भारत
Lok Sabha Elections 2024 Live: लोकसभा चुनावों के पांच चरण के मतदान हो चुके हैं. अब सभी दलों ने छठे चरण के लिए ताकत झोंक दी है. इसके लिए बुधवार को दिल्ली, हरियाणा, यूपी और पश्चिम बंगाल में रैलियों का रेला दिखाई देगा. पढ़ें पल-पल के लाइव अपडेट्स.
Lok Sabha Elections 2024 Live: लोकसभा चुनाव अब अपने आखिरी दो चरणों में आ चुके हैं. छठे चरण का मतदान 25 मई को होना है, जिसमें दिल्ली भी शामिल है. साथ ही उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पश्चिम बंगाल आदि में भी मतदान होना है. इसके चलते इन राज्यों में ही सभी दलों के स्टार प्रचारक एक्टिव दिखाई देंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी में 2 रैली करने के साथ ही दिल्ली में भी रैली करेंगे, जबकि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी हरियाणा में पार्टी के लिए हुंकार भरेंगे. भाजपा ने अमित शाह और अपने अध्यक्ष जेपी नड्डा को पश्चिम बंगाल में लगाया है, जबकि राजनाथ सिंह हरियाणा दिखेंगे और यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक दिन में 6 रैलियां करेंगे. पढ़ते रहिए चुनावों से जुड़े पल-पल के अपडेट्स...
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज ही कोलकाता हाई कोर्ट ने INDI गठबंधन को बहुत बड़ा तमाचा मारा है और 2010 से जारी सारे OBC प्रमाणपत्र रद्द कर दिए हैं, यह इसलिए किया गया क्योंकि पश्चिम बंगाल की सरकार ने मुसलमान वोट बैंक के लिए मुसलमानों को OBC प्रमाणपत्र दे दिए थे. यह वोटबैंक, तुष्टीकरण की राजनीति हर हद पार कर रही है.
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह नया भारत है, एक तरफ विरासत का सम्मान, दूसरी तरफ विकास, समाजवादी पार्टी के समय में राशन माफिया, भू माफिया, खनन माफिया, जंगल माफिया, पशु माफिया और पेशेवर अपराध में लिप्त माफिया थे इसीलिए हमने कहा कि अगर राम लला को अयोध्या में विराजमान करेंगे तो माफियाओं के 'राम नाम सत्य' की यात्रा भी निकालेंगे.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अमित शाह परसो दिल्ली आकर कहते हैं कि आम आदमी पार्टी के सारे समर्थक पाकिस्तानी हैं. आप पाकिस्तानी हैं? दिल्ली, गोवा, गुजरात, पंजाब में हमें समर्थन मिला तो क्या वे पाकिस्तानी हैं? 4 जून को INDIA गठबंधन की सरकार बनेगी और AAP उसमें हिस्सा होगी और सबसे पहला काम होगा दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाना.
पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली की प्रतिष्ठित जामिया मिलिया इस्लामिया सेंट्रल यूनिवर्सिटी 60 सालों तक बाकी यूनिवर्सिटी तक एक सामान्य शैक्षिक संस्थान की तरह चल रही थी. इसमें भी दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों को आरक्षण मिलता था लेकिन 2014 का चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस सरकार ने 2011 में अचानक जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी को अल्पसंख्यक यूनिवर्सिटी घोषित कर दिया. इससे जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी में 50% आरक्षण मुसलमानों के लिए लागू हो गया.
पीएम मोदी ने कहा, 'यह INDI गठबंधन आज देश में फैली हर बुराई का प्रतीक है. INDI गठबंधन के जितने लोग हैं उनमें तीन चीज़ें समान हैं- घोर साम्प्रदायिकता, घोर जातिवाद और घोर परिवारवाद। दिल्ली इनकी साम्प्रायिकता की गवाह है. दिल्ली में जो लुटियन गैंग, जो खान मार्केट गैंग है उसने इन घोर साम्प्रदायिक लोगों की रक्षा करने में अपनी जिंदगी खपा दी.'
देश की राजधानी दिल्ली के द्वारका में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 5 चरणों के मतदान ने भाजपा, NDA की मजबूत सरकार पक्की कर दी है. देश भी समझ रहा है कि अगर INDI वालों को गलती से भी वोट पड़ गया तो वह वोट देश के लिए कोई काम नहीं आने वाला जबकि भाजपा को दिया गया हर वोट विकसित भारत के संकल्प को मजबूत करेगा.
पुणे में 18 मई की रात एक बिल्डर के नाबालिग बेटे ने शराब के नशे में अपनी पोर्श कार से बाइक को टक्कर मारी थी. हादसे में बाइक सवार IT इंजीनियर युवक-युवती की मौत हो गई थी. इस पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि पुणे में 17 साल का बच्चा शराब पीकर पोर्श गाड़ी चलाता है, 2 लोगों को मार देता है और उससे कहा जाता है कि निबंध लिखो. अगर वह निबंध लिखेगा तो बस ड्राइवर, ट्रक ड्राइवर, टेम्पो ड्राइवर से भी निबंध लिखाओ.
हरियाणा के पंचकुला में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि दो मुख्यमंत्री गिरफ्तार हुए लेकिन आदिवासी मुख्यमंत्री अब भी जेल में हैं. वे पहले जेल गए लेकिन अब तक बाहर नहीं आए. मायावती भ्रष्ट हैं लेकिन नवीन पटनायक भ्रष्ट नहीं है, लालू यादव भ्रष्ट हैं, बड़ी अजीब बात है, अपने आप फ्रेमिंग हो जाती है.
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने यूपी के प्रयागराज में कहा, 'हम PDM बनाए हैं, उसका हिस्सा हैं. हमारे उम्मीदवार हैं। उनकी कामयाबी के लिए हम आए हैं. अगर किसी के पेट में दर्द हो रहा है तो मैं क्या कर सकता हूं. चुनाव में PM मोदी PoK को याद आता है. नरेंद्र मोदी देश को बताएं कि उन्होंने EWS के आधार पर 10% आरक्षण दिया है उसमें दलित, आदिवासी, OBC को हिस्सा नहीं मिल रहा.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि आज भी मैंने एक न्यायधीश को एक आदेश पारित करते हुए सुना, जो काफी मशहूर रहे हैं. प्रधानमंत्री इस बारे में कह रहे हैं, अल्पसंख्यक तपशीली आरक्षण छीन लेंगे, क्या ऐसा कभी हो सकता है? तपशीली या आदिवासी आरक्षण को अल्पसंख्यक कभी छू नहीं सकते, लेकिन ये शरारती लोग (भाजपा) अपना काम एजेंसियों के माध्यम से कराते हैं किसी के माध्यम से इन्होंने आदेश कराया है लेकिन मैं यह राय नहीं मानूंगी. जिन्होंने आदेश दिया है वह इसे अपने पास रखें, भाजपा की राय हम नहीं मानेंगे, OBC आरक्षण जारी है और हमेशा जारी रहेगा.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में सीएम ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, जो घमंडिया गठबंधन बना है, उसमें न नेता है, न नीति. अगर इनकी सरकार बनती है तो ये पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब दे सकते हैं क्या? घुसपैठ रोक सकते हैं? गाय तस्करी रोक सकते हैं? इनके पास कोई नेता नहीं है. दीदी का मकसद सिर्फ और सिर्फ अपने भतीजे को मुख्यमंत्री बनाना है.'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सपा-कांग्रेस की रैलियों में भगदड़ पर तंज कसा है. उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में जनसभा के दौरान पीएम ने कहा,'कल मैं एक वीडियो देख रहा था, जिसमें लोग भाग-भाग कर मंच पर चढ़ रहे थे, तो मैंने पूछा भाई, ये हुड़दंग क्यों चल रहा है? तो उन्होंने बताया कि सपा कांग्रेस वाले रैली में लोगों को लाने के लिए कॉन्ट्रैक्ट देते हैं, प्रति व्यक्ति पैसे देते हैं, लेकिन इन्होंने पैसा दिया नहीं, तो लोग भागकर मंच पर चढ़ गए. अब जिस पार्टी का ये हाल हो, वो आपका भला कैसे कर सकती है.'
लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) में हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट पर भाजपा-कांग्रेस उम्मीदवारों की खींचतान जारी है. भाजपा उम्मीदवार व बॉलीवुड हीरोइन कंगना रनौत पर कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह ने तीखा तंज कसा है. हिमाचल सरकार में मंत्री विक्रमादित्य ने कहा, 'अपने बयानों से कंगना कॉमेडियन Kapil Sharma को बढ़िया कॉम्पिटीशन दे रही हैं. मैंने उनसे एक मुश्किल सवाल पूछा, लेकिन वे हमेशा हम पर नारी विरोधी होने का आरोप लगाकर बचने लगती हैं. उनका हिमाचल में एंटरटेनमेंट टाइम खत्म हो गया है. उन्होंने पर्याप्त बयान दे दिए हैं, जिन्हें सुनकर लोगों की हंसी नहीं थम रही है.'
लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) में अपना राजनीतिक करियर शुरू करने वाले भोजपुरी गायक पवन सिंह (Pawan Singh) को BJP ने निष्कासित कर दिया है. पवन सिंह को BJP ने पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से टिकट दिया था, लेकिन वहां शत्रुघ्न सिन्हा जैसा मजबूत प्रतिद्वंद्वी होने और पश्चिम बंगाल में महिलाओं से जुड़े एक गाने को लेकर विवादित होने के चलते पवन ने टिकट लौटा दिया था. इसके बाद अचानक पवन ने बिहार की काराकट सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन भर दिया था. यह सीट भाजपा ने अपनी NDA सहयोगी रालोसपा को दी हुई है. पवन सिंह के 'चुनावी बागी' होने के कारण इस सीट पर NDA को नुकसान होने का दावा किया जा रहा है. इसी कारण अब पार्टी ने उन्हें अपनी सदस्यता से निष्कासित कर दिया है.
Bihar BJP expels Bhojpuri singer Pawan Singh for contesting Lok Sabha elections against NDA's official candidate, as an independent candidate.
— ANI (@ANI) May 22, 2024
Pawan Singh had earlier announced his decision to contest from Karakat Lok Sabha constituency as an Independent candidate. pic.twitter.com/kLYbCWXMXm
लोकसभा चुनाव प्रचार (Lok Sabha Elections 2024) के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर जमकर निशाना साध रहे राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने फिर एक बार तंज कसा है. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें उन्होंने पुणे कार हादसे (Pune Rash Driving Case) के बहाने पीएम मोदी पर तंज कसा है. राहुल गांधी ने कहा,'नरेंद्र मोदी ने दो भारत बनाए हैं, जहां न्याय भी दौलत का मोहताज है.'
नरेंद्र मोदी दो हिंदुस्तान बना रहे हैं - जहां न्याय भी दौलत का मोहताज है। pic.twitter.com/uuJHvDdeRD
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 21, 2024
लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कश्मीर समस्या को पंडित जवाहरलाल नेहरू की ऐतिहासिक गलती बताया और कहा कि इसे सुधारा जाएगा. उन्होंने कहा, 'जब हमारी सेना पाकिस्तान के खिलाफ लड़ रही थी, तब पंडित जवाहरलाल नेहरू ने एक ऐतिहासिक गलती की. उन्होंने युद्ध बंद कर दिया. यदि युद्ध 3 दिन और चलता तो पूरा कश्मीर हमारे पास ही होता. अब सिर्फ PoK (पाकिस्तानी कब्जे वाला कश्मीर) ही वापस लेना बाकी है और हम इसे वापस लेंगे.'
Vastu Tips For Tulsi: तुलसी लगाते समय ध्यान रखें इसकी दिशा और नियम, तभी मिलेगी कृपा और आशीर्वाद
Bigg Boss 18: शो में एक्ट्रेस चुम क्यों हुई अनकम्फर्टेबल? आखिर ऐसा क्या हुआ जिससे करण को हुई जलन
UP: बहन के साथ करता था अश्लील हरकतें, चाचा ने भतीजे की कर दी हत्या, 4 आरोपी गिरफ्तार
Powerhouse of Protein: वेज प्रोटीन का पावरहाउस है टेस्टी डिश, चिकन-मटन भी हैं इसके आगे फेल
Delhi Pollution: बिगड़ गई दिल्ली-एनसीआर की आबो-हवा, स्मॉग से विजिबिलिटी हुई जीरो, 355 तक पहुंचा AQI
पथरी होने की ओर इशारा करते हैं शरीर में दिखने वाले ये संकेत, समय पर पहचान करें बचाव
Uric Acid: कड़ाके की ठंड में तड़पा रहा जोड़ों का दर्द, तो आज ही बना लें इन 5 फूड से दूरी
Bihar By Election 2024: राजद की तीन और राजग की एक सीट पर मतदान आज, 38 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर
Ministry Of Sex: इस देश में खोला जा रहा 'सेक्स मंत्रालय', कपल को दिया जाएगा खास ऑफर
लॉन्ग रेंज लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण, पलक झपकते ही दुश्मन कर देगी खात्मा, जानें खासियत
'प्लीज मिथुन दा का पर्स लौटा दो' रैली में कटी Mithun Chakraborty की जेब, देखें अपील का Viral Video
गुजरात: PMJAY के तहत बिल बढ़ाने के लिए अस्पताल ने जबरन की 7 लोगों की एंजियोप्लास्टी, 2 की मौत
Manipur: जिरीबाम मुठभेड़ के एक दिन बाद 2 की मिली डेड बॉडी, तीन महिलाओं समेत 3 बच्चे लापता
CM Yogi का कांग्रेस अध्यक्ष पर निशाना, 'वोट के लिए परिवार को जलाने वालों का नाम नहीं बता रहे खरगे'
रात को सोने से पहले ये एक काम करना कभी न भूलें, शरीर की सारी परेशानियां हो जाएंगी छूमंतर
CJI बनते ही संजीव खन्ना ने Supreme Court में उठाया सख्त कदम, वकीलों को मानना होगा अब ये खास नियम
'बटेंगे तो कटेंगे' के बीच शहजाद पूनावाला की टी-शर्ट बन गई चर्चा का विषय, Viral हो रहा फोटो
भारत में शराब पीने की सही उम्र का मामला पहुंचा Supreme Court, जानें क्या है पूरा केस
Haryana News : पलवल में PNG गैस पाइपलाइन में ब्लास्ट से लगी भीषण आग, एक की मौत
Bigg Boss 18 के घर में फिर हुआ घमासान, Rajat Dalal ने दी Vivian Dsena को धमकी, Video
'Beyonce' पर कोर्स शुरू कर Yale University ने भारत को दिया है एक जबरदस्त Idea!
Singham Again के बाद अब इस फिल्म में कैमियो करेंगे Salman Khan, सामने आई डिटेल्स
'अघाड़ी भ्रष्टाचार में सबसे बड़ी खिलाड़ी...', महाराष्ट्र में MVA गठबंधन पर पीएम मोदी का अटैक
पेट की समस्याओं से बचने के लिए अपनाएं ये 5 आदतें, रहेंगे हेल्दी और फिट
IPL 2025: मेगा ऑक्शन से पहले KKR ने किया नए कप्तान का ऐलान? नाम जानकर उड़ जाएंगे होश
कुंडली में इस ग्रह के कमजोर होने से बार-बार आता है गुस्सा, इन उपाय को आजमाकर कर सकते हैं मजबूत
Donald Trump ने तैयार किया शांति बहाली का प्रस्ताव, खत्म होगा Israel-Hamas संघर्ष?
Singham Again के इस रोल पर बनेगी फिल्म, Rohit Shetty ने किया खुलासा
पोषक तत्वों का पावरहाउस है मूंगफली, चमत्कारी फायदे जानकर हो जाएंगे हैरान
इस देश के लोग नहीं करते इंटरनेट का इस्तेमाल
आपके घर में हैं लकड़ी का मंदिर तो इन नियमों का रखें ध्यान, प्राप्त होगी भगवान की कृपा
Reverse Walking: साधारण टहलने की बजाय शुरू कर दें रिवर्स वॉकिंग, जानें उल्टा चलने के जबरदस्त फायदे
Bihar: बेवफा पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर रचा खूनी षड्यंत्र, कई बार पति को स्कॉर्पियो कार से रौंदा
Shah Rukh Khan से पहले ये स्टार्स भी छोड़ चुके हैं स्मोकिंग, एक तो था चेन स्मोकर
UP: इंटरव्यू के लिए सिलवाने जा रहे थे कपड़े... तेज रफ्तार कार चालक ने मामूली कहासुनी पर घोंपा चाकू
Uric Acid: इन 3 पत्तों से बनी चटनी साफ कर देगी यूरिक एसिड, ऐसे करें तैयार
डायबिटीज मरीजों के लिए चीनी से भी ज्यादा फायदेमंद है कोकोनट शुगर, खाने से मिलेंगे कई लाभ
Shah Rukh Khan को धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ
Akhilesh Yadav ने फिर किया दावा, 'जाने वाली है CM Yogi Adityanath की कुर्सी'
Rajasthan: गैंगरेप के बाद शर्मिंदगी ने तोड़ी महिला की हिम्मत, फांसी लगाकर की आत्महत्या
Rupali Ganguly ने सौतेली बेटी के खिलाफ लिया एक्शन, Anupamaa ने भेजा लीगल नोटिस, जानें वजह
UP Crime News: कपड़े सुखाने को लेकर खूनी संघर्ष, पिता ने की बेरहमी से बेटे की हत्या
DMRC ने लॉन्च की बाइक टैक्सी सेवा, महिला यात्रियों के लिए होंगे खास इंतजाम, यहां पढ़ें पूरी डीटेल्स
ICAI CA इंटर और फाउंडेशन जनवरी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, यूं करें अप्लाई
19 साल बाद छोटे पर्दे पर फिर आ रहा Shaktiman, Mukesh Khanna को देख खुशी से झूम उठे 90s किड्स
कनाडा में बड़े बवाल की आशंका, खालिस्तानियों के एक्टिव होने से टले हिन्दू मंदिरों के कार्यक्रम
UPSC IFS Mains Admit Card 2024 14 नवंबर को होगा जारी, जानें एग्जाम पैटर्न समेत सारे डिटेल्स
Chapped Lips Remedy: फटे होंठ 10 मिनट में हो जाएंगे सॉफ्ट और पिंक, घर में बनाकर रख लें ये लिप बाम
इस उम्र के लोग पीते हैं सबसे ज्यादा सिगरेट, जानें इसके पीछे का कारण
US: Donald Trump की जीत पर बौखलाया शख्स, पत्नी-दो बच्चों को मारी गोली, खुद की भी ली जान
कड़ाके की ठंड में शरीर को गर्म रखेंगी ये 5 चीजें, बीमारियों का जोखिम भी होगा कम
Bigg Boss के घर में Aditi Mistry की वाइल्ड कार्ड एंट्री, हॉटनेस से मचा चुकी हैं सनसनी
Viral Video: प्लेट में परोसी गई सुशी फिश, अचनाक से लगी रेंगने, वीडियो देख लोग हुए हैरान
विदेशी चंदा लेने वाले NGO होंगे टोटली बंद, गृह मंत्रालय ने नोटिस जारी करते हुए किया बड़ा खुलासा
UP: मेरठ में 14 साल की छात्रा के साथ रेप, पुलिस ने मदरसा मैनेजर और मौलवी को किया गिरफ्तार