Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Monkeypox Do's & Don'ts: स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की गाइडलाइन, बताया क्या करें और क्या नहीं

Monkeypox Dos & Donts: मंकीपॉक्स को लेकर सरकार पूरी तरह अलर्ट है. केंद्र सरकार इस बारे में पहले ही गाइडलाइन जारी कर चुकी है. अब स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी इसे लेकर 'क्या करें या क्या नहीं' की सूची जारी की है-

Monkeypox Do's & Don'ts:  स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की गाइडलाइन, बताया क्या करें और क्या नहीं

प्रतीकात्मक तस्वीर

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: कोरोना के बाद अब मंकीपॉक्स (Monkeypox) के बढ़ते मामले भी डराने लगे हैं. भारत में इस बीमारी से जुड़े मामलों की संख्या 8 हो गई है. इस बीच मंकीपॉक्स पर नियंत्रण रखने और लोगों को जागरुक करने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने Dos & Don'ts की सूची जारी की है. इस सूची में बताया गया है कि मंकीपॉक्स से बचाव के लिए क्या करना चाहिए और क्या नहीं. इस बारे में स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक ट्विट किया है.

क्या करें

  • मंकीपॉक्स संक्रमित मरीज आइसोलेशन में रहें
  • किसी संक्रमित व्यक्ति के आस-पास हैं तो मास्क पहनें और ग्लव्स इस्तेमाल करें
  • साबुन या सेनेटाइजर से हाथ धोते रहें. 
  • डिसइंफेक्टेंट्स का इस्तेमाल करें

ये भी पढ़ें- Monkeypox Vaccine Update: कब आएगी मंकीपॉक्स की वैक्सीन? इस सवाल पर अदार पूनावाला ने दिया ये जवाब

क्या न करें

  • अपना तौलिया, चादर या कपड़े उनके साथ शेयर ना करें जो किसी मंकीपॉक्स मरीज के संपर्क में आए हों
  • अपने कपड़े किसी भी संक्रमित व्यक्ति के कपड़ों के साथ ना धोएं
  • मंकीपॉक्स के लक्षण दिखें तो  किसी भी सार्वजनिक इवेंट या मीटिंग में नहीं जाएं. 
  • लोगों को गलत सूचना के आधार पर ना डराएं

केंद्र सरकार भी जारी कर चुकी है गाडइलाइन
मंकीपॉक्स को लेकर केंद्र सरकार भी गाइडलाइन जारी कर चुकी है. इसके मुताबिक मंकीपॉक्स के संपर्क में आए लोगों को 21 दिन का आइसोलेशन जरूरी होगा. दरअसल इस बीमारी में इन्क्यूबेशन पीरियड 21 दिनों का है. अगर किसी को यह बीमारी हो जाए तो उसका प्रभावित त्वचा को पूरी तरह ढकना जरूरी है. वहीं मास्क लगाना भी अनिवार्य है. 

ये भी पढ़ें- Monkeypox Delhi: मंकीपॉक्स से बचाव संभव, मरीज का इलाज करने वाली डॉक्टर ने बताया क्या करना होगा

कैसे फैलता है मंकीपॉक्स 
मंकीपॉक्स आमतौर पर बुखार, ठंड लगने, चेहरे या जननांगों पर दाने और घाव का कारण बनता है. यह किसी संक्रमित व्यक्ति या उसके संपर्क में आने की वजह से भी फैलता है. संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने, यौन संबंध बनाने या उसकी इस्तेमाल की हुई चीजों के इस्तेमाल से भी बीमारी फैलने का खतरा है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement