Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

क्या है EV-D68 वायरस? इन मामूली लक्षणों की अनदेखी से शरीर हो सकता है Paralyzed

Enterovirus D68: अमेरिका में एंटरोवायरस D68 (EV-D68) के मामले सामने आए हैं. इस इंफेक्शन से बॉडी किसी भी समय पैरालाइज हो सकता है, जानें क्या हैं इसके लक्षण...

Latest News
क्या है EV-D68 वायरस? इन मामूली लक्षणों की अनदेखी से शरीर हो सकता है Paralyzed

Enterovirus D68 Symptoms

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

बीते कुछ सालों से दुनियाभर में कई खतरनाक बीमारियां तेजी से फैल रही हैं. अब भी कोरोना (Corona New Variant) के नए-नए वैरिएंट लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है. इस बीच अमेरिका (America) में एक और वायरस का खतरा मंडरा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका में एंटरोवायरस D68 (EV-D68) के मामले सामने आए हैं. चिंता की बात यह है कि इस इंफेक्शन से बॉडी किसी भी समय पैरालाइज हो सकता है. इसके लक्षण (Enterovirus D68 Symptoms) बहुत ही मामूली होते हैं. ऐसे में इस बीमारी और इसके लक्षणों  के बारे में जानकारी होना बहुत ही जरूरी है... 

2014 में मिला था पहला केस (First Case Of Enterovirus D68)
बता दें कि 2014 में EV-D68 का पहला मामला सामने आया था, तभी से यह समय-समय पर महामारी (Enterovirus D68 Outbreak) की तरह उभरा है. कई सालों बाद अब यह वायरस फिर से एक्टिव हो गया है. अमेरिकन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अचानक से इसके मामलों में वृद्धि हो रही है. यह इंफेक्शन छींकने, खांसने, एक ही बर्तन से पानी पीने या फिर खाने और दूषित सतहों और वस्तुओं को छूने से फैलता है. 


यह भी पढ़ें: Study में दावा, 2050 तक करोड़ों लोगों की जान ले सकती है ये खतरनाक बीमारी, दवाएं हो सकती हैं बेअसर


 

मामूली से दिखते हैं लक्षण (Enterovirus D68 Symptoms)
एक्सपर्ट्स के मुताबिक इस वायरस के इंफेक्शन से बहुत ही मामूली लक्षण दिखते हैं, ऐसी स्थिति में बुखार, खांसी, नाक बहना, और सांस लेने में कठिनाई, मांसपेशियों में कमजोरी की समस्या हो सकती है. हालांकि कई मामलों में यह नर्वस सिस्टम को प्रभावित करके गंभीर दिक्कतें भी पैदा कर सकता है, जिससे बॉडी पैरालाइज्ड भी हो सकती है. 

किन लोगों को है अधिक खतरा (Enterovirus D68 Risk)
एक्सपर्ट्स के मुताबिक इस वायरस ने पोलियों जैसी बीमारियों का खतरा भी बढ़ा दिया है, यह वायरस कमजोर लोगों (बच्चे, कमजोर इम्यूनिटी वाले या किसी बीमारी से ग्रस्त लोग) को अपना शिकार बनाता है. ऐसे में अगर बच्चों में इसके लक्षण दिखाई दें तो तुरंत डॉक्टर के पास ले जाएं. साथ ही बच्चों को पर्याप्त पानी पिलाएं, आराम करने दें और संतुलित आहार दें. 


यह भी पढ़ें: सावधान! दुनिया के 27 देशों तक फैला कोरोना का नया XEC वेरिएंट, जानें क्या हैं इसके लक्षण


 

कैसे करें बचाव (Enterovirus D68 Prevention)
- इस वायरस से बचने के लिए हाथों को नियमित रूप से धोएं 
- मौसमी फ्लू और अन्य संबंधित बीमारियों का टीकाकरण कराएं. 
- बच्चों को खांसने या छींकने पर मुंह को कवर करने को कहें. 
- भीड़-भाड़ वाले स्थानों में जाने से दूर रहे

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)  

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement