Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

G20 Summit: दुनियाभर से आए दिग्गज, जी 20 में आज क्या-क्या होगा, जानिए पूरा शेड्यूल

G20 Summit Schedule: जी 20 सम्मेलन की औपचारिक शुरुआत आज से नई दिल्ली के भारत मंडपम हो रही है जिसके लिए तमाम देशों के नेता पहुंच चुके हैं.

G20 Summit: दुनियाभर से आए दिग्गज, जी 20 में आज क्या-क्या होगा, जानिए पूरा शेड्यूल

G20 Summit

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: भारत की राजधानी दिल्ली जी 20 सम्मेलन के लिए पूरी तरह तैयार है. आज से दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में दुनियाभर के दिग्गज देशों के नेता और प्रतिनिधि जुटेंगे और तमाम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. इससे पहले शुक्रवार को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी एल्बनीज समेत तमाम नेता भारत पहुंचे. इन मेहमानों के स्वागत के लिए भारत सरकार के अलग-अलग मंत्री मौजूद रहे. इतने बड़े वैश्विक आयोजन के लिए दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है और एनडीएमसी क्षेत्र को लगभग सील कर दिया गया है. दिल्ली में भी यातायात से जुड़े तमाम नियम लागू किए गए हैं.

दो दिनों तक चलने वाले इस आयोजन के लिए दुनिया के दर्जनों नेता दिल्ली में एकसाथ मौजूद हैं. इस साल भारत जी 20 सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहा है. इस बार भारत के आह्वान पर अफ्रीकन यूनियन को पहली बार G20 में शामिल किया गया है. G20 सम्मेलन के लिए दिल्ली में भारत मंडपम को अंतरराष्ट्रीय लेवल का तैयार किया गया है जिसमें तमाम अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं.

यह भी पढ़ें- बाइडेन के स्वागत में पहुंची लड़की ले गई सारी लाइमलाइट, कौन है यह मिस्ट्री गर्ल?

अब तक क्या-क्या हुआ?
जी 20 सम्मेलन के लिए शुक्रवार तो तमाम देशों के नेता, प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति या अन्य प्रतिनिधि भारत पहुंचे. इन मेहमानों का स्वागत भारतीय संस्कृति के अनुसार किया गया है और उन्हें भारत की सांस्कृतिक विरासत की झलक दिखाई गई. UAE के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान, ऑस्ट्रेलियाई PM एंथनी ऐल्बनीज, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक, मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी समेत तमाम देशों के राष्ट्राध्यक्ष दिल्ली पहुंच चुके हैं.

G20 सम्मेलन की शुरुआत से पहले ही भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन की द्विपक्षीय वार्ता हुई. दोनों देशों ने आपसी सांस्कृतिक और आर्थिक सहयोग को बढ़ाने का वादा किया. पीएम मोदी ने जो बाइडेन के अलावा बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रवीण कुमार जगन्नाथ से भी द्विपक्षीय वार्ता की. 

यह भी पढ़ें- India या Bharat नाम विवाद में संयुक्त राष्ट्र भी कूदा, कह दी इतनी बड़ी बात

G20 सम्मेलन का शेड्यूल
9 सितंबर को क्या-क्या होगा?
सुबह 9:20 से 10:20- तमाम देशों के प्रतिनिधि भारत मंडपम पहुंचेंगे
10:30 से 1:30- वन अर्थ पर चर्चा
1:30 से 3:00- नेताओं के बीच द्विपक्षीय और सामूहिक बैठकें होंगी
3:00 से 4:45- एक परिवार 
4:45 से 5:30- नेताओं की बैठक
7:00 से 9:15- राष्ट्रपति की ओर से डिनर का आयोजन
9:15 के बाद- सभी मेहमान अपने-अपने होटलों की ओर जाएंगे.

यह भी पढ़ें- जो बाइडेन और पीएम मोदी की हुई मुलाकात, जानें दोनों के बीच क्या हुई बात

10 सितंबर को क्या-क्या होगा?
सुबह 8:15 से 9:00- राजघाट पर तमाम देशों के नेताओं का आगमान और शांति दीवार पर हस्ताक्षर.
9:00 से 9:20- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी जाएगी.
9:20- राजघाट से भारत मंडपम के लिए प्रस्थान.
9:40-10:15- भारत मंडपम में नेताओं का आगमन.
10:15 से 10:28- भारत मंडपम के साउथ प्लाजा, लेवल प्लाजा 2 में वृक्षारोपण होगा.
10:30-12:30- हमारा भविष्य पर चर्चा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement