Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Government Jobs: इस साल का एग्जाम शेड्यूल घोषित, जानिए सिविल सर्विसेज से लेकर NDA तक की तारीख

केंद्रीय लोकसेवा आयोग (UPSC) इस साल 16 सितंबर को सिविल सर्विसेज एग्जाम की मुख्य परीक्षा का आयोजन करेगा. इसके अलावा CDS, NDA और UGC NET एग्जाम की तारीख भी घोषित कर दी गई हैं.

Government Jobs: इस साल का एग्जाम शेड्यूल घोषित, जानिए सिविल सर्विसेज से लेकर NDA तक की तारीख
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: यदि आप कॉलेज में पढ़ रहे हैं और सरकारी अफसर बनने के लिए तैयारी कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. इस साल के लिए प्रमुख सरकारी नौकरियों का एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया गया है. केंद्रीय लोकसेवा आयोग (UPSC) इस साल सिविल सर्विसेज की मुख्य परीक्षा (UPSC Civil Services Mains 2022 Exam) 16 सितंबर को आयोजित कर रहा है. यह लिखित परीक्षा 5 दिन तक चलेगी. इसके अलावा CDS, NDA और UGC NET की भी तारीखें घोषित कर दी गई हैं.

UPSC का प्रिलिमिनरी एग्जाम जून में हुआ था

UPSC का प्रिलिमिनरी एग्जाम इस साल 5 जून को आयोजित किया गया था. इस एग्जाम में क्वालिफाई होने वाले कैंडिडेट्स को 16 सितंबर से शुरू हो रहे मेन्स में शामिल होने का मौका मिलेगा. मेन्स क्लियर करने वाले कैंडिडेट्स को इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा.

पढ़ें- INS Vikrant के बाद अब INS Vishal की तैयारी, जानिए देश के तीसरे एयरक्राफ्ट कैरियर का प्लान

CDS-2 की लिखित परीक्षा है दो दिन बाद

ग्रेजुएशन करने के बाद सेना में अधिकारी बनने का रास्ता खोलने वाला CDS एग्जाम दो दिन बाद 4 सितंबर को आयोजित होगा. यह इस साल CDS की दूसरी लिखित परीक्षा है. इस एग्जाम में पास होने वाले भारतीय पुरुष व महिला कैंडिडेट्स को इंडियन मिलिट्री एकेडमी (IMA), इंडियन नेवल एकेडमी (INA), एयरफोर्स एकेडमी (AFA) और ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (OTA) में प्रवेश पाएंगे. OTA में महिला व पुरुष, दोनों कैंडिडेट्स को एंट्री दी जाएगी. इस साल CDS के तहत इन संस्थानों में एंट्री के लिए 339 वेकेंसी रखी गई हैं. 

पढ़ें- रिकॉर्ड 38 रन पर लुढ़का हांगकांग, पाकिस्तान Asia Cup के सुपर-4 में, लगी Ind vs Pak मैच पर मुहर

4 सितंबर को ही है NDA का भी एग्जाम

क्लास-12 करने के बाद ही सेना में अधिकारी बनने का मौका देने वाले नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) और नेवल एकेडमी एग्जामिनेशन (NAE)-2 का भी एग्जाम 4 सितंबर को ही होगा. भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना में एंट्री दिलाने वाली इस लिखित परीक्षा का आयोजन UPSC की तरफ से ऑफलाइन मोड में कराया जा रहा है. इस बार इसमें 400 वेकेंसी हैं.

पढ़ें- Global warming Effect: जानिए क्यों चीन की सबसे बड़ी झील सूखी और Pakistan में बन गई इतनी बड़ी Lake?

16 सितंबर से होगी UGC-NET की परीक्षा

इस साल UGC-NET एग्जाम 16 सितंबर से 19 सितंबर तक आयोजित होगा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) इस बार CSIR-UGC NET एग्जाम एकसाथ करा रहा है. पहले ये एग्जाम जून-2022 में होना था. इस एग्जाम के रिजल्ट से तय होगा कि इस साल जूनियर रिसर्च फेलोशिप किन स्टूडेंट्स को मिलेगी और कॉलेजों में लेक्चरर बनने के लिए कौन योग्य होंगे.

पढ़ें- Rudra Attacker Helicopter: वायुसेना को मिलेगा स्वदेशी हेलिकॉप्टर रुद्र, जानिए कैसा और कितना खतरनाक है ये

नाबार्ड ग्रेड-ए और DSSSB असिस्टेंट टीचर एग्जाम डेट भी तय

इन सभी एग्जाम के अलावा दो और प्रमुख एग्जाम की डेट तय हो गई है. नाबार्ड ग्रेड-ए एग्जाम (NABARD-Grade A exam) का आयोजन 7 सितंबर को होगा, जबकि DSSSB असिस्टेंट टीचर (प्राइमरी) एग्जाम 1 सितंबर से शुरू हो गया है और 30 सितंबर तक चलेगा. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement