Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Ram Gopal Verma ने पूछा- द्रौपदी राष्ट्रपति तो पांडव और कौरव कौन? बीजेपी ने पुलिस से की शिकायत

Ram Gopal Verma on Draupadi Murmu: राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू पर किए गए राम गोपाल वर्मा के एक ट्वीट को लेकर बीजेपी ने कार्रवाई की मांग की है.

Ram Gopal Verma ने पूछा- द्रौपदी राष्ट्रपति तो पांडव और कौरव कौन? बीजेपी ने पुलिस से की शिकायत

राम गोपाल वर्मा (फाइल फोटो)

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: फिल्म निर्माता और निर्देशक राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Verma) के एक ट्वीट पर विवाद खड़ा हो गया है. एनडीए की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) के बारे में किए गए ट्वीट को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने सख्त नाराजगी जताई है और राम गोपाल वर्मा के खिलाफ पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई है. राम गोपाल वर्मा ने अपने ट्वीट में लिखा था कि अगर द्रौपदी राष्ट्रपति हैं तो पांडव कौन हैं? द्रौपदी मुर्मू के नाम को महाभारत के चरित्रों से जोड़े जाने को लेकर बीजेपी ने राम गोपाल वर्मा के खिलाफ कार्रवाई की अपील की है.

राम गोपाल वर्मा ने अपने पहले ट्वीट में लिखा, 'अगर द्रौपदी राष्ट्रपति हैं तो पांडव कौन हैं? उससे भी ज़रूरी यह है कि कौरव कौन हैं?' 22 जून को किए इस ट्वीट पर घिरने के बाद राम गोपाल वर्मा अब सफाई भी दे रहे हैं. उनका कहना है कि किसी की भावनाओं को आहत करना उनका मकसद नहीं था.' आपको बता दें कि राम गोपाल वर्मा अक्सर अपने ट्वीट्स और बयानों को लेकर चर्चा में आ ही जाते हैं.

यह भी पढ़ें- अब सरकार नहीं शिवसेना बचाने में लगे उद्धव ठाकरे? समझिए क्या है उनके बयान का मतलब

BJP ने की सख्त कार्रवाई की मांग
द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाए जाने के बाद आए राम गोपाल वर्मा के इस ट्वीट पर राजनीति भी शुरू हो गई है. बीजेपी नेता गुडुर नारायण रेड्डी ने कहा, 'हमें राम गोपाल वर्मा के बयान के बारे में पता चला. इस ट्वीट के जरिए एससी-एसटी समुदाय को अपमानित किया गया है. हमने पुलिस से मांग की है कि सख्त कार्रवाई की जाए.'

यह भी पढ़ें- अमेरिका में गर्भपात का कानूनी अधिकार खत्म , Supreme Court ने पलटा अपना 50 साल पुराना फैसला

उन्होंने आगे कहा, 'अगर राम गोपाल वर्मा ने सिर्फ़ द्रौपदी, पांडवों और कौरवों का जिक्र किया होता तो हमें कोई आपत्ति नहीं थी लेकिन एक बीजेपी कार्यकर्ता के तौर पर हमें उनके इस बयान से तकलीफ हुई है क्योंकि द्रौपदी मुर्मू एनडीए की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हैं.'

RGV बोले- किसी को आहत करने का मकसद नहीं 
अपने नए ट्वीट में राम गोपाल वर्मा ने लिखा है, 'इसे बस एक गंभीर विडंबना के तौर पर कहा गया था, इसका कोई अन्यथा मतलब नहीं था. महाभारत में द्रौपदी का कैरेक्टर मेरा प्रिय है. यह नाम काफी दुर्लभ है ऐसे में मुझे याद आया और मैंने इसी से जोड़कर मैंने अपनी भावनाएं व्यक्त कीं. मेरा मकसद किसी भी तरह से किसी को आहत करने का नहीं था.' 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement