Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

ये CBSE Website है फर्जी, बोर्ड एग्जाम में बैठने वाले छात्रों से वसूल रही है रजिस्ट्रेशन फीस

सीबीएसई द्वारा बोर्ड परीक्षाओं में बैठने के लिए स्टूडेंट्स से नहीं ली जाती है फीस. सीबीएसई ने बच्चों और उनके परिजनों को अफवाहों से बचने का भेजा मैसेज

ये CBSE Website है फर्जी, बोर्ड एग्जाम में बैठने वाले छात्रों से वसूल रही है रजिस्ट्रेशन फीस
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: फरवरी 2023 में होने वाली सीबीएसई परीक्षाओं की तैयारियां शुरू हो गई है. सिलेबस से लेकर परीक्षा की तारीखें भी सामने आ चुकी है. एग्जाम में बैठने के लिए स्कूल की तरफ से बोर्ड में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस बीच बोर्ड एग्जाम में सीबीएसई के बच्चों से रजिस्ट्रेशन के नाम पर cbsegovt.com पर फीस मांगी जा रही है, लेकिन सवाल यह है कि सीबीएसई परीक्षाओं में बैठने के लिए बच्चों से कोई रजिस्ट्रेशन फीस ली ही नहीं जाती. ऐसे में सीबीएसई के नाम से बनी इस वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन फीस क्यों ली जा रही है. इस संबंध में पीआईबी की जांच में पता चला कि सीबीएसई के नाम से बनी यह वेबसाइट फर्जी है. 

PIB Fact Check में सामने आई सच्चाई

दरअसल पीआईबी फेक्ट चेक में दावा किया गया है कि सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं (CBSE Board Exam) में बैठने वाले बच्चों से कोई रजिस्ट्रेशन फीस नहीं ली जाती है. साथ ही बच्चों से रजिस्ट्रेशन फीस मांगने वाली साइट cbsegovt.com का सीबीएसई से कोई लेना देना नहीं है. सीबीएसई की आॅफिशियल वेबसाइट http://cbse.gov.in है, जबकि​ cbsegovt.com को साइबर ठगों द्वारा बनाया गया है. फर्जी वेबसाइट का पता लगते ही सीबीएसई ने स्टूडेंट्स और उनके ​अभिभावकों से फर्जी साइटों पर न जाने की अपील की है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement