Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Urfi javed का Chetan Bhagat पर पलटवार, 'यूथ को बिगाड़ने' वाली बात पर लगा दी लेखक की क्लास

Urfi Javed अपने अतरंगी स्टाइल से लेकर बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं. उन्होंने लेखक Chetan Bhagat पर पलटवार किया है. जानें पूरा मामला.

Latest News
Urfi javed का Chetan Bhagat पर पलटवार, 'यूथ को बिगाड़ने' वाली बात पर लगा दी लेखक की क्लास

Urfi Javed & Chetan Bhagat : उर्फी जावेद चेतन भगत 

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने अनोखे और बोल्ड फैशन स्टेटमेंट के लिए जानी जाती हैं. वो अपने अजीब ड्रेसिंग सेंस से नेटिजन्स को हैरान करने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं. हालांकि उर्फी हमेशा गलत कारणों के चलते भी सुर्खियों में बनी रहती हैं. बड़े पैमाने पर ट्रोल होने के बावजूद, उर्फी सोशल मीडिया पर सनसनी फैलाने में कभी पीछे नहीं हटती हैं. वो अक्सर उन्हें खरी खोटी सुनाने वालों पर भी पलटवार करती हैं. हाल ही में भारतीय लेखक चेतन भगत (Chetan Bhagat) ने उर्फी के बारे में कुछ बातें बोली थीं जिसका उर्फी ने करारा जवाब दिया है.

दरअसल बीते दिनों भारतीय लेखक चेतन भगत का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वो कहते हैं, 'आज के समय में लोग अपने बिस्तर में घुसकर उर्फी जावेद की तस्वीरें देखते हैं. सबको उर्फी की सारी ड्रेसेस के बारे में अच्छे से पता है. इसमें उर्फी की गलती नहीं है, वो तो अपने करियर पर फोकस कर रही है. लोग बिस्तर में घुस कर उर्फी की फोटोज देख रहे हैं.'

हालांकि, चेतन ने यह भी कहा कि ये उर्फी की गलती नहीं है क्योंकि वो अपना करियर बनाने की कोशिश कर रही है पर लगता है उर्फी को ये बात नागवार गुजरी है. उन्होंने लेखक को लेकर कई बातें कही हैं.

ये भी पढ़ें: Ullu App और Urfi Javed को लेकर Chetan Bhagat ने कही बड़ी बात, बोले- लोग बिस्तर में छुपकर देखते हैं...

urfi javed

उर्फी ने लेखक को दिया करारा जवाब 

उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कैप्शन के साथ कई तस्वीरें शेयर की और चेतन को निशाना बनाते हुए एक वीडियो भी शेयर किया. एक अखबार की कटिंग साझा करते हुए लिखा: 'प्रिय चेतन भगत, उर्फी जावेद की तस्वीरें युवाओं को उतना विचलित नहीं करती हैं, जितना कि चाचा अनावश्यक ज्ञान देते हैं.' उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'जब अपनी आधी उमर की लड़कियों को इंस्टाग्राम या व्हाट्सएप में मेसेज कर रहे थे तो लड़कियों के कपड़े भी आपको विचलित कर देते हैं.'

एक और स्टोरी में उर्फी ने लिखा, 'भारत का #MeToo पल, चेतन भगत ने व्हाट्सएप संदेशों के स्क्रीनशॉट वायरल होने के बाद माफी मांगी. उनके जैसे पुरुष हमेशा अपनी कमियों को स्वीकार करने के बजाय महिला को दोष देते हैं. सिर्फ इसलिए कि आप एक pervert हैं इसका मतलब यह नहीं है कि यह लड़कियों की गलती है या उसने क्या पहना है! बेवजह मुझे बातचीत में घसीटना, या टिप्पणी करना कि मेरे कपड़े कैसे युवा लड़कों का ध्यान भंग कर रहे हैं, ये कहने के लिए बहुत अच्छी बात है. आपका युवा लड़कियों को मेसेज करना उनके लिए विचलित करने वाली बात नहीं है क्या.'

ये भी पढ़ें: Splitsvilla 14: 'बौनी' कहे जाने पर भड़कीं Urfi Javed, सबके सामने दे डाली गंदी गाली-Video

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement