-1 के इस अवतार को मिक्स रिव्यू मिल रहे हैं. कुछ लोग गोविंदा के सिंगिंग टैलेंट की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ ऐसे हैं जो वीडियो में गोविंदा के अंदाज को हजम नहीं कर पा रहे हैं. एक यूजर ने ऐसा कमेंट लिखा जो करीब हर किसी की फीलिंग का निचोड़ था. उसने लिखा, वह अपनी इनसाइट खो चुके हैं.

एक यूजर ने लिखा, आपको ये सब करते देखना बहुत ही शर्मिंदगी की बात है. पार्टनर एक बेहतरीन फिल्म थी. इसके बाद आपको केवल एक हीरो की तरह बैठकर अपने शानदार काम के बारे अच्छा महसूस करना चाहिए था...इस तरह अपना मजाक नहीं बनवाना चाहिए था. दूसरे यूजर ने लिखा, हालत बद से बद्तर होती जा रही है. इस शख्स ने अपनी अंतरदृष्टि यानी इनसाइट खो दी है.

बता दें कि गोविंदा का यह गाना उनके यूट्यूब चैनल Govinda Royalles पर शेयर किया गया है. इस गाने में गोविंदा के साथ निशा शर्मा नजर आ रही हैं. दोनों एक कलरफुल गार्डन में डांस करते नजर आ रहे हैं. इस गाने को खुद गोविंदा ने गाया है और इसके लिरिक्स रोहित राज सिन्हा और गोविंदा ने मिलकर लिखे हैं.

यह भी पढ़ें: Sushmita Sen ने गोद लिया बेटा, VIRAL हुईं तस्वीरें

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement