भारत
Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सोमवार को चौथे फेज की वोटिंग है. पीएम नरेंद्र मोदी, अरविंद केजरीवाल, राहुल गांधी समेत तमाम दिग्गज प्रचार में पूरी ताकत झोंक रहे हैं.
लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के लिए जिन सीटों पर चुनाव हैं, वहां प्रचार खत्म हो चुका है. अब बची हुई 2 फेज की सीटों के लिए धुआंधार चुनाव प्रचार चल रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) रविवार को पटना और बंगाल में चुनावी जनसभाएं करने वाले हैं. गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी रोज एक से ज्यादा चुनावी सभाएं कर रहे हैं. कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के दिग्गज नेता भी अपने कैंडिडेट को जिताने के लिए जनता को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं. जमानत पर बाहर आने के बाद से अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) एक्शन मोड में हैं. पढ़ें दिन भर की सभी चुनावी अपडेट्स एक साथ यहां.
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने राज्य सरकार पर लोगों को वोट डालने से रोकने की साजिश रचने का आरोप लगाया है. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश ने रविवार को कन्नौज की जनता से अपील की कि वो वोट डालने जरूर जाएं. अखिलेश ने कहा, 'लखनऊ से वोटिंग रोकने के लिए 3 DM-SP कन्नौज भेजे गए हैं. तमाम वोटर्स से अपील है कि पुलिस प्रशासन रोके, तब भी आप वोट डालने जाना. अगर कोई रोकें तो धरने पर बैठ जाना. मैं कहता हूं कोई भी रास्ता अपनाएं, वोट डालकर जरूर आएं. चुनाव आयोग हमेशा इसके लिए प्रेरित करता है कि ज्यादा से ज्यादा वोट डालें.'
"तमाम मतदाताओं से अपील करूंगा कि अगर पुलिस प्रशासन रोके तब भी आप वोट डालने जाना, वोट डालने जरूर जाएं और अगर रोकें तो धरने पर बैठ जाएं।"
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) May 12, 2024
- माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी pic.twitter.com/RhRCtzu8f2
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जनता से उन्हें जेल जाने से रोकने के लिए वोट करने की अपील की है. AAP के नेशनल कनवेनर केजरीवाल ने उत्तम नगर इलाके में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ रोड शो किया. उन्होंने कहा,' वे (BJP) कह रही है कि 20 दिन बाद मुझे वापस जेल जाना पड़ेगा, लेकिन यदि आप झाड़ू का बटन दबाओगे तो मुझे जेल वापस नहीं जाना होगा. आपके पास ताकत है, जो मुझे जेल नहीं जाने देगी.' आप कैंडीडेट महाबल मिश्रा (Mahabal Mishra) के समर्थन में रोड शो के दौरान Bhagwant Mann ने भी कहा, 'आप सभी 25 मई को वोट डालिए. यदि आप ऐसा बड़ा 'फतवा' दे देंगे, तब केजरीवाल को कोई दोबारा जेल नहीं भेज सकता. भाजपा की सरकार नहीं बनने जा रही है. आप और इंडिया गठबंधन पॉवर में आने वाले हैं.
#WATCH | Delhi CM and AAP National Convener Arvind Kejriwal says, " ...They (BJP) are saying that after 20 days, I will have to go back to jail but if you all press 'Jhadu' button then I won't have to go back to jail. You have the power..." pic.twitter.com/jpuuYSgNAQ
— ANI (@ANI) May 12, 2024
महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपों के कारण इस बार चुनाव नहीं लड़ने वाले ब्रजभूषण शरण सिंह रविवार को अजब अंदाज में दिखे. भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष ने एक तरफ बेटे करण को जिताने और PM Modi को प्रधानमंत्री बनाने की अपील की, वहीं गोंडा के मौजूदा भाजपा सांसद यह भी कह बैठे कि वे बुलडोजर नीति के खिलाफ हैं. किसी का घर मुश्किल से बनता है. गोंडा में जनसभा के दौरान शरण ने कहा, 'मैं मुस्लिमों के यहां खुलेआम जाता हूं. मैं आपके दुखदर्द को समझता हूं. मैंने खुले मंच से बुलडोजर नीति का विरोध किया था. इसीलिए कहा था कि घर बड़ी मुश्किल से बनता है. इसका नतीजा मैं भुगत रहा हूं. अगर सच्चाइयों का गीत गाना ही बगावत है, तो हम भी एक बागी हैं.' इसके बाद ब्रजभूषण ने कहा,'इस बार सारा वोट कमल के फूल पर पड़ेगा. मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए पड़ेगा. यह उनके लिए थप्पड़ होगा, जो 500-700 किलोमीटर दूर बैठकर मेरा राजनीतिक जीवन खत्म करना चाहते हैं.
पश्चिम बंगाल के संदेशखाली इलाके में भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच भिड़ंत हो गई है. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हमला करने का आरोप लगाया है. बशीरहाट लोकसभा सीट से भाजपा कैंडीडेट रेखा पात्रा ने कहा, 'टीएमसी के गुंडों ने 'आंदोलनकारी मां' की बेटी सागोरी दास के घर पर हमला किया है. उन्होंने उसे अगवा करने और डराने की कोशिश की. इसके बाद वे जेलियाखाली पहुंचे और हमारे तीन मेंबर्स के घरों पर हमला किया है. जब हम पुलिस स्टेशन आए तो दिलीप मलिक अपनी टीम के साथ वहां आया और सभी महिलाओं को गाली देने व पीटने लगा. इसके चलते हम लोगों ने पलटवार करते हुए उस पर हमला किया. इस मामले में TMC ने मेरे और डॉ. अर्चना मजूमदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
#WATCH | BJP Lok Sabha Candidate from Basirhat Rekha Patra says, " TMC goons went to the residence of the daughter of 'Andolankaari maa', Sagori Das. TMC goons picked her up and then also threatened her... Then they went to Jeliakhali and attacked the residence of our three… https://t.co/316zuuxmbP pic.twitter.com/FuV5Xack3Q
— ANI (@ANI) May 12, 2024
दिल्ली के मेट्रो स्टेशनों पर एक बार फिर खालिस्तान आतंकियों के समर्थकों ने नारेबाजी लिखने की हरकत की है. लोकसभा चुनावों की कड़ी सुरक्षा के बीच करोल बाग और झंडेवालान मेट्रो स्टेशनों की दीवारों पर PM Modi के खिलाफ नारेबाजी लिखने के साथ ही खालिस्तान के समर्थन में पोस्टर बनाए गए हैं. इन नारों और पोस्टरों को काले रंग से पुतवा दिया गया है. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है. आरोपियों की तलाश में दोनों मेट्रो स्टेशनों के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं.
#WATCH | Delhi: Pro-Khalistan graffiti and slogans against PM Modi were found written on pillars of Karol Bagh and Jhandewalan Metro stations today. Police lodged an FIR in the case and requested CCTV footage from the concerned metro stations. pic.twitter.com/SG9nKX9sJS
— ANI (@ANI) May 12, 2024
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारी चौथी गारंटी है 'राष्ट्र सर्वोपरि'. चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा कर लिया है लेकिन हमारी केंद्र सरकार इससे इनकार कर रही है. हमारी सेना में बहुत ताकत है. देश की जितनी भी जमीन पर चीन ने कब्जा कर लिया है, उसे मुक्त कराया जाएगा. इसके लिए जहां एक तरफ कूटनीतिक स्तर पर प्रयास किए जाएंगे, वहीं सेना को इस संबंध में जो भी कदम उठाना हो उसे उठाने की पूरी आजादी दी जाएगी.अग्निवीर योजना वापस ले ली जाएगी.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि जो व्यक्ति भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन की बात करता था, आज गंभीर भ्रष्टाचार के कारण जेल की सलाखों के पीछे है. सिर्फ कुछ दिनों के लिए वे अंतरिम जमानत पर बाहर आए हैं और फिर उन्हें जेल जाना है. अभी वे जितना चाहे झूठ बोल लें सच्चाई यह है कि उनके शिक्षा मंत्री, शराब मंत्री, जेल मंत्री, उपमुख्यमंत्री जेल में हैं। सोनिया गांधी, राहुल गांधी व पी चिदंबरम भी भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप झेल रहे हैं और अभी बेल पर हैं, ऐसे ही अरविंद केजरीवाल अभी बेल पर हैं. इसमें खुशी मनाने की कोई बात नहीं है.
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि अभी वे जेल से आए हैं तो मीडिया में दिखने के लिए उन्हें कुछ कहना ही था. इसे गंभीरता से लेने की जरूरत है क्या? नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं और रहेंगे.
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 10 गारंटी में से पहली गारंटी ये है कि हम देश में 24 घंटे बिजली का इंतजाम करेंगे. देश में 3 लाख मेगावाट बिजली पैदा करने की क्षमता है. हमारा देश मांग से अधिक बिजली का उत्पादन कर सकता है. हम सभी गरीबों को 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली देंगे. इसमें 1.25 लाख करोड़ रुपए खर्च होंगे.
ये जो नोटों के पहाड़ निकल रहे हैं, इन पहाड़ के मालिकों को छोड़ा नहीं जाएगा।
— BJP (@BJP4India) May 12, 2024
मैं भ्रष्टाचार से पीड़ित हर बंगालवासी को कहूंगा, कोई भी भ्रष्टाचारी बचने वाला नहीं है।
ये जो करोड़ों रुपये इनसे बरामद हो रहे हैं, ये पीड़ितों को कैसे मिलें, मोदी इसका भी रास्ता खोज रहा है।
- पीएम… pic.twitter.com/VTHTaQl7Tv
PM Shri @narendramodi addresses public meeting in Barrackpur, West Bengal. #ModiBanglarGhoreGhore https://t.co/HSsz2ljhih
— BJP (@BJP4India) May 12, 2024
London में US Embassy के बाहर जोरदार धमाके से हड़कंप, पुलिस ने पूरे इलाके में लगाया लॉकडाउन
मूली से भी ज्यादा फायदेमंद हैं इसके पत्ते, डायबिटीज समेत कई बीमारियों को रखते हैं दूर
Maharashtra Election: नतीजों से पहले ही शुरू हुआ खेल! अजित पवार को CM बताने वाले लगे पोस्टर
मोहिनी की वजह से हुआ AR Rahman का तलाक? बेटे ने लगाई क्लास, बोले 'दिल टूट गया है'
Cash for Vote मामले में नया मोड़, विनोद तावड़े ने राहुल, खड़गे और सुप्रिया को भेजा लीगल नोटिस
Diabetes मरीजों के लिए कारगर है इन 5 मसालों का पानी, ब्लड शुगर लेवल रहेगा कंट्रोल
IND vs AUS 1st Test: पर्थ टेस्ट में विकेटों का पतझड़, बने ये 5 अजब रिकॉर्ड
Mental Health के लिए भी खतरनाक है Air Pollution, जानें क्या पड़ता है दिमाग पर असर
Sana Khan के घर में फिर से गूंजेगी किलकारी, दूसरी बार मां बनने वाली हैं पूर्व एक्ट्रेस
सुप्रीम लीडर Khamenei के बारे में क्यों सच छुपा रहा है Iran? रिपोर्ट्स में कैंसर से जूझने का दावा
High Uric Acid या Arthritis के हैं मरीज? इस सब्जी से करें परहेज, इन लोगों के लिए भी है नुकसानदेह
Supreme Court ने Pollution पर फिर लगाई दिल्ली सरकार को फटकार, 'आपके जवाब से हम संतुष्ट नहीं'
सेहत का खजाना है गुड, सर्दियों में रोजाना खाने से मिलेंगे ये कमाल के फायदे
Mumbai: नशे में पति ने 5 साल के बेटे के सामने पत्नी की कर दी हत्या, जानें क्या है पूरा मामला
Maharashtra Election: नतीजों से पहले ही अघाड़ी में टेंशन, शरद पवार और उद्धव ठाकरे की ऑनलाइन मीटिंग
Aishwarya संग तलाक की खबरों के बीच अभिषेक बच्चन को सताई याद! पोस्ट कर कही ये बात
UP: शादी के 2 दिन पहले दूल्हा-दुल्हन ने लगाई फांसी, परिवार ने बताई चौंकाने वाली वजह
IND vs AUS 1st Test: दूसरे सेशन में ही ढेर हुई टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने काटा गदर
सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, छत्तीसगढ़ के सुकमा में मुठभेड़ के दौरान 10 नक्सलियों को किया ढ़ेर
Pregnancy के बाद बढ़ गई है पेट की चर्बी, तो इन घरेलू उपायों से करें कम
Joint Pain से सर्दी-खांसी तक, इन समस्याओं को दूर रखता है ये स्पेशल लड्डू
सर्दी में लग रही है ज्यादा ठंड? इन चीजों को खाकर गर्म रखें शरीर
IPL 2025: फैंस के लिए खुशखबरी, आईपीएल 2025 की तारीख का ऐलान; अगले तीन सीजन का शेड्यूल आया सामने!
Daytime Sleepiness: क्या रातभर सोने के बाद भी दिन में आती है नींद? इन टिप्स को फॉलो कर दूर करें आलस
इंजीनियर से बॉलीवुड का स्टार बना ये एक्टर, पहली फिल्म के लिए मिले थे 70 हजार, आज 40 करोड़ है फीस
Pakistan: 'इमरान खान को सत्ता से हटाने में सऊदी अरब का हाथ', बुशरा बीबी ने रोते हुए किया बड़ा खुलासा
पति के लिए लंकी और प्यार करने वाली होती हैं P, R और S नाम की लड़कियां, जानें कैसा होता है स्वभाव
क्या कांग्रेस नेता Navjot Singh Sidhu की राजनीति में फिर से होगी एंट्री? खुद दे दिया जवाब
जब एक साथ नजर आईं दुनिया की सबसे लंबी और सबसे छोटी कद की महिला, Viral Video में दिखा ऐसा नजारा
गरमा-गर्म खाना या चाय बन सकता है कैंसर का कारण, जानें क्या है इसकी बड़ी वजह : Study
शादी में पहुंचे Nayanthara-Dhanush, किया एक दूसरे को इग्नोर, वीडियो वायरल
Viral: नौकरी छोड़ने की बात पर बॉस ने दिया ऐसा रिएक्शन, लड़की के छलक पड़े आंसू! देखें Video
Delhi Pollution: जानलेवा होती जा रही है दिल्ली की आबोहवा, मालवीय नगर में 503 पर पहुंचा AQI
ग्रहों के राजकुमार जल्द करेंगे गोचर, इन 5 राशियों पर पड़ेगा बुरा प्रभाव, शुरू हो सकता है कठिन समय
AR Rahman क्यों बने थे हिंदू से मुसलमान? कैसे हुई थी पत्नी सायरा संग शादी
चेहरे पर निखार लाएगा शहद और टमाटर का Face Pack, जानें बनाने और लगाने का तरीका
अनार जूस के पैसे लेकर पिला रहा था पानी, Viral Video में देखें कैसे खुली पोल
Pushpa 2 की रिलीज डेट हो सकती है पोस्टपोन? Allu Arjun के इस सीन की शूटिंग बाकी!
Israel-Hamas: इजरायल ने गाजा पर फिर से किया बड़ा हमला, रिफ्यूजी कैंप पर स्ट्राइक, 88 की मौत
Weather Updates: दिल्ली-NCR में रोज की रोज बढ़ती जा रही है ठंड, कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी
AR Rahman और Saira के अलग होने की क्या है वजह? जानें क्यों टूट रही है 29 साल बाद शादी
ग्राफिटी में दिखाया नॉर्थ ईस्ट के कलाकारों ने ऐसा हुनर, हैरान रह गए रंगों का जादू देखकर लोग
Banana Auction: इस केले को खरीदने के लिए अमीरों में मची होड़, 52 करोड़ रुपये में हुआ सेल
Rajasthan Shocking News : झुंझुनू में पोस्टमार्टम के बाद जिंदा हुआ मृत शख्स!
Bitcoin Scam के देश में दर्ज सभी केस की जांच CBI करेगी, Sharad Pawar फैमिली तक है घोटाले की आंच
मातम में बदलीं खुशियां, शादी के स्टेज पर तोहफा देते समय Amazon कर्मचारी की मौत
कारण जो बताते हैं कि ईरान-इजरायल युद्ध में बम बारूद से ज्यादा खतरनाक हैं जासूसी-इंटेलिजेंस
Gautam Adani को एक और बड़ा झटका, केन्या ने सभी डील को किया रद्द, जानें कितना हुआ नुकसान
Health Tips: चाय में मिलाकर पीएं ये एक चीज, सर्दी-खांसी और जुकाम से तुरंत मिलेगा आराम
'कृपया मरने से 3 दिन पहले बता दें कंपनी को' Sick Leave पर लगी रोक तो भड़क उठे लोग, निकाला ऐसे गुस्सा
महिला को पैदा हुए एक साथ 4 बच्चे, PHOTOS देख मुस्कुरा देंगे आप
पाकिस्तान के कुर्रम जिले में बड़ी घटना, यात्री वाहनों पर हमले में मारे गए करीब 38 लोग
Russia ने दागी यूक्रेन पर परमाणु हथियार ले जाने वाली मिसाइल, क्या इसे मान लें US को लास्ट वॉर्निंग?
Delhi Liquor Scam: अरविंद केजरीवाल को HC से बड़ा झटका, आबकारी नीति मामले में ट्रायल पर रोक से इनकार
Aishwarya Rajinikanth और Dhanush के बीच नहीं होगी सुलह, इस तारीख को आएगा तलाक पर आखिरी फैसला
बढ़ते प्रदूषण में फेफड़ों को डिटॉक्स करने के लिए इन 5 फलों को करें डाइट में शामिल
दिल्ली-NCR के श्मशान घाट की हवा सबसे साफ, जलती चिताओं के बीच चौंका देगा यहां के AQI का आंकड़ा
Gautam Adani के खिलाफ जारी हुआ अरेस्ट वारंट, 2,250 करोड़ रुपये की रिश्वतखोरी का आरोप
UP Police Constable और RO/ARO पेपर लीक मामले के दो मास्टरमाइंड ED की हिरासत में
कभी ऐसा था करोड़ों में खेलने वाली इस South एक्ट्रेस का लुक, पुराना वीडियो हो रहा वायरल