Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Health Benefits Of Jasmine: डायबिटीज से लेकर आर्थराइटिस तक सही कर देगा यह महकदार फूल, इन 6 बीमारियों की होगी छुट्टी

फूलों की महक किसी भी व्यक्ति का मनमोह लेती है. यह फूल महक और घर की शोभा बढ़ाने के साथ औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं. इन्हीं से एक पारिजात का फूल भी है. इसे हरसिंगार और रात की रानी भी का जाता है.

Latest News
Health Benefits Of Jasmine: डायबिटीज से लेकर आर्थराइटिस तक सही कर देगा यह महकदार फूल, इन 6 बीम��ारियों की होगी छुट्टी
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: फूल हमारे घर और गार्डन की शोभा बढ़ाने के साथ ही सिर्फ मनमोहने वाले महक ही नहीं देते. यह आयुर्वेदिक औषधीयों का काम भी करते हैं. ऐसा ही एक पारिजात का फूल है. इसे हरसिंगार, रात की रानी भी कहा जाता है. सफेद रंग के इस फूल देखने में जितना सुंदर लगता है. इसकी महक भी उतनी ही मनमोहक है. उससे भी बड़ी बात यह है कि इस फूल और पौधे की पत्तियां डायबिटीज से लेकर आर्थराइटिस जैसी बीमारियों में दवा काम करती है. इसके फूल, पत्ते और छाल से कई बीमरियों की दवा बनाई जाती है. 

इसे आप आसानी से घर की छत से लेकर बालकनी में रखें किसी गमले में आसनी से लगा सकते हैं. इनकी महक घर को महका देती है. दिमाग को शांति पहुंचाने के साथ ही स्ट्रेस फ्री करती है. आइए जानते हैं इस फूल के फायदे और इस्तेमाल करने के तरीके...

शुक्र के तुला में प्रवेश से बन रहा मालव्य महापुरुष राजयोग, इन 3 राशियों की चमक जाएगी किस्मत, बुद्धि व्यापार में होगी बढ़ोतरी

डायबिटीज में है कारगर

पारिजात के फूलों और पत्तियां महकदार होने के साथ ही एंटीडायबिटीक गुणों से भरपूर होती है. रिसर्च की मानें तो यह ब्लड शुगर को आसानी से कंट्रोल कर देते हैं. यह डायबिटीज के लक्षणों को कम करने के साथ ही सुन्नपन, पेशाब का बार बार आने की समस्याओं को खत्म कर देते हैं. आप भी डायबिटीज से परेशान हैं तो पारिजात के पत्तों को पीसकर इसका रस पी सकते हैं. 

आर्थराइटिस

आज के समय में आर्थराइटिस बड़ी बीमारियों में से एक है. सर्दियों में यह बीमारी व्यक्ति का चलना फिरना तो दूर उठना बैठना मुश्किल कर देती है. व्यक्ति के हाथ पैरों में दर्द की समस्या होने लगती है. अगर आप भी इससे परेशान हैं तो पारिजात के पत्ते, फूल और छाल को करीब 200 एमएल पानी में उबाल लें, जब यह पानी एक चौथाई रह जाए तो इसे गुनगुना करके पी लें. इससे आराम मिल जाएगा. 

पुरुषों की ये 5 आदतें कर देती हैं गंजा

ड्राई कफ

सूखी खांसी और कफ की समस्या से परेशान हैं तो इस पौधे का रस कफ सिरप का काम करता है. इसके पत्तों को पीसकर रस निकाल लें. इसके बाद शहद के साथ मिलाकर इसका सेवन शुरू कर दें. इससे ड्राई कफ की समस्या खत्म हो जाएगी. 

पेट के कीड़े भी आ जात हैं बाहर

पारिजात के पत्तों पीसकर रस पीने से बच्चों से लेकर बड़ों के पेट में जमा कीड़े बाहर आ जाते हैं. इसके लिए पारिजता के पत्तों को पीसकर उनका रस निकाल लें. अब इसमें थोड़ा सा पानी मिला लें. इसके बाद जूस का सेवन करें. इससे सेहत में भी सुधार होता है.

बुखार को कर देता है कम

पारिजात के फूल और पत्ते इम्युनोस्टिमुलेटरी गुणों से भरपूर होते है. यह इम्यूनिटी को बूस्ट करने के साथ ही बुखार को कम कर देते हैं. यह बैक्टीरिया को मारते हैं. बुखार में पारिजात के फूलों का रस पीने पर सेहत को बड़ा लाभ प्राप्त होता है. 

श्रीकृष्ण ने युधिष्ठिर को बताएं थे 5 वास्तु टिप्स, फॉलो कर हो जाएंगे मालामाल

साइटिका

साइटिका के दर्द को कम करना चाहते हैं तो इसके 3 से 4 पत्तों को पीसकर पानी के साथ उबाल लें. अब इसे छानकर दिन में कम से कम दो बार खाली पेट पी लें. नियमित ऐसा करने पर साइटिका का दर्द गायब हो जाएगा. 

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement