Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

IAS Tina Dabi के जैसे ही दबंग हैं उनकी बहन Ria Dabi, जानें क्यों हो रही नाम पर चर्चा

ब्लॉक निरीक्षण में IAS Ria Dabi को मिली कई लापरवाही मिली. असिस्टेंट कलेक्टर ने डॉक्टर समेत दो आशा सहयोगिनी को भेजा दिया कारण बताओं नोटिस.

IAS Tina Dabi के जैसे ही दबंग हैं उनकी बहन Ria Dabi, जानें क्यों हो रही नाम पर चर्चा
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: राजस्थान कैडर में आईएएस अधिकारी टीना डाबी (IAS Officer Tina Dabi) के बाद उनकी छोटी बहन आईएएस रिया डाबी (IAS Officer Ria Dabi) अपने सख्त फैसलों को लेकर खासा चर्चाओं में हैं. टीना डाबी ने ट्रेनिंग के बाद पहली ही पोस्टिंग में सख्त फैसला लिया है. मंगलवार को अपने क्षेत्र में निरीक्षण पर निकली आईएएस रिया डाबी को कई खामियां मिली. उन्होंने यह देखते ही डॉक्टर और आशा सहयोगिनियों को सस्पेंड कर कारण बताओं नोटिस जारी कर दिया. उनके इस आदेश से विभाग में भी चर्चा शुरू हो गई. 

दरअसल अपनी ट्रेनिंग पूरी कर आईएएस रिया डाबी को जिला प्रशिक्षण की पहली पोस्टिंग मिली है. उन्हें यहां असिस्टेंट कलेक्टर एवं एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात किया गया है. मंगलवार को रिया डाबी अलवर के तिजारा ब्लॉक के निरीक्षण पर निकली थी. यहां उन्होंने अधिकारियों के साथ रूपबास और अरंडका का निरीक्षण किया. इसी दौरान उन्हें डॉक्टर से लेकर आशा सहयोगिनी लेवल पर कई खामियां मिली, जिसके बाद रिया डाबी ने कारण बताओं नोटिस जारी कर दिया. 

2020 में 15वीं रैंक हासिल कर IAS बनी थी रिया डाबी

आईएएस रिया डाबी आईएएस टीना डाबी (IAS Tina Dabi) की छोटी बहन हैं. रिया ने 2020 में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (UPSC Civil Service) में 15वीं रैंक हासिल कर टॉप किया था. उन्हें भी राजस्थान कैंडर ​मिला है. ट्रेनिंग के बाद रिया डाबी की यह पहली पोस्टिंग है. अपनी बहन की तरह कड़े फैसलों को लेकर वह भी चर्चाओं में आ गई है.  

टीना डाबी ने भी पहली पोस्टिंग में किया था कमाल

ट्रेनिंग पूरी करने के बाद आईएएस टीना डाबी को अक्टूबर 2018 में भीलवाड़ा के एसडीएम की पोस्ट पर पहली तैनात मिली. यहां उन्होंने भी एक सख्त अधिकारी के रूप में काम किया. कोरोना महामारी में भी टीना डाबी ने संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कई कड़े फैसले लिए. इसके साथ ही वह लगातार ग्राउंड लेवल पर उतरी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement