Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम एक्ट्रेस को हुआ लेरिंजाइटिस, इस बीमारी में जा सकती है आवाज तक, जानें इस रोग के कारण और बचाव

गले में गांठें या इंफेक्शन से शुरू होने वाली यह बीमारी आवाज बंद तक कर देती है.इसकी वजह सूजन और गांठों से वाॅयस बाॅक्स का डैमेज होने का खतरा बढ़ जाता है

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम एक्ट्रेस को हुआ लेरिंजाइटिस, इस बीमारी में �जा सकती है आवाज तक, जानें इस रोग के कारण और बचाव
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: (Laryngitis Symptoms Signs Treatment) ये रिश्ता क्या कहलाता है की फेम लता सबरवाल इन दिनों गले की एक गंभीर बीमारी से जूझ रही है. उन्होंने यह जानकारी सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ साझा की है. उन्होंने इसमें बताया कि गले में सूजन हो गई थी. जांच कराने पर पता चला कि वाॅयस बाॅक्स में गांठें हैं. यह शुरुआती स्टेज है. डाॅक्टर ने एक सप्ताह तक न बोलने की सलाह दी है. एक्ट्रेस को हुई ये खतरनाक हल्की नहीं है. इसमें आवाज जानें तक का खतरा रहता है इसकी शुरुआती लक्षणों में आवाज बदल जाती है. आइए जानते हैं इस बीमारी और इलाज तक सबकुछ 

वॉयस बॉक्स में इसलिए हो जाती हैं गांठें

दरअसल हमारे वाॅइस बाॅक्स के अंदर स्वर तंत्रियां होती है. इनके खुलने और बंद होने पर एक वाइब्रेशन होता है. इसी से आवाज निकलती है, लेकिन जब इन स्वर तंत्रियों में सूजन आ जाती है तो आवाज बदल जाती है. सूजन आने की वजह इनमें गांठों होना है, जिसे लेरिन्जाइटिस भी कहा जाता है. वाॅयस बाॅक्स में होने वाली ये गांठ इनमें सूजन बढ़ा देती है. 

High Blood Pressure: हाई ब्लड प्रेशर से हैं परेशान तो डाइट में शामिल करें ये 4 चीज, हमेशा कंट्रोल में रहेगा BP
 

वॉइस बॉक्स में इसलिए हो जाती है सूजन 

वाॅइस बाॅक्स में सूजन की वजह श्वसन तंत्र में इंफेक्शन, सर्दी जुकाम, ज्यादा देर तक बोलना चिल्लाने से लेकर प्रदूषण और स्मोकिंग का धुआं भी हो सकता है. यह श्वसन तंत्र को नुकसान पहुंचाती है. ऐसी स्थिति में इंफेक्शन शुरू हो जाता है. इसे समय पर पता या नहीं देखा गया तो यह आवाज तक जाने का खतरा रहता है. 

Cardamom Benefits: ओरल हेल्थ से लेकर ब्लड प्रेशर तक को सही रखती है हरी इलायची, ये 5 फायदे जान आप भी खाना कर देंगे शुरू
 

ये हैं लेरिंजाइटिस के लक्षण

वाॅइस बाॅक्स में गांठों की बीमारी लेरिंजाइटिस की वजह से होती है. इसमें इंफेक्शन बढ़ने के साथ ही सूजन होने लगती है. इस समस्या के ज्यादा होने पर आवाज जाने का डर तक रहता है. इसके लक्षणों में गले में दर्द, खाना निकलने में दर्द, गले में खराश, गर्दन में सूजन और गला का सूखना शामिल है. वहीं कई बार इस इंफेक्शन से बुखार भी आ जाता है या फिर लिम्फ नोडस में सूजन भी हो सकती है. ऐसी स्थिति चिल्लाने, ज्यादा बोलने से लेकर स्मोकिंग करने पर नियंत्रण रखना चाहिए. 

Brinjal Side Effects: इन 4 बीमारियों से हैं परेशान तो भूलकर भी न खाएं बैंगन, बिगड़ सकती है तबियत
 

लेरिंजाइटिस से ये हैं बचने के उपाय

वाॅइस बाॅक्स को बंद कर देने वाली लेरिंजाइटिस बीमारी की अंतिम स्टेज बहुत ही खतरनाक है. इस बीमारी से बचने के लिए शराब या कैफीन का सेवन कम करें, स्मोकिंग से दूर रहें. गले में कफ बनने पर ज्यादा जोर लगाकर न खासें. ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं. फाइबर युक्त चीजों का सेवन करें. इनमें अनाज, फल, सब्जियां शामिल हैं. सांस से होने वाले इंफेक्शन से खुद को दूर रखने की कोशिश करें. समय समय पर डाॅक्टर का परामर्श जरूर लें. 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें।) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement