Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Urine Infection: इन कारणों से होता है UTI, इन लक्षणों से पहचानें इंफेक्शन और करें इलाज

Urine infection: महिलाओं को ज्यादा होती है यूटीआई की समस्या, जानिए इंफेक्शन में कैसा हो जाता है यूरिन का कलर, जानिए इसके लक्षण और कैसे करें टेस्ट

Urine Infection: इन कारणों से होता है UTI, इन लक्षणों से पहचानें इंफेक्शन और करें इलाज
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: आजकल यूरिन इंफेक्शन (Urine Infection) आम बात हो गई है लेकिन अगर यह बढ़ जाए या फिर बार बार यह बीमारी हो तो हमें बहुत सावधान होने की आवश्यकता है क्योंकि इससे बाद में जाकर किडनी की बड़ी समस्या हो सकती है. महिलआों को यूटीआई (UTI) काफी फ्रिक्वेंटली होता है क्योंकि उनकी वैजाइना काफी सेंसेटिव होती है और वे यूरिन रोककर भी रखती हैं.

हालांकि ऐसा नहीं है कि पुरुषों को यूटीआई नहीं होता है. दरअसल यूटीआई हमारी कुछ लापरवाही की वजस से ही होता है. यूरिन का साफ न आना या फिर बार बार यूरिन आना यह बहुत ही आम वजह है. आईए जानते हैं यूटीआई के कारण, लक्षण और इलाज क्या हो सकते हैं 

यह भी पढ़ें- तो ऐसे होती है किडनी स्टोन की समस्या, जानिए कैसे बनती है पथरी

कारण (Causes of UTI) 

कई बार हम टॉयलेट को बार बार रोकते हैं, काफी देर तक रोककर रखते हैं तब इंफेक्शन होता है
खाने पीने में काफी लापरवाही बरतने की वजह से यूटीआई होता है. 
टॉयलेट साफ न होना, या फिर गंदे टॉयलेट में जाना 
पानी कम पीना और गैप में पीना 
Diabetes के मरीजों को यूटीआई जल्दी होता है
किडनी की समस्या भी हो सकती है


लक्षण (Symptoms of UTI)

टॉयलेट करने के दौरान बहुत जलन होना
यूरिन में ख़राब सी स्मेल आना
बार-बार बुखार आना
यूरिन का रंग बदल जाना
पेट के निचले हिस्से और कमर में दर्द होना
वैजाइना में इचिंग और आस-पास के हिस्सों में भी इचिंग होना 

यह भी पढ़ें- हेपाटाइटिस की बीमारी एड्स से कम नहीं है, जानिए कैसे फैलती है और क्या हैं सावधानियां


कैसे करें इलाज (How to Treat UTI)

वैसे तो जब भी आपको लगे कि इंफेक्शन हो रहा है या फिर यूरिन का रंग एकदम से बदल गया है तो तुरंत आपको यूटीआई का टेस्ट करवाना चाहिए. ऐसे में डॉक्टर आपको Antibiotic देते हैं और आपको इसे पूरा करना होता है.इसके अलावा 

पानी का सेवन अच्छे मात्रा में कीजिए
आपने private parts को साफ़ रखिए
अगर कोई समस्या है तो डॉक्टर की सलाह लीजिए
संतुलित आहार का सेवन कीजिए
Urine frequently pass कीजिए, यूरिन को रोककर रखना खतरनाक हो सकता है
Intimate washes का इस्तेमाल ज्यादा करना ठीक नहीं है, इससे हमारे शरीर के अंदर के अच्छे वैक्टेरिया मर जाते हैं. 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.) 


देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement