Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

B'day Spcl: जब सिर से खून निकलने के बाद भी गाना गाते रहे Manoj Tiwari, हादसे ने रातोंरात बदली किस्मत

Manoj Tiwari आज अपना 51वां जन्मदिन सेलीब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर उन्हें बर्थडे विशेज मिल रही हैं.

Latest News
B'day Spcl: जब सिर से खून निकलने के बाद भी गाना गाते रहे Manoj Tiwari, हादसे ने रातोंरात बदली किस्मत

Manoj Tiwari

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: भोजपुरी सिनेमा में महानायक के तौर पर अपनी पहचान बनाने के बाद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari Birthday) आज अपना 51वां जन्मदिन सेलीब्रेट कर रहे हैं. मनोज तिवारी ने अपने करियर की शुरुआत भोजपुरी सिंगर के तौर पर की थी और इसके बाद वो एक्टर बने. उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. वहीं, अब वो राजनीति में एक्टिव हो गए हैं. उनके बर्थडे के मौके पर जानें उनके करियर के शुरुआती दौर से एक किस्से के बारे में जिसमें उनके सिर से खून निकलने लगा था लेकिन उन्होंने गाना बंद नहीं किया. मनोज तिवारी इसी वाकये के बाद रातोंरात स्टार बन गए थे.

जब सिर से निकला खून

मनोज तिवारी ने अपने करियर की शुरुआत शीतला घाट और अर्दली बाजार स्थित महावीर मंदिर से ही की थी. एक वक्त पर उन्हें महावीर मंदिर के एक कार्यक्रम में भक्ति गीत गाने के लिए बुलाया गया था. उस दौरान उनके सिर पर पहले से ही एक चोट थी और गाना गाते समय उनकी इस चोट के कारण सिर से खून निकलने लगा था लेकिन इसके बावजूद भी वो बीच में रुके नहीं. इस वाकये के बारे में मनोज तिवारी के करीबी दोस्त ने बताया था कि मनोज तिवारी उस समय गाना गाने की धुन में इतने मगन थे कि उनका ध्यान सिर से निकल रहे खून पर गया ही नहीं. बताया जाता है कि परफॉर्मेंस के दौरान उनकी लगन को देखते हुए इस हादसे के बाद ही उन्हें फिल्मों में गाना गाने के ऑफर्स मिलने लगे थे और उनकी किस्मत रातोंरात बदल गई.

ये भी पढ़ें- B'day Spcl: सुपरहिट हीरो बनने के बाद भी चॉल में रहते थे Jackie Shroff, बताया टॉयलेट से जुड़ा किस्सा

ये भी पढ़ें- मुंबई आते ही Kapil Sharma को क्यों सता रहा था Underworld का डर?

राजनीतिक करियर

मनोज, शीतला घाट की खुद पर बड़ी कृपा मानते हैं. ऐसे में वो यहां होने वाले महोत्सव में जरूर शामिल होने वाराणसी आते हैं. सिंगर के तौर पर एक से बढ़कर हिट गाने देने के बाद वो एक्टर बने और उन्होंने अपने करियर में 'ससुरा बड़ा पईसावाला' जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्म दी थीं. अब मनोज राजनीति में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. वो बीजेपी (BJP) पार्टी के नेता हैं और दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं. 
 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement