Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

IRCTC: ट्रेन में नहीं मिल रहा रिजर्वेशन तो न हों परेशान, Indian Railway ने दी गुड न्यूज

IRCTC Special Train List: भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए कई ट्रेनों के संचालन का ऐलान किया है. डीएनए हिंदी अपनी इस रिपोर्ट में आपको इन ट्रेनों के बारे में जानकारी लेकर आया है.

Latest News
IRCTC: ट्रेन में नहीं मिल रहा रिजर्वेशन तो न हों परेशान, Indian Railway ने दी गुड न्यूज

Indian Railway News

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: आने वाले दिनों में आपका कहीं घूमने जाने का प्लान है और ट्रेन में रिजर्वेशन नहीं मिल रहा है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए कई और ट्रेनों के संचालन का ऐलान किया है. यात्री इन ट्रेनों में रिजर्वेशन चेक कर सकते हैं. यात्रियों को बता दें कि इन ट्रेनों में से कई ट्रेनें पूरी तरह से रिजर्व हैं, इनमें यात्रा करने के लिए आपको रिजर्वेशन करवाना ही होगा. इन सभी ट्रेनों की विस्तृत जानकारी के लिए आप enquiry.indianrail.gov.in जरूर चेक करें. आइए आपको बताते हैं भारतीय रेलवे द्वारा चलाई जाने ट्रेनों और उनके टाइम के बारे में.

पढ़ें- ट्रेन में सफर कर रहा था घोड़ा, वीडियो Viral हुआ तो पुलिस ने मालिक को किया गिरफ्तार

पढ़ें- क्या यात्रियों का डाटा बेचकर 1,000 करोड़ रुपये कमाएगी IRCTC?

  1. 20958 नई दिल्ली - इंदौर सुपरफास्ट एक्सप्रेस- इस ट्रेन का संचालन 25 अगस्त से किया जाएगा. नई दिल्ली से इंदौर जाने वाली यह सुपरफास्ट ट्रेन हर गुरुवार, शनिवार और सोमवार को नई दिल्ली से सुबह शाम 19.15 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 6.5 बजे इंदौर पहुंचेगी. यह ट्रेन फतेहाबाद, रतलाम और नागदा के रास्ते इंदौर से नई दिल्ली का रास्ता तय करेगी.
  2. 20957 इंदौर-नई दिल्ल सुपरफास्ट एक्सप्रेस- इस ट्रेन का संचालन 24 अगस्त से किया जाएगा. यह ट्रेन इंदौर रेलवे स्टेशन से हर बुधवार, शुक्रवार और रविवार को शाम 16.45 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 5.05 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. यह ट्रेन फतेहाबाद, रतलाम और नागदा के रास्ते अपना सफर तय करेगी.
  3. 01596 मडगांव पनवेल वीकली स्पेशल- यह ट्रेन 2 सितंबर और 9 सितंबर को मडगांव से दोपहर के 3 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह के 5 बजे पनवेल पहुंचेगी.
  4. 01595 पनवेल मडगांव वीकली स्पेशल- यह ट्रेन  4 सितंबर और 11 सितंबर को शाम के 16.5 बजे पनवेल से चलेगी और अगले दिन सुबह के 6 बजे मडगांव पहुंचेगी.
  5. 01591 पनवेल रत्नागिरी वीकली स्पेशल- यह ट्रेन 3 सितंबर और 10 सितंबर को पनवेल से सुबह 5.40 बजे चलेगी और उसी दिन सुबह 11.45 बजे रत्नागिरी पहुंचेगी.
  6. 01592 रत्नागिरी पनवेल वीकली स्पेशल- यह ट्रेन 3 सितंबर और 10 सितंबर को रत्नागिरी से दोपहर के 15.05 बजे चलेगी और उसी दिन रात के 22.35 बजे पनवेल पहुंचेगी.
  7. 01593- पनवेल रत्नागिरी वीकली स्पेशल- यह ट्रेन 4 सितंबर और 11 सितंबर को रात 01.30 बजे पनवेल से चलेगी और उसी दिन सुबह 7.30 बजे रत्नागिरी पहुंचेगी.
  8. 01594 रत्नागिरी-पनवेल वीकली स्पेशल- यह ट्रेन रत्नागिरी रेलवे स्टेशन से 4 सितंबर और 11 सितंबर को सुबह 8.20 बजे चलेगी और उसी दिन दोपहर के 15.20 बजे पनवेल पहुंचेगी.
  9. 09020 उधना मडगांव स्पेशल ट्रेन- यह ट्रेन गुजरात के उधना रेलवे स्टेशन से 27 अगस्त और 29 अगस्त को दोपहर 15.25 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 9.30 बजे मडगांव पहुंचेगी.
  10. 09019 मडगांव उधना स्पेशल ट्रेन- यह ट्रेन मडगांव रेलवे स्टेशन से 28 अगस्त और 30 अगस्त को सुबह के 10.20 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 5 बजे उधना रेलवे स्टेशन पहुंचेगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement