Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

केरल हाउसबोट हादसा: नाव पलटने से मरने वालों की संख्या पहुंची 22, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Kerala Boat Accident: केरल में हुए नाव हादसे में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. स्थानीय प्रशासन की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हुई हैं.

केरल हाउसबोट हादसा: नाव पलटने से मरने वालों की संख्या पहुंची 22, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Kerala Boat Accident

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: केरल के मलप्पुरम में हुए नाव हादसे में मरने वालों की संख्या 21 हो गई है. पर्यटकों से भरी हाउसबोट के पलट जाने से लोग डूब गए. इस हाउसबोट में 30 लोग सवार थे. नाव पलटने के बाद से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. इस रेस्क्यू ऑपरेशन में दमकल, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के लोगों के साथ-साथ स्थानीय लोग भी शामिल हैं. आशंका जताई जा रही है कि मरने वालों की संख्या अभी और बढ़ सकती है. बताया गया है कि जान गंवाने वालों में ज्यादातर पर्यटक थे. इसमें भी महिलाओं और बच्चों की संख्या ज्यादा है.

मलप्पुरम जिले के तानुर इलाके में थूवलथीरम समुद्र तट के निकट रविवार शाम एक हाउसबोट पलटने से महिलाओं और बच्चों समेत 21 लोगों की मौत हो गई. हाउसबोट में 30 से ज्यादा लोग सवार थे. इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) के विधायक पीके कुन्हालीकुट्टी ने बताया कि 21 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है और मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है क्योंकि बचाव अभियान अभी जारी है.

यह भी पढ़ें- UP: मुरादाबाद में दर्दनाक सड़क हादसा, भात भरने जा रहे एक ही परिवार के 10 लोगों की मौत 

'क्षमता से ज्यादा लोग थे सवार'
इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना में लोगों की मौत पर दुख जताया और मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. पूर्व मंत्री कुन्हालीकुट्टी ने कहा, 'यह बहुद ही दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण घटना है'. तानुर के निकट एक सरकारी अस्पताल से पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि नाव के डूबने के पीछे उस पर क्षमता से अधिक लोगों के सवार होने की वजह मानी जा रही है. उन्होंने बताया कि नाव शाम 6 बजे के बाद सवारी लेकर नहीं जाती है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इस मामले में नियम का उल्लंघन किया गया.

केरल के खेल मंत्री वी अब्दुर्रमान और पर्यटन मंत्री पी ए मोहम्मद रियास बचाव अभियान पर नजर रख रहे हैं. अब्दुर्रहमान ने भी विभिन्न अस्पतालों से मिली सूचना के आधार पर हादसे में 21 लोगों की मौत की पुष्टि की है. अब्दुर्रहमान ने बताया कि मृतकों में कई महिलाएं और बच्चे शामिल है जो स्कूल की छुट्टियों के दौरान घूमने आए थे. उन्होंने कहा, 'अभी और लोगों के नाव के नीचे फंसे होने की आशंका है और उन्हें बाहर निकाला जाना है. नौका पलट गई थी. इसकी वजह अभी पता नहीं चली है. पुलिस इसकी जांच करेगी.'

यह भी पढ़ें- Bihar: बॉल समझकर बम से खेल रहे थे बच्चे, विस्फोट हुआ तो मच गई भगदड़ 

सोमवार को केरल में शोक दिवस
मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने एक बयान जारी करके हादसे में लोगों की मौत पर शोक जताया. आधिकारिक बयान में कहा गया है कि दमकल और पुलिस दल, राजस्व और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और तानुर तथा तिरुर इलाकों के स्थानीय लोग बचाव अभियान में शामिल हैं. मुख्यमंत्री कार्यालय ने यह भी बताया कि पिनाराई विजयन सोमवार को घटनास्थल का दौरा करेंगे. बयान के अनुसार, सोमवार को शोक दिवस घोषित किया गया है और मृतकों को श्रद्धांजलि के रूप में सभी सरकारी कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया है.

 प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा एक ट्वीट में पीएम मोदी के हवाले से कहा गया है, 'केरल के मलप्पुरम में नाव हादसे में लोगों के जान गंवाने से दुखी हूं. शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदनाएं हैं. हर मृतक के परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख रुपये की सहायता दी जाएगी.' पुलिस के अनुसार यह हादसा शाम लगभग 7 बजे हुआ. पुलिस ने बताया कि जिन लोगों को पानी से बाहर निकाला गया है, उन्हें नजदीकी निजी तथा सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. हादसे की वजह का अभी पता नहीं चला है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement