Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

DDA Flat Scheme: 'पहले आओ, पहले पाओ' DDA  के 5500 फ्लैट्स के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें कितनी है कीमत

DDA Flat Scheme: डीडीए के इन 5500 फ्लैट्स में EWS के आवदकों के लिए भी आरक्षित हैं. अगर आप इन फ्लैट्स के लिए आवेदन करना चहाते हैं तो इसके कुछ नियम जान लें.

DDA Flat Scheme: 'पहले आओ, पहले पाओ' DDA  के 5500 फ्लैट्स के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें कितनी है कीमत

DDA Flats

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने शुक्रवार को ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर एक आवास योजना की शुरुआत की, जिसमें दिल्ली के विभिन्न स्थानों पर सभी श्रेणियों में 5,500 फ्लैट शामिल होंगे.  डीडीए ने बताया कि यह कदम सभी के लिए किफायती आवास उपलब्ध कराने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दृष्टि और डीडीए के आवास की उपलब्धता को गुणात्मक रूप से बढ़ाने के लिए उपराज्यपाल वीके सक्सेना के "लगातार मार्गदर्शन" के अनुरूप उठाया गया है.

डीडीए की सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था ने 14 जून को शहरी निकाय की ऑनलाइन पहले आओ, पहले पाओ आवास योजना के चौथे चरण की शुरुआत को मंजूरी दे दी. जिसमें टोकन राशि का भुगतान करके पसंदीदा इलाके में फ्लैट बुक करने की सुविधा थी. योजना के तहत, नरेला, सिरसपुर, रोहिणी, लोकनायक पुरम में 1-बीएचके फ्लैट, नरेला और द्वारका में 2-बीएचके फ्लैट, और जसोला में 3-बीएचके फ्लैट उपलब्ध कराए जा रहे हैं.

इन 5500 फ्लैट्स में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के आवदकों के लिए भी 900 फ्लैट्स आरक्षित हैं. अगर आप इन फ्लैट्स के लिए आवेदन करना चहाते हैं तो इसके कुछ नियम जान लें. डीडीए को मुताबिक, इन फ्लैट्स को पहले आओ और पहले पाओ के आधार पर अलॉट किए जाएंगे. यानि इसमें लकी ड्रॉ नहीं निकाले जाएंगे. अगर पहले दिन ही जितने फ्लैट्स हैं उतन आवेदन मिल जाते हैं तो उन्ही पहले खरीदने का मौका दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- तीस्ता सीतलवाड़ को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, गुजरात HC के गिरफ्तारी के फैसले पर लगाई रोक

कितनी है बुकिंग फीस और कैसे करे रजिस्ट्रेशन?
 इन फ्लैट्स की बुकिंग करने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के लिए 1000 रुपये फीस है. 18 प्रतिशत जीएसटी समेत 1180 रुपये देने होंगे, जो रिफंड नहीं होंगे. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के बाद अगर आपको घर पंसद आता है तो डीडीए का बुकिंग अमाउंट देना होगा. इसके भुगतान के लिए DDA की तरफ से लेटर जारी किया जाएगा. बिना ब्याज के फ्लैट के फुल भुगतान के लिए 60 दिन का समय मिलेगा, जबकि ब्याज के साथ अतरिक्त 30 दिन का समय दिया जाएगा.

कितनी है फ्लैट्स की कीमत
DDA  के अनुसार, EWS फ्लैट्स की कीमत 10-13 लाख रुपये, LIG फ्लैट्स की 15-30 लाख रुपये, MIG फ्लैट्स की 1.05 से 1.45 करोड़ और  HIG के फ्लैट्स की 2.25 करोड़ से 2.46 करोड़ रुपये रह सकती है. इनकी बुकिंग राशि ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स 50,000 रुपये और एलआईजी फ्लैट्स के लिए 1 लाख, एमआईजी के लिए 4 लाख रुपये एचआईजी प्लैट्स की 10 लाख रुपये बुकिंग अमाउंट रखी गई है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement