Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Will Smith के 'थप्पड़ कांड' पर Memes की बरसात, जानिए ट्विटर पर क्या कह रहे लोग

Will Smith और Chris Rock से जुड़े Memes सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं.

Latest News
Will Smith के 'थप्पड़ कांड' पर Memes की बरसात, जानिए ट्विटर पर क्या कह रहे लोग

Will Smith, Chris Rock

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: 94वें अकादमी अवॉर्ड्स के दौरान में बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अवार्ड (Oscar Award) अपने नाम करने वाले एक्टर विल स्मिथ को लेकर चर्चाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. उनके टैलेंट और फिल्म 'किंग रिचर्ड' में परफॉर्मेंस तो तारीफें मिल रही रही हैं लेकिन ये चर्चाएं ऑस्कर के स्टेज पर हुए एक विवाद को लेकर भी हो रही हैं. उन्होंने इस ग्रैंड इवेंट के दौरान शो होस्ट कर रहे एक्टर-कॉमेडियन क्रिस रॉक (Chris Rock) को सबके सामने जोरदार थप्पड़ जड़ दिया था. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो खूब वायरल हुआ और अब ट्विटर (Twitter) पर इसके कई मजेदार मीम्स (Memes) भी बन गए हैं.

थप्पड़ की गूंज

दरअसल, ऑस्कर अवार्ड के दौरान क्रिस रॉक बेस्ट डॉक्यूमेंट्री का अवार्ड प्रेजेंट करने स्टेज पर आए थे. आते ही उन्होंने विल स्मिथ की पत्नी की बाल झड़ने और गंजेपन की गंभीर बीमारी पर घटिया जोक मारा दिया. ये जोक सुनकर विल स्मिथ बुरी तरह गुस्से में आ गए और स्टेज पर चढ़कर क्रिस को एक थप्पड़ जड़ दिया. विल का ये थप्पड़ लोग अलग-अलग मीम्स के जरिए कभी बेफिजूल की सलाह देने वाले रिश्तेदारों को मार रहे हैं तो कभी बिगड़े हुए बच्चों को. यहां देखें विल के 'थप्पड़ कांड' पर बने मीम-

 

 

 

 

 

ये भी पढ़ें- Alopecia कंडीशन से जूझ रही हैं Will Smith की पत्नी जेडा, जानें- क्या है बाल झड़ने वाली यह गंभीर बीमारी?

ये भी पढ़ें- Will Smith की तरह सैफ ने भी मां शर्मिला टैगोर के अपमान पर जर्नलिस्ट के घर घुसकर मारा

लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन

विल का थप्पड़ वाला वीडियो वायरल होने के बाद ट्विटर पर मीम सेना भी एक्टिव हो गई है और अलग-अलग तरह के रियक्शन के साथ मीम्स की बाढ़ आ गई. एक यूजर ने लिखा- 'जब कोई सलाह दे कि पढ़ाई करके IAS-YAS बनो'. इसके बाद दूसरे यूजर को तो तापसी पन्नू की फिल्म 'थप्पड़' की ही याद आ गई.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें 

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement