Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

इस हीरो के साथ बॉलीवुड में एंट्री मारना चाहती हैं Miss Universe Harnaaz Sandhu

हरनाज़ पंजाबी फिल्मों में काम कर चुकी हैं और इससे पहले उन्हें थिएटर में भी पांच साल का एक्सपीरियंस है.

इस हीरो के साथ बॉलीवुड में एंट्री मारना चाहती हैं Miss Universe Harnaaz Sandhu

शाहरुख खान के साथ डेब्यू करना चाहती हैं हरनाज़ संधू

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: साल 1994 में Sushmita Sen Miss Universe बनीं. साल 2000 में Lara Dutta ने ये खिताब अपने नाम किया और अब यानी कि 2021 में Harnaaz Sandhu ये ताज पहनकर भारत आईं. हरनाज़ से पहले खिताब जीतने वाली सुंदरियां आज बॉलीवुड इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा हैं. ऐसे में अगर हरनाज़ के बॉलीवुड डेब्यू के बारे में चर्चा हो तो कोई हैरानी नहीं होगी.

वैसे भी हरनाज़ पंजाबी फिल्मों में काम कर चुकी हैं और इससे पहले उन्हें थिएटर में भी पांच साल का एक्सपीरियंस है. हाल में जब उनसे बॉलीवुड डेब्यू के बारे सवाल किया गया तो उन्होंने डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के साथ काम करने की इच्छा जताई. वहीं किस स्टार के साथ डेब्यू का सपना है पूछे जाने पर हरनाज़ ने शाहरुख खान का नाम लिया.

उन्होंने कहा, मैंने पहले भी कहा है कि मैं शाहरुख खान की बहुत इज्जत करती हूं. वह मुझे बहुत प्रेरित करते हैं. अपनी कड़ी मेहनत से वो आज जिस मुकाम पर हैं वह हर किसी के लिए एक सपना है. वह एक बेहतरीन आर्टिस्ट और शानदार इंसान हैं.

ये भी पढ़ें: 2021 में Salman Khan ने दी सबसे बुरी फिल्म, Ajay Devgan को भी मिली खराब रेटिंग

मिस यूनिवर्स 2021 प्रतियोगिता में भारत का नाम रौशन करने वालीं हरनाज चंड़ीगढ़ से हैं. उन्होंने साल 2017 में मिस चंड़ीगढ़ का खिताब जीता था. इसके बाद उन्होंने मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार इंडिया का खिताब अपने नाम किया.

यही नहीं हरनाज ने मिस इंडिया 2019 में भी हिस्सा लिया था और वह टॉप 12 तक पहुंची थीं. मॉडलिंग करने के साथ ही हरनाज एक्टिंग का हुनर भी दिखा चुकी हैं. वह दो पंजाबी फिल्म 'यारा दियां पू बारां' और 'बाई जी कुट्टांगे' में काम कर चुकी हैं.

एक इंटरव्यू में हरनाज ने बताया था कि लीवा मिस डीवा यूनिवर्स 2021 जीतने के बाद मिस यूनिवर्स 2021 में भारत का प्रतिनिधित्व करने की तैयारी करने के लिए उनके पास सिर्फ एक महीने का समय था. इसके बावजूद हरनाज ने कड़ी मेहनत की और अब वह भारत का नाज बढ़ा चुकी हैं. हर तरफ उनकी चर्चा है और भारत के सिर जीत का खिताब सज चुका है. 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement