Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Deepesh Bhan के नाम पर हो रहा बड़ा फर्जीवाड़ा, Video जारी कर भाबीजी के एक्टर्स ने किया खुलासा

Bhabhiji Ghar Par Hai में 'मलखान सिंह उर्फ Deepesh Bhan की अचानक मौत की खबर ने हर किसी को सन्न कर दिया था. दीपेश की मौत के बाद उनके परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है. इसी बीच एक्टर के नाम से जुड़ा एक फर्जीवाड़ा भी सामने आया है. 

Deepesh Bhan के नाम पर हो रहा बड़ा फर्जीवाड़ा, Video जारी कर भाबीजी के एक्टर्स ने किया खुलासा

Deepesh Bhan दीपेश भान 

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: बीते महीने टीवी के फेमस शो भाभी जी घर पर हैं के मलखान (Malkhan) उर्फ एक्टर दीपेश भान (Deepesh Bhan) के निधन की खबर ने लोगों को झकझोर कर रख दिया था. हर कोई उनके अचानक यूं चले जाने से हैरान रह गया था. दीपेश के निधन की खबर से उनके परिवार, दोस्त और फैंस को तो धक्का लगा था. दीपेश अपने पीछे मां, पत्नी और बेटे को छोड़ गए हैं. इसी बीच एक शॉकिंग खबर सामने आ रही हैं. दीपेश के निधन के बाद उनके नाम पर फर्जीवाड़े हो रहे हैं  जिसकी जानकारी खुद उनके कोस्टार्स ने दी है.

दीपेश भान 26 जुलाई को क्रिकेट खेलने गए थे, जहां वो खेलते-खेलते अचानक गिरे और फिर कभी नहीं उठे. जैसे ही उन्हें अस्पताल ले जाया गया डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था.  दीपेश भान के निधन से पूरी इंडस्ट्री शोक में डूबी है. खासकर उनकी मां, पत्नी और 18 महीने के बेटे सहित ‘भाबीजी घर पर हैं’ की पूरी टीम को गहरा सदमा लगा है. वहीं कहा जा रहा है कि दिवंगत एक्टर की पत्नी को अब होम लोन चुकाना पड़ेगा. हालांकि उनकी मदद के लिए कई को-स्टार्स आगे आ रहे हैं पर इसी बीच एक्टर को लेकर हो रहे फर्जीवाड़े की खबर सामने आई है.

भाबी जी घर पर हैं स्टार आसिफ शेख (Asif Sheikh) रोहिताश गौड़ (Rohitash Gaud) ने दीपेश भान के नाम पर हो रहे फर्जीवाड़े की जानकारी दी है. आसिफ शेख ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो दीपेश भान के नाम पर पैसा जुटाने को लेकर हो रहे फर्जीवाड़े की जानकारी दे रहे हैं. साथ ही शो के एक्टर रोहिताश गौड़ भी वीडियो में नजर आए. दोनों एक्टर्स ने लोगों से अपील की है कि वो दीपेश के नाम पर चल रहे फर्जी अकाउंट में मदद न भेजें. 

ये भी पढ़ें: Bhabi Ji Ghar Par Hai: Deepesh Bhan का आखिरी वीडियो शेयर कर भावुक हुए Tiwari Ji, देखकर फैंस भी रो पड़े

आसिफ शेख ने वीडियो में बताया कि दीपेश के परिवार पर 50 लाख का कर्ज है. उन्होंने कहा कि एक्टर के परिवार की मदद करने के लिए उन्होंने फंड जुटाने मुहीम शुरू की है. इतने में रोहिताश गौड़ ने बताया कि कुछ लोगों ने दीपेश के नाम पर फर्जी अकाउंट बना लिए हैं. मदद का सारा पैसा उन्हीं पर जा रहा है. एक्टर ने लोगों से इस फर्जीवाड़े से बचने की अपील की है. 

ये भी पढ़ें- Bhabi Ji Ghar Par Hai: हिट थी मलखान और टीका की जोड़ी, रील लाइफ नहीं दोनों रियल लाइफ में भी रहे हैं दोस्त

इसके साथ ही आसिफ ने इस वीडियो के कैप्शन में दीपेश के भान के नाम पर जारी ketto वेबसाइट का लिंक भी जारी किया है. इस लिंक के जरिए फैंस से दीपेश के परिवार के लिए मदद भेजने की अपील की है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement