Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

भारत में Vehicle Ownership की जांच करना हुआ अब और आसान : देखें step-by-step गाइड

भारत में अपने वाहन के मालिकाना हक के बारे में जानकारी निकालना अब और आसान हो गया है. आपकी गाड़ी से जुड़ा बीमा या फिर गाड़ी किस किस को बेची गई, ,सभी जानकारियों के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड देंखें.

Latest News
भारत में Vehicle Ownership की जांच करना हुआ अब और आसान : देखें  step-by-step गाइड
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

चाहे पुरानी गाड़ी खरीदनी हो, दुर्घटना के बाद जानकारी की पुष्टि करनी हो या फिर किसी कार के बारे में संदेह हो, इन सभी कारणों से सही जानकारी की जरूरत पड़ती है. वाहन के स्वामित्व (Parivahan Ownership) के बारे में उचित जानकारी की आवश्यकता नीचे दिए गए कारणों से बहुत महत्वपूर्ण है:

कानूनी सत्यापन (Legal verification) : इसमें मालिक का सही पंजीकरण शामिल है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वाहन से संबंधित सभी प्रकार के लेन-देन सही मालिक के पास ही हो.

धोखाधड़ी की रोकधाम (Fraud Prevention): यह चोरी किए हुए वाहन या गलत तरीके से खरीदे गए वाहन की धोखाधड़ी से बचाता है. 

बीमा अनुपालन (Insurance Compliance) : यह बीमा दावे की प्रक्रिया और पॉलिसी के सही तरीके से जारी करने के संदर्भ में जरूरी है. 

दुर्घटनाएं ( Accidents) : अगर कोई दुर्घटना होती है तो कार की नंबर प्लेट से वाहन के मालिक के बारे में जानकारी निकाली जा सकती है. 

कैसे करें Vehicle Ownership डिटेल्स की जांच करें  :

  1. Parivahan Sewa website पर जाएं.
  2. 'Informational Services' पर जाएं और फिर 'Know Your Vehicle Details' पर क्लिक करें. 
  3. वाहन का पंजीकरण नंबर डालें और दिए गए captcha को पूरा करें.
  4. वाहन पोर्टल पर वाहन मालिक का नाम, व्हीकल मेक और पंजीकरण देखी जा सकती है. 

SMS से ऐसे जांच करें 

  1.  सबसे पहले 'VAHAN <space> <vehicle registration number>' टाइप करें. (उदारण., VAHAN KA01AB1234).
  2.  SMS को 7738299899 नंबर भेजें.
  3.  आपको मालिक के नाम और पंजीकरण की तारीख के साथ SMS का जवाब आएगा. 

जरूरी हैं Registration Certificate (RC) के बारे में ये जानकारियां :

  • मालिका का नाम
  • Vehicle Make और मॉडल  
  • व्हीकल क्लास और टाइप
  • फ्यूल टाइप 
  • पंजीकरण तारीख 
  • RC की Expiry Date
  • Insurance का विवरण 
  • अगर एप्लीकेबल हो तो  PUCC Expiry Date  

यह भी पढ़ें - Punjab में महंगा हुआ सफर, सरकारी बसों में बढ़ा किराया, 100 किमी यात्रा में चुकाने होंगे इतने रुपये ज्यादा


 

इन बातों को न भूलें

  • गलत रजिस्ट्रेशन नंबर : सटीकता के लिए पंजीकरण संख्या की दोबारा जांच करें.
  • पुरानी RC जानकारी : सुनिश्चित करें कि  ownership के किसी भी ट्रांसफर के बाद RC को अपडेट किया गया है.
  • वेबसाइट डाउनटाइम : बाद में पुनः प्रयास करें या विकल्प के रूप में SMS सेवा का उपयोग करें.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement