Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

AIIMS के बाद जल शक्ति मंत्रालय पर साइबर अटैक, हैकर्स ने दिया बड़ी वारदात को अंजाम

Cyber Attack: देश में तेजी से बढ़ रहे साइबर हमलें, एम्स के बाद साइबर हैकर्स ने केंद्र सरकार के जल शक्ति मंत्रालय का ट्विटर हैक कर डाले मैसेज. 

AIIMS के बाद जल शक्ति मंत्रालय पर साइबर अटैक, हैकर्स ने दिया बड़ी वारदात को अंजाम

सांकेतिक तस्वीर

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: देश में साइबर हैकर्स अभी भी केंद्र सरकार के मंत्रालयों से लेकर बड़े सरकारी संस्थानों को अपना निशाना बना रहे हैं. एम्स पर साइबर अटैक (Aiims Cyber Attack) के बाद हैकर्स ने गुरुवार को जल शक्ति मंत्रालय (Jal Shakti Ministry) और 'स्वच्छ भारत' ट्विटर हैंडल हैक कर लिया. हैकर्स ने इन पर एक के बाद एक कई ट्वीट किए. 

साइबर हमलावरों ने शक्ति मंत्रालय और स्वच्छ भारत के ट्विटर अकाउंट (Swachh Bharat Twitter) पर कुछ ही देर में 'क्रिप्टो और सू वॉलेट ज्वाइन टेस्ट नेट गैट एयरड्रॉप' के मैसेजों की भरमार कर दी. हालांकि मंत्रालय ने पता लगने के कुछ ही घंटों बाद ट्विटर अकाउंट को रिकवर कर लिया. साथ ही हैक किए गए खाते से संदिग्ध ट्वीट हटा दिए.

Jal Shakti Ministry Twitter Account

ट्वीट कर अज्ञात लोगों को किया गया था टैग

गुरुवार सुबह जल शक्ति मंत्रालय के खाते से पहली बार क्रिप्टो वॉलेट सुई वॉलेट को बढ़ावा देने वाला एक ट्वीट पोस्ट किया गया. इसके अलावा, सुई का लोगों के साथ खाते की प्रोफाइल तस्वीर भी बदल दी गई. हैकिंग के बाद, मंत्रालय के हैंडल से किए गए ट्वीट में कई अज्ञात अकाउंट्स को टैग किया गया. इसके बाद के ट्वीट्स में भी यही पैटर्न दिखाई दिया. ट्विटर अकाउंट हैक होने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले इसी साल फरवरी में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा का ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया था. 

पढ़ें- मुंबई एयरपोर्ट पर सर्वर डाउन होने से मचा हाहाकार, जानें देश में कब-कब हुआ ऐसा
 

सूचना मंत्रालय के ट्विटर अकाउंट हो हैक कर बदल दिया था नाम 

हैकर्स के लिए ट्विटर अकाउंट को हैक करना बहुत ही आसान है. इस से पहले भी पीएम मोदी से लेकर तमाम नेता, बिजनेसमैन और मंत्रालयों के ट्विटर अकाउंट हैक किए जा चुके हैं. इसी साल जनवरी में हैकर्स ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के ट्विटर अकाउंट को कुछ समय के लिए हैक किया गया था. हैकर्स ने इस अकाउंट का नाम बदल दिया था. हालांकि कुछ घंटों बाद आईटी की टीम ने इसे रिकवर कर लिया.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement