Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को महिलाओं ने खींचकर नचाया, जमकर सुनाई 'गारी', वायरल हुआ वीडियो

Tejashwi Yadav Dance Video: RJD के एमएलसी सुनील सिंह के घर पहुंचे तेजस्वी यादव का वीडियो वायरल हो गया है जिसमें वह महिलाओं के साथ नाच रहे हैं.

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को महिलाओं ने खींचकर नचाया, जमकर सुनाई 'गारी', वायरल हुआ वीडियो

Tejashwi Yadav

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: बिहार के डिप्टी सीएम और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में तेजस्वी यादव लोगों के बीच जमकर नाच रहे हैं. यह वीडियो आरजेडी के एमएलसी सुनील सिंह (MLC Suneel Singh) के घर का है. सुनील सिंह के बेटे की मेहंदी और संगीत कार्यक्रम में तेजस्वी यादव के अलावा तमाम नेता पहुंचे थे. महिलाएं गाना गा रही थीं. इसी बीच महिलाओं ने तेजस्वी यादव का हाथ पकड़कर मंच पर बुला लिया और उनके साथ नाचने लगीं. इस शादियों में गाई जाने वाली पारंपरिक 'गारी' गाई जा रही थी. गीत के बोल थे, 'सूट-बूट पहिन से केहू हीरो ना होला ए तेजस्वी.' तेजस्वी यादव यहां कोट-पैंट ही पहनकर पहुंचे थे.

इस कार्यक्रम में पहुंचे तेजस्वी यादव मंच के नीचे पहली लाइन में बैठे थे. महिलाएं मंच पर माइक लेकर गाना गा रही थीं और नाच रही थीं. अचानक कुछ महिलाएं मंच से नीचे आईं और तेजस्वी का हाथ पकड़कर मंच पर बुला लिया. तेजस्वी यादव भी महिलाओं को मना नहीं कर पाए और उनके साथ स्टेज पर चले गए. इस दौरान महिलाएं पारंपरिक गारी गा रही थीं और इसी में उन्होंने तेजस्वी को भी लपेट लिया.

यह भी पढ़ें- अमृता फडणवीस ने देवेंद्र फडणवीस के सरकारी बंगले में करवा ली Reels की शूटिंग, विपक्ष का हमला

गारी सुनकर शरमा गए तेजस्वी
आपको बता दें कि MLC सुनील सिंह लालू यादव और उनके परिवार के करीबियों में गिने जाते हैं. इस कार्यक्रम में मंच पर सुनील सिंह के परिवार की महिलाएं भी मौजूद थीं. ऐसे में जब उन्होंने तेजस्वी को गारी देना शुरू किया तो तेजस्वी भी शरमा गए और उनके साथ नाचते रहे. महिलाएं अपने गानों में कह रही थीं, 'सूट-बूट पहिने से केहू हीरो ना होला ए तेजस्वी.'

यह भी पढ़ें- ओम बिरला ने बताया बजट सत्र नई संसद में होगा या पुरानी में, तस्वीरें देख लीजिए

दरअसल, उत्तर भारत के कई राज्यों में शादी-ब्याह में गाली गाई जाती है. इसमें रिश्तेदारों का नाम लेकर महिलाएं गाली देती हैं. पारंपरिक रूप से गाए जाने वाले ये गीत इतने मधुर होते हैं कि कोई बुरा नहीं मानता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement