Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

सुष्मिता सेन को थी एडिसन बीमारी जिसमें ज्यादा नमक खाने की होती थी इच्छा, क्या हैं इसके लक्षण और इलाज

Actress Sushmita Sen को एडिसन नाम की बीमारी थी, कैसे उन्होंने इसे पहचाना, लक्षण और इलाज क्या है.

Latest News
सुष्मिता सेन को थी एडिसन बीमारी जिसमें ज्यादा नमक खाने की होती थी इच्छा, क्या हैं इसके लक्षण और इलाज
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: Sushmita Sen Addison Disease, Symptoms, Treatment-  यह हॉर्मोन से जुड़ी एक ऑटोइम्युन डिसऑर्डर है, जिस प्रकार हमारी किडनी हमें स्वस्थ रखने के लिए कई जरूरी काम करती है, ठीक उसी प्रकार किडनी के ऊपर स्थित ग्रंथि भी हमें स्वस्थ रखने में मदद करती है. किडनी के ऊपर ग्रंथियों को एड्रेनल ग्रंथि कहते हैं, जो शरीर के कई हॉर्मोन को नियंत्रित करती है, जब ये स्लो काम करने लगती है या खराब हो जाती है तब एडिसन जैसी बीमारी शुरू होती है. मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने कई सालों तक इस बीमारी को झेला था, उन्होंने साल 2020 में इसका खुलासा किया और बताया कि इसके लक्षण क्या हैं और कैसे इसका इलाज किया जाए  

क्या है एडिसन बीमारी 

जब एड्रेनल ग्रंथि खराब हो जाती है तो वह अपना काम ठीक से नहीं कर पाती और इसकी वजह से एल्डोस्टेरोन और कोर्टिसोल जैसे हॉर्मोन की मात्रा तेजी से कम हो जाती है, जिसे एडिसन रोग कहते हैं. यह बीमारी आसानी से नहीं होती है, यह एक रेयर डिजीज है. लाखों में से किसी एक को यह बीमारी होती है. जानते हैं इस बीमारी के कारक, लक्षण और इलाज क्या है

यह भी पढ़ें- सामंथा प्रभु को क्या है यह बीमारी, मायोसिटिस के लक्षण और इलाज क्या है

कारण (What are the Causes of Addison Disease)


इस बीमारी के कोई स्पेसिफिक कारण नहीं है, लेकिन कैंसर से जूझने पर, कई बार किडनी संबंधित कोई समस्या होने पर, या एड्रेनल के आसपास कैंसर के खतरे से इस बीमारी का खतरा बढ़ जाता है. 

खून पतला करने वाली दवाओं का अधिक सेवन करने से

लंबे समय से किसी संक्रमण से जूझ रहे हो, जैसे टीबी

आपके एड्रेनल ग्रंथि के किसी भी हिस्से को हटाने के लिए सर्जरी हुई थी

एक ऑटोइम्यून बीमारी है, जैसे टाइप 1 मधुमेह या ग्रेव्स रोग

एड्रेनल ग्रंथि में या उसके आसपास कोई चोट लगी हो

यह भी पढ़ें- क्या है लो कार्ब्स डाइट, डायबिटीज मरीजों को क्या खाना चाहिए

एडिसन रोग के लक्षण क्या हैं (What are the Symptoms of Addison Disease)

एडिसन रोग के लक्षण धीरे धीरे दिखाई देने लगते हैं, यह बीमारी धीमी गति से शरीर पर अटैक करती है. इसके लक्षण कुछ इस प्रकार हैं, तनाव

अत्यधिक थकान
वजन कम होना और भूख कम लगना
आपकी त्वचा का काला पड़ना (हाइपरपिग्मेंटेशन)
निम्न रक्तचाप
बेहोशी होना 
नमक खाने की लालसा
निम्न रक्त शर्करा (हाइपोग्लाइसीमिया)
मतली, दस्त या उल्टी होना 
जठरांत्र संबंधी समस्याएं होना
पेट में दर्द
मांसपेशियों या जोड़ों में दर्द
चिड़चिड़ापन
अवसाद या अन्य व्यवहार संबंधी लक्षण
शरीर के बालों का झड़ना 
महिलाओं में यौन रोग

कैसे करें बचाव (What are the Way of Treatment

अगर आप हमेशा थकान और कमजोरी महसूस करते हैं  तो पहले डॉक्टर को दिखाएं, अपनी किडनी चेक करवाएं, तनाव कम लें, हेल्दी डाइट लें, बीपी की दवाएं समय पर लं, अगर आपको उल्टी, पेट दर्द या मतली हो रही है तो भी इसका इलाज करें. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement