Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Diabetes Warning: ब्लड में इंसुलिन खत्म होने का पहचानें संकेत, डायबिटीज में हाई शुगर का है ये खतरनाक स्टेज

Blood Sugar Suddenly Sign: डायबिटीज में जब ब्लड शुगर हद से ज्यादा बढ़ता है तो ये जानेलवा हो सकता है और इसके संकेत 3 तरह से मिलते हैं.

Latest News
Diabetes Warning: ब्लड में इंसुलिन खत्म होने का पहचानें संकेत, डायबिटीज में हाई शुगर का है ये खतरनाक स्टेज

ब्लड शुगर हाई होने का ये संकेत है खतरे की घंटी, रोगी ध्यान रखें
 

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदीः डायबिटीज में ब्लड शुगर का कभी हाई या लो (High Blood Sugar in Diabetes) होना दोनों ही सही नहीं होता है लेकिन कई बार जब ब्लड शुगर बेहद हाई रहता है तो केटोएसिडोसिस (Ketoacidosis) की स्थिति बन जाती है. केटोएसिडोसिस डायबिटीज में होने वाली वो गंभीर समस्या है जिसमें शरीर से इंसुलिन खत्म हो जाता (Insulin Run Out From Blood) है. ऐस में ग्लूकोज का स्तर इतना हाई हो जाता है कि जान तक चली जाती है. 

असल में ऐसा तब होता है जब कीटोन्स नामक हानिकारक पदार्थ शरीर में जमा होने लगता है और जल्दी ही इसका पता न चले तो ये जानलेवा बन सकता है. केटोएसिडोसिस यानी डीकेए एक आपात स्थिति है और मरीज को कुछ लक्षण नजर आते ही तुंरत हॉस्पिटल में एडमिट करना चाहिए.

यह भी पढ़ेंः Sugar Cure: इस पेड़ की छाल कम करेगी ब्लड शुगर, डायबिटीज का है असरदार इलाज

अमेरिकन डायबिटीज एसोसिएशन एडीए के अनुसार ये वो स्थिति होती है जिसमें टाइप 2 डायबिटीज का मरीज टाइप 1 की अवस्था में पहुंच जाता है. इसमें रक्त ग्लूकोज खतरनाक रूप से हाई हो जाता है क्योंकि इसे संतुलित करने के लिए शरीर में इंसुलिन ही नहीं होता है. यही नहीं शरीर इंसुलिन की अनुपस्थिति के कारण कोशिकाओं में पोषक तत्व नहीं प्राप्त कर पाता है. असल में जब शरीर ऊर्जा के लिए मांसपेशियों और वसा को तोड़ता है तब ब्लड और यूरिन में कीटोन्स जमा होने लगता है.
 

अगर आ रहा ये 3 लक्षण नजर तो सावधान हो जाएं

  • सांसों से किसी मीठे फल की गंध
  • सांस लेने में दिक्कत या सीने में भारीपन महसूस होना
  • अचानक से उलटी आना या महसूस होना

ये तीन संकेत चेतावनी भरा होता है और इसे नजरअंदाज करने से बेहोशी, मतिभ्रम या जान तक जा सकती है. 

यह भी पढ़ेंः Sugar Control: ब्लड शुगर कम करने में इन जड़ी-बूटियों का नहीं कोई जोड़, डायबिटीज रोगी जानें कैसे करें सेवन

डीकेए के अन्य लक्षणों में शामिल हैं ये संकेत भी

  • सामान्य से अधिक पेशाब होना
  • बहुत प्यास लगाना
  • कमजोरी-थकान और नींद आना
  • पेट में दर्द
  • सांस में नाशपाती, किसी मिठाई या नेल पॉलिश की महक आना
  • भ्रम की स्थिति

ऐसे संकेत मिलते ही तुरंत अपने नजदीकी डॉक्टर से संपर्क करें और ब्लड और यूरिन की जांच कराके केटोन्स की जांच कराएं.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement