Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Blockage In Heart : हार्ट में ब्लॉकेज का संकेत है थकान के साथ ये 5 लक्षण, जरा सी देरी ले सकती है जान

अगर आपको अचानक से बहुत थकान महसूस हो रही और उसके साथ कुछ और लक्षण दिख रहे तो बिना देरी किए आप डॉक्टर के पास पहुंच जाएं.

Latest News
Blockage In Heart : हार्ट में ब्लॉकेज का संकेत है थकान के साथ ये 5 लक्षण, जरा सी देरी ले सकती है जान

Blockage In Heart : हार्ट में ब्लॉकेज का संकेत है थकान के साथ ये 5 लक्षण, जरा सी देरी ले सकती है जान
 

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदीः हार्ट में ब्लॉकेज होने पर सबसे पहला लक्षण जो सामने आता है वह थकान होती है. बिना मेहनत के ही अगर आपको बहुत ज्यादा थकान हो रही है और उसके साथ कुछ अन्य लक्षण नजर आ रहे हैं तो समझ लें ये खतरे की घंटी हैं. ये संकेत हार्ट अटैक के हो सकते हैं. 

जब भी दिल तक आसानी से ब्लड नहीं पहुंचेगा शरीर में ऑक्सीजन की कमी होगी. और ये दोनों ही चीजें सबसे पहले आपको डाउन करने का काम करती हैं. यानी आपको बेहद थकान महसूस होगी और साथ में कुछ दिक्कते दिखने लगेंगी. हार्ट की नसों का ब्लॉक एट्रियोवेंट्रिकुलर ब्लॉक या कंडक्शन डिसऑर्डर भी कहा जाता है.थकान के साथ साथ आपको 5 तरह की समस्याएं हो रही हैं तो ये दिल के दौरे का संकेत है. 

ठंड में पानी की कमी से खून होता है गाढ़ा, स्लो ब्लड सर्कुलेशन और नसों के सिकुड़ने से आता है हार्ट अटैक-स्ट्रोक

ये हैं हार्ट ब्लॉकेज के लक्षण

सीने में दर्द
सीने में दर्द होना हार्ट अटैक की नस ब्लॉक होने का सबसे शुरुआती लक्षण होता है. हार्ट ब्लॉकेज होने पर सांस लेने में तकलीफ के साथ जब सीने में दर्द महसूस हो तो इसे बिलकुल भी नजर अंदाज न करें.

चक्कर आना
अगर आपको चक्कर या बेहोशी का संकेत मिल रहा है तो बिना देरी किए डॉक्टर के पास जाएं.  चक्कर आना हर्ट की परेशानी से जुड़ा हो सकता है. अगर चक्कर आने के बाद बेहोशी स्पष्ट संकेत है हार्ट की नसों की ब्लॉकेज का.

बिना काम किए थकान होना
बिना काम या मेहनत के ही आप बहुस थका महसूस कर हरे हैं तो ये हार्ट की नस ब्लॉक होने का एक लक्षण हो सकता है. क्योंकि जब हार्ट ब्लॉकेज होती है तो आप को गंभीर थकान सबसे पहले सामने आती है. आराम करने के बाद भी आपको थकान लगती रहे तो इसे खतरे का संकेत समझें.

 Blood Sugar Risk: डायबिटीज में भूखे रहने से आता है कार्डिएक अरेस्ट, शुगर हो 300 पार तो तुरंत पहुंचे हॉस्पिटल

जी मिचलाना
जी मिचलाना या उल्टी आना औश्र साथ में सांस का उखड़ना भी हार्ट की नस ब्लॉक होने के लक्षण होता है. ठंड में ये आम समस्या है लेकिन अगर कुछ और संकेत दिख रहे तो इसे नजरअंदाज बिलकुल न करें. 

सांस लेने में तकलीफ
हार्ट की नस ब्लॉक होने पर आपको सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षणों का सामना करना पड़ सकता है. हृदय में थोड़ी सी भी गड़बड़ी होने पर आपको ऐसे लक्षणों का अनुभव करना पड़ सकता है.

अनियमित दिल की धड़कन
अनियमित दिल की धड़कन हार्ट ब्लॉकेज का संकेत देती है. हार्ट बीट अचानक से बहुत तेज या बहुत स्लो होना दोनों ही खतरे का संकेत है. 

सर्दी में बॉडी को गर्म रखने के लिए ब्रांडी पीना है खतरनाक, नसाें के सिकुड़ने से आ सकता है हार्ट अटैक 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement