Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

एमपी में नामांकन भरने की हुई शुरुआत, उम्मीदवारों को मिलेगा केवल छह दिन का समय

MP Election 2023 Nomination: मध्य प्रदेश में चुनाव को लेकर आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो रही है. यहां विधानसभा चुनाव 17 नवंबर को एक ही चरण में होंगे और मतों की गिनती तीन दिसंबर को होगी.

एमपी में नामांकन भरने की हुई शुरुआत, उम्मीदवारों को मिलेगा केवल छह दिन का समय
MP Election Hindi News
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी:  मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है.आज से ही प्रत्याशियों के नामांकन फॉर्म जमा किए जाएंगे. सभी पार्टियों के प्रत्याशियों को अपने विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन कार्यालय में फॉर्म जमा करना होगा. अधिकारियों ने बताया कि 230 सदस्यीय राज्य विधानसभा के चुनाव के लिए नामांकन 21 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक दाखिल किए जा सकते हैं, जबकि इनकी जांच 31 अक्टूबर को होगी. नामांकन पत्र 22 अक्टूबर रविवार, 24 अक्टूबर दशहरा, 28 अक्टूबर शनिवार और 29 अक्टूबर रविवार के अवकाश के कारण नहीं लिए जाएंगे. 

अधिकारियों ने बताया कि उम्मीदवार दो नवंबर तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं. इस बार राज्य में 5.60 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं.  निर्वाचन अधिकारियों ने बताया कि कुल 5,60,60,925 मतदाताओं में से 2,88,25,607 पुरुष और 2,72,33,945 महिलाएं हैं और 1,373 अन्य तीसरे लिंग के हैं. उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश में सेवारत मतदाताओं की कुल संख्या 75,303 है, जिनमें से 73,020 पुरुष और 2,284 महिलाएं हैं, जिससे कुल मतदाताओं की संख्या 5,61,36,229 हो गई है. वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं की संख्या 6,53,640 है, वहीं 'दिव्यांग' मतदाताओं की संख्या 5,05,146 है, जबकि 99 प्रवासी भारतीय मतदाता हैं. सेवारत मतदाताओं सहित मतदाताओं की कुल संख्या 5,61,36,229 है लेकिन राजनीतिक दलों का ध्यान वर्तमान में राज्य में रहने वाले लोगों पर है और चुनाव अधिकारियों के अनुसार यह आंकड़ा 5,60,60,925 है.

इसे भी पढ़ें- कैसे गगनयान के क्रू मॉड्यूल ने भरी उड़ान, कितनी सफल रही पहली उड़ान? देखें

एमपी में हैं कितने मतदाता?

अधिकारियों ने बताया कि नाम जोड़ने और हटाने के बाद कुल 16,83,790 मतदाता सूची में जोड़े गए. मतदाताओं की कुल संख्या 5,60,60,925 है.  उन्होंने कहा कि सबसे कम 42 मतदाता बालाघाट जिले के सोनवानी वन ग्राम के बूथ क्रमांक 111 पर पंजीकृत हैं. अधिकारियों ने कहा कि 2018 के विधानसभा चुनावों में, रतलाम जिले के सैलाना निर्वाचन क्षेत्र में अधिकतम 89.13 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था, जबकि अलीराजपुर जिले के जोबट खंड में सबसे कम 52.84 प्रतिशत मतदान हुआ था. अधिकारियों ने बताया कि सिवनी जिले की लखनादौन विधानसभा सीट में सबसे अधिक 407 मतदान केंद्र हैं, जबकि इंदौर-3 विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 193 मतदान केंद्र हैं.

इसे भी पढ़ें- गगनयान मिशन की पहली टेस्ट उड़ान सफल, ISRO ने रचा इतिहास

बीजेपी और कांग्रेस ने मैदान में उतारे अपने प्रत्याशी 

कांग्रेस ने 229 सीट पर नामों की घोषणा की है, जबकि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अब तक 136 सीट पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है.  बहुजन समाज पार्टी (बसपा), समाजवादी पार्टी (सपा) और आम आदमी पार्टी (आप) भी चुनाव लड़ रही हैं.  2018 के मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने 230 सदस्यीय सदन में 114 सीट जीतीं, जबकि भाजपा को 109 सीट मिली थीं.  कांग्रेस ने सपा, बसपा और निर्दलीय उम्मीदवारों के समर्थन से कमलनाथ के नेतृत्व में गठबंधन सरकार बनाई थी लेकिन कमलनाथ सरकार 15 महीने बाद उस समय गिर गई थी. जब कांग्रेस विधायकों का एक समूह, जिनमें से अधिकतर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के वफादार थे, वह सब भाजपा में शामिल हो गए. मार्च 2020 में भाजपा सत्ता में लौट आई और शिवराज सिंह चौहान एक बार फिर मुख्यमंत्री बने. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

देश और दुनिया की ख़बर, ख़बर के पीछे का सच, सभी जानकारी लीजिए अपने वॉट्सऐप पर-  DNA को फॉलो कीजिए

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement