Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

क्यों होता है 'अधसिरा'? क्या है "half headache", जानिए वजह

Half headache या अधसिरा अक्सर लोगों को परेशान करता है. क्या वजह होती है इस तरह के सिरदर्द की और कब इसमें डॉक्टर की मदद लेनी चहिए, जानिए.

क्यों होता है 'अधसिरा'? क्या है "half headache", जानिए वजह
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी : यूं तो सिरदर्द नाम से ही किसी खलनायक के आने का आभास देता है, सिर के आधे हिस्से में हो रहा दर्द और भी अधिक परेशानी भरा हुआ होता है. इसे अधसिरा या half headache भी कहा जाता है. इसके कई कारण होते हैं. इन कारणों को भली भांति जानना न केवल सिरदर्द से तत्कालीन रूप से निजात पाने के लिए ज़रूरी है बल्कि आगे के लिए सचेत रहने में भी मदद करता है. 

दुनिया के 50% वयस्कों को है सिरदर्द की समस्या 
दुनिया भर में 50% मर्दों को सिरदर्द की समस्या होती है. हालांकि दर्द के कुछ प्रकार उतने भीषण नहीं होते और आम घरेलू उपचार से दुरुस्त हो जाते हैं, कुछ सिरदर्द(headache) बेहद तीखे और गंभीर होते हैं जिनमें डॉक्टरी सहायता की आवश्यकता बेहद महसूस होती है. 

कब लेनी चाहिए डॉक्टर की मदद ?
अगर सिर में दर्द(headache) कुछ इस तरह हो कि दिखने में परेशानी होने लगे, उल्टी महसूस हो, या अन्य कोई लक्षण नज़र आने लगे तो डॉक्टर की मदद झट लेनी चाहिए. उन हालात में जब सिरदर्द अचानक शुरू हो, शरीर के एक हिस्से में कमज़ोरी महसूस होने लगे और कन्फ्यूजन की स्थिति पैदा हो तो तुरंत एमर्जेन्सी केयर लेनी चाहिए. 

दो तरह के होते हैं सिरदर्द 
आम तौर पर डॉक्टर सिरदर्द को दो प्रकारों, प्राइमरी और सेकेंडरी केस्तर पर बांटते हैं. प्राइमरी हेडेक में दर्द मुख्य लक्षण होता है वहीं सेकंडरी हेडेक अन्य स्वास्थ्य समस्याओं की वजह से शुरू होता है. ये समस्याएं ब्रेन ट्यूमर, स्ट्रोक, इन्फेक्शन आदि हो सकती हैं. इन बीमारियों की वजह से बायीं तरफ के साथ-साथ सिर के किसी भी हिस्से में दर्द शुरू हो सकता है. 

Food Habits for long Life: 100 साल की उम्र तक जीना हो तो अपने खाने में इन चीजों को करें शामिल: Research

माइग्रेन से होने वाला सिर दर्द 
माइग्रेन(Migraine) के वजह से अक्सर सिर के बाएं हिस्से में दर्द शुरू होता है. यह दर्द बाएं हिस्से से अन्य हिस्से में फ़ैल भी सकता है और टिका हुआ भी रह सकता है. दर्द आंख या सिर के निचले हिस्से से शुरू होकर पूरे सर में फ़ैल सकता है. माइग्रेन के कुछ और लक्षणों  में दृष्टि में बदलाव, उलटी, चक्कर आना, रौशनी को लेकर सेंसिटिव हो जाना, चेहरे के अंतिम छोरों में लगातार दर्द का बना रहना शामिल हैं. 

क्लस्टर हेडेक से होने वाला आधे सिर का दर्द
यह भी एक तरह का अधसिरा(Half headache) ही है. यह अक्सर सिर के एक भाग में आंखों के सामने शुरू होता है. इसका दर्द काफी तेज़ होता है और चुभने जैसा अहसास हो सकता है. 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें. 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement