Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Skin Care Alert: बाजार की इन ब्यूटी क्रीम से रहें सावधान, ये नेचुरल चीजें बनाएंगी आपके चेहरे को खूबसूरत

Skin Beauty Cream के नुकसान झेलने से बच जाएंगे आप अगर इस्तेमाल करेंगे ये नेचुरल चीजें. जानिए स्किन क्रीम के साइड इफेक्ट्स

Skin Care Alert: बाजार की इन ब्यूटी क्रीम से रहें सावधान, ये नेचुरल चीजें बनाएंगी आपके चेहरे को खूबसूरत
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: आजकल हर कोई खूबसूरत होने के लिए और गोरा बनने के लिए कई तरह की क्रीम और ब्यूटी प्रोडक्ट्स (Beauty Cream) का इस्तेमाल करते हैं. बाजार में भी कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स आ गए हैं,जिसका चुनाव करना बहुत मुश्किल हो गया है. हर किसी की स्किन अलग होती है, ऐसे में हर चीज सभी को सूट नहीं करती और नुकसानदायक साबित हो जाती है.

आईए आज जानते हैं कि क्रीम हमारे चेहरे के लिए कितनी नुकसानदायक है और हम कैसे नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करके खूबसूरत बन सकते हैं. अपने चेहरे का ग्लो बरकरार रख सकते हैं. 

यह भी पढ़ें- हरसिंगार फूल, पत्ते, छाल तीनों हैं काम के, कैसे करें इस्तेमाल जो दूर हों सारी बीमारियां

skin care


स्किन के लिए नुकसानदायक (Side Effects of Skin Cream) 

स्टेरॉयड -हाइट्रोक्विनॉन त्वचा को पहुंचाते हैं नुकसान (Steroid are harmful for skin)

हर किसी की स्किन अलग-अलग होती है, किसी की ड्राई, किसी की तैलीय. ऐसे में बहुत सोच समझकर ही किसी ब्यूटी क्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए. फेयरनेस, ब्यूटी व वाइटनिंग क्रीम में अक्सर स्टेरॉयड, ब्लीचिंग एजेंट्स, हाइड्रोक्विनॉन और मर्करी जैसे केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है, इससे त्वचा का रंग साफ होता है लेकिन स्टेरॉयड चमड़ी को पतला करता है और चेहरे पर बाल भी निकल आते हैं. इसके साथ ही हाड्रोक्विनॉन त्वचा में जमकर दाग-धब्बे को बढ़ाते हैं.

त्वचा पर धब्बे व निशान छोड़ती हैं क्रीम 

फेयरनेस और वाइटनिंग क्रीम (Fairness and Whitening Cream) का लंबे समय तक इस्तेमाल स्किन को पतला कर देता है, ऐसे में स्किन का कलर धीरे धीरे चेंज होता जाता है. इस कारण त्वचा पर धब्बे, निशान हो जाते हैं और त्वचा लाल हो जाती है. जिससे खुजली और फोड़े-फुंसी की दिक्कत भी हो सकती है. कई बार पिंपल्स भी निकल आते हैं. 

एकदम से किसी भी क्रीम या प्रोडक्ट को बंद नहीं करना चाहिए, इससे चेहरे पर नुकसान हो सकता है. धीरे धीरे किसी भी चीज को बंद करें. आप चाहें तो पहले नेचुरल चीजों का इस्तेमाल शुरू करें या फिर डॉक्टर की सलाह लेकर मेडिकेटेड क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं.

हेल्थ के खजानों से भरपूर है सहजन, जानिए इसका इतिहास

नेचुरल चीजों का करें यूज  (Natural products are good for skin)

चेहरे पर खीरा, बादाम घिसकर या एलो वेरा लगा सकते हैं. इससे चेहरा साफ रहता है. कई लोग पपीता और संतरा भी लगाते हैं. ये एंटी ऑक्सीडेंट का काम करते हैं. खास बात ये है कि पहले अपने शरीर की गंदगी यानी अगर पेट साफ रहेगा तो चेहरा भी साफ होगा. इसलिए टॉक्सिक निकालना जरूरी है. इसके लिए आपको अपनी डाइट में कुछ हरी सब्जियां भी शामिल करनी होगी. आप फेस पर मुल्तानी मिट्टी और फ्रूट का फेस पैक भी लगा सकते हैं.
 

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement