Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

हरियाणा में 1000 पदों पर निकली भर्ती, नौकरी करने जाना होगा इजरायल

Haryana Jobs in Israel: इजरायल में सिविल वर्कर्स की कमी को पूरा करने के लिए हरियाणा की सरकार ने 1000 पदों पर भर्ती निकाली है.

हरियाणा में 1000 पदों पर निकली भर्ती, नौकरी करने जाना होगा इजरायल

Representative Image

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के बीच हरियाणा में 1000 पदों पर भर्ती निकाली गई है. बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन से जुड़े कामगारों के लिए निकाली गई इस वैकेंसी के तहत कामगारों को इजरायल जाकर काम करना होगा. इसके लिए मोटी सैलरी भी दी जाएगी. अखबार में विज्ञापन निकाले जाने के बाद इस भर्ती को लेकर विवाद शुरू हो गया है. विपक्षी नेताओं ने सरकार से पूछा है कि क्या हरियाणा की सरकार अपने देश के लोगों को इजरायल में मरने के लिए भेजना चाहती है? वहीं, सरकार का तर्क है कि जो उम्मीदवार इजरायल जाने को तैयार होंगे उन्हें ही भेजा जाएगा.

इजरायल में लंबे समय से फिलिस्तीनी नागरिक कंस्ट्रक्शन वर्कर के तौर पर काम कर रहे थे. फिलिस्तीनियों को इजरायल के सिविल सेक्टर की रीढ़ कहा जाता है. अब हमास के साथ जारी संघर्ष के बीच इजरायल ने फिलिस्तीनियों को वापस भेज दिया है. इसी के चलते देश में कामगारों की कमी हो गई है. अब हरियाणा सरकार 10 हजार कामगारों को इजरायल भेजने की तैयारी कर रही है और इसी के तहत यह भर्ती निकाली गई है.

यह भी पढ़ें- ममता बनर्जी की जगह अभिषेक बनर्जी बनेंगे CM, टीएमसी नेता ने बता दी तारीख

कैसे मिलेगी यह नौकरी?
भर्ती के नियमों के मुताबिक, अभ्यर्थियों की उम्र 24 से 54 साल के बीच होनी चाहिए और कम से कम 10वीं जरूर पास होना चाहिए. भारतीय करेंसी के मुताबिक, इन कामगारों को लगभग 1 लाख 34 हजार रुपये हर महीने सैलरी मिलेगी. नौकरी के लिए जरूरी है कि कामगारों को पेंटिंग, टाइल वर्क, कारपेंटर या सिविल वर्क से जुड़े अन्य काम जरूर आते हों. साथ ही, हरियाणा का नागरिक होना भी अनिवार्य है.

यह भी पढ़ें- तमिलनाडु में आसमान से बरस रही आफत, सेना और NDRF ने संभाला मोर्चा

अब इस मुद्दे पर कांग्रेस नेताओं को कहना है कि इजरायल में युद्ध जारी है और एक युद्धग्रस्त क्षेत्र में युवाओं को सरकार क्यों भेजना चाहती है, जहां पर आम लोग भी सुरक्षित नहीं है. वहीं, दूसरी ओर सरकार का कहना है कि हम हमेशा संकट के समय दूसरे देशों की मदद करते आए हैं और किसी भी कामगार को जबरदस्ती इजरायल नहीं भेजा जाएगा. जो कामगार खुद वहां जाना चाहेंगे उन्हें ही नौकरी करने के लिए वहां भेजा जाएगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement