Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Jharkhand Mining Scam: ईडी ने खनन घोटाले में सीएम हेमंत सोरेन को भेजा समन, कल पूछताछ के लिए बुलाया

Hemant Soren ED Summon: ईडी ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को अवैध खनन घोटाले के मामले में समन किया है और कल पूछताछ के लिए बुलाया है.

Jharkhand Mining Scam: ईडी ने खनन घोटाले में सीएम हेमंत सोरेन को भेजा समन, कल पूछताछ के लिए बुलाया

हेमंत सोरेन

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: झारखंड के अवैध खनन घोटाले (Jharkhand Mining Scam) के मामले में अब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय ने समन भेजा है. ईडी ने हेमंत सोरेन (Hemant Soren) को गुरुवार यानी 3 नवंबर को रांची की ईडी कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया है. ईडी ने झारखंड के डीजीपी (Jharkhand DGP) को पत्र लिखकर मांग की है कि गुरुवार को ईडी दफ्तर में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किया जाएं. अवैध खनन के इसी मामले में ईडी ने हेमंत सोरेन के प्रतिनिधि के पंकज मिश्र को गिरफ्तार किया है. हेमंत सोरेन पर आरोप है कि उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग करके खनन के पट्टे अपने परिवार को ही दे दिए.

कहा जा रहा है कि पंकज मिश्र से हुई पूछताछ और अवैध खनन के सिलसिले में 20 से भी ज्यादा ठिकानों पर ईडी की छापेमारी से उजागर हुए तथ्यों के आधार पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. ईडी ने पंकज मिश्रा के न्यायिक हिरासत में रिम्स में भर्ती रहने के दौरान फोन पर अधिकारियों से बात करने और मुख्यमंत्री के नाम पर उन्हें डराने का मामला भी पकड़ा था.

यह भी पढ़ें- 'PM ने पहले की थी गुलाम नबी साहब की तारीफ, सबने देखा फिर क्या हुआ'

ईडी के समन पर हेमंत सोरेन ने कहा है, 'ईडी से हमें भी बुलाया गया है लेकिन हम घबराते नहीं है. विपक्ष के अनुरोध पर ईडी की कारवाई चल रही है. जब राजनीतिक रूप से ये लोग कुछ नहीं कर सके तो संवैधानिक हथियार से परेशान करने की कोशिश है. षड्यंत्रकारियों को राज्य की हर एक जनता जवाब देगी जिन्हें हमने योजनाओं से जोड़ा है. विपक्ष ने 20 वर्षो में जिन्हें योजनाओं से महरूम रखा आज वो सब जवाब देंगे. इनके छवि खराब करने की कोशिश से छवि खराब होगी तब तो हो गया.'

पंकज मिश्र से पूछताछ के बाद हेमंत सोरेन को भेजा गया समन
ईडी ने साहिबगंज में अवैध खनन की जांच के दौरान इस बात के भी सबूत जुटाए हैं कि पंकज मिश्रा और उसके सहयोगी अवैध खनन के मामले में जिले के अधिकारियों को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का नाम लेकर डराते थे. ईडी की चार्जशीट के मुताबिक, मुख्यमंत्री के नाम पर राजनीतिक रसूख का इस्तेमाल करते हुए अधिकारियों को कार्रवाई करने से रोका जाता था. साहिबगंज में छापेमारी के दौरान ईडी को पंकज मिश्रा के घर से एक लिफाफा मिला था. इसमें हेमंत सोरेन के बैंक खाते से जुड़ा चेकबुक था. इसमें से दो चेक पर साइन किए गए थे. हालांकि, इसमें पैसों का उल्लेख नहीं किया गया था.

यह भी पढ़ें- दिल्ली से सटे इस शहर में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंचा, बंद किए जा सकते हैं स्कूल-कॉलेज

अवैध खनन के मामले में ईडी ने सत्ता के करीबी एक शख्स प्रेम प्रकाश को भी गिरफ्तार किया था. उसने पूछताछ के दौरान अपने राजनीतिक संबंधों का भी उल्लेख किया था. इससे पहले, मनरेगा घोटाले के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग में झारखंड की सीनियर आईएएस खनन सचिव पूजा सिंघल को भी गिरफ्तार किया था. उनसे जुड़े सीए सुमन कुमार के ठिकाने से 17.49 करोड़ नकद मिले थे. ईडी को जांच के दौरान इस बात की जानकारी मिली थी कि इसमें अवैध खनन से मिली राशि भी शामिल है. पूछताछ के दौरान मुख्यमंत्री से इन सभी मुद्दों से जुड़े सवाल पूछे जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें- Morbi हादसे को लेकर बार एसोसिएशन का बड़ा फैसला, Oreva कंपनी के आरोपियों की नहीं करेंगे पैरवी

ईडी कुछ बड़े अफसरों को भी नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुला सकता है. गिरफ्तार हुए आरोपियों से पूछताछ के दौरान इन अफसरों के नाम सामने आए थे. सूचना है कि प्रवर्तन निदेशालय (इडी) की ओर से हिनू एयरपोर्ट रोड स्थित कार्यालय की सुरक्षा बढ़ाने के लिए पुलिस मुख्यालय से अतिरिक्त पुलिस बल की मांग की गई है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement