Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

PM Modi On Israel: हमास के आतंकी हमले की पीएम मोदी ने की निंदा, दोस्त इजरायल के साथ खड़े होने का किया ऐलान

Hamas Terrorist Attack: इजरायल पर शनिवार को हमास के आंतकी हमले के बाद से संघर्ष शुरू हो गया है. प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने युद्ध का ऐलान कर दिया है और जवाबी कार्रवाई में गाजा पट्टी पर बम बरसाने की खबर है. पीएम नरेंद्र मोदी ने भी इस संघर्ष पर प्रतिक्रिया दी है. 

PM Modi On Israel: हमास के �आतंकी हमले की पीएम मोदी ने की निंदा, दोस्त इजरायल के साथ खड़े होने का किया ऐलान

PM Modi Supports Israel 

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: इजरायल पर आतंकी हमले के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने पहली बार प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर हमास के आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए लिखा कि दुख की इस घड़ी में भारत की संवेदना इजरायल के पीड़ित परिवारों के साथ है. पीएम के मैसेज ने स्पष्ट कर दिया है कि पिछले कुछ वक्त में भारत और इजरायल के बीच संबंधों में आई प्रगाढ़ता कायम है. पीएम के ट्वीट पर भी रिक्शन और कमेंट्स की भरमार आ गई है. जर्मनी और फ्रांस जैसे देशों ने भी इजरायल का समर्थन किया है और जवाबी कार्रवाई को अंतर्राष्ट्रीय कानूनों के मुताबिक बताया है.  

पीएम नरेंद्र मोदी ने हमले की निंदा की, दिया इजरायल को समर्थन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजरायल पर हमास के हमले की आलोचना करते हुए इजरायल के नागरिकों के प्रति अपनी संवेदनाएं जाहिर कीं और अपना समर्थन जताया है. पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक X हैंडल से पोस्ट किया, 'इजरायल में आतंकवादी हमलों की खबर से बेहद स्तब्ध हूं. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं निर्दोष पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं. हम इस कठिन समय में इजरायल के साथ एकजुटता से खड़े हैं.' सोशल मीडिया पर लगातार कई यूजर्स इजरायल के लिए अपना समर्थन जता रहे हैं और गाजा, इजरायल, हमास ट्विटर पर ट्रेंड भी कर रहा है. 

यह भी पढें: इजराइल और फिलिस्तीन के बीच आखिर झगड़ा किस बात का है?

इजरायल पर हुए हमास के हमले और फिर प्रधानमंत्री नेतन्याहू के युद्ध के ऐलान के बाद भारत ने अपना रूख स्पष्ट कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा कि देश इजरायल के पीड़ितों के साथ खड़ा है. इसके साथ ही यह भी स्पष्ट हो गया है कि पिछले कुछ सालों में भारत और इजरायल के संबंधों में जो मजबूती आई है वह बरकरार है. संकट की इस घड़ी में भारत सरकार ने इजरायल को नैतिक समर्थन भी दिया है. संघर्ष शुरू होने के बाद से प्रतिक्रियाों का दौर जारी है. 

दूसरे देशों ने भी इस युद्ध पर दी है प्रतिक्रिया 
कतर के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कहा है कि फिलिस्तीनी लोगों के साथ बढ़ती हिंसा के लिए केवल इजरायल जिम्मेदार है. कतर ने दोनों पक्षों से संयम बरतने की अपील की है. सऊदी अरब ने भी इजरायल से संयम बरतने का आग्रह किया है. दूसरी ओर यूरोपीय देशों ने भी इजरायल पर हमास के हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है. जर्मनी और फ्रांस ने हमले की निंदा करते हुए इजरायल का समर्थन किया है और कहा कि अंतर्राष्ट्रीय कानूनों के मुताबिक इजरायल को अपनी रक्षा करने का पूरा अधिकार है. 

यह भी पढें: Israel Hamas War: जवाबी कार्रवाई में गाजा पट्टी को इजरायल ने बमों से पाटा, नेतन्याहू बोले, 'यह युद्ध है'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement