Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

दुकान पर बैठकर चाय की चुस्की, UPI से पेमेंट, जयपुर में दिखा PM मोदी और मैक्रों का अलग अंदाज

जयपुर में रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों खुली छत वाले एक वाहन में सवार थे. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग उनका स्वागत करते नजर आए.

Latest News
दुकान पर बैठकर चाय की चुस्की, UPI से पेमेंट, जयपुर में दिखा PM मोदी और मैक्रों का अलग अंदाज

pm modi and Emmanuel Macron

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) दो दिवसीय भारत की यात्रा पर हैं. वह गणतंत्र दिवस (यानी 26 जनवरी) हमारे चीफ गेस्ट होंगे. लेकिन उससे पहले आज (25 जनवरी) को मैक्रों ने पीएम मोदी के साथ जयपुर में रोड शो किया. इस रोड शो में बड़ी संख्या में लोग उमड़े. इससे पहले पीएम मोदी ने मैक्रों के संग एक दुकान पर बैठकर चाय पी और बातचीत की. दोनों नेताओं ने इसकी पेमेंट यूपीआई (UPI) के जरिए दी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

प्रधानमंत्री मोदी ने मैक्रों को अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर की प्रतिकृति उपहार में दी. रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री मोदी व राष्ट्रपति मैक्रों खुली छत वाले एक वाहन में सवार थे. दोनों नेताओं ने सड़क के दोनों ओर खड़े जनसमूह का अभिवादन स्वीकार किया. मैक्रों कई जगह लोगों का अभिवादन स्वीकार करने के दौरान हाथ जोड़कर 'नमस्ते' करते दिखे. लोगों ने 'मोदी मोदी' के नारे भी लगाए. उन पर अनेक स्थानों पर फूलों की वर्षा की गई. बड़ी संख्या में लोगों ने हाथ में तिरंगे और फ्रांस के राष्ट्रध्वज ले रखे थे.

रोड़ शो के दौरान सड़क पर पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों के कटआउट लगाए गए थे. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच यह रोड शो जंतर मंतर से हवा महल पहुंचा. यहां दोनों नेताओं ने रोशनी से जगमगाते ऐतिहासिक हवा महल को बाहर से निहारा. पीएम मोदी ने जयपुर की ऐतिहासिक इमारतों के बारे में मैक्रों को बताया. दोनों नेता बाद में स्थानीय कलाकृतियों व हस्तशिल्प उत्पादों की एक दुकान में गए.

UPI से किया पेमेंट
अधिकारियों के अनुसार, वहां प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति मैक्रों को अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर की प्रतिकृति उपहार में दी. पीएम मोदी ने इसके लिए 500 रुपये का भुगतान यूपीआई से किया. प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें वहां रखे 'भीम यूपीआई' स्कैनर के बारे में भी बताया. बाद में दोनों नेता चाय की चुस्की लेते नजर आए. यहां भी मोदी ने मोबाइल से डिजिटल माध्यम से भुगतान किया. मैक्रों 26 जनवरी को दिल्ली में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि हैं. 

जयपुर में रोड शो के बाद पीएम मोदी और मैक्रों के बीच द्विपक्षीय रणनीतिक जुड़ाव को और मजबूत करने के लिए व्यापक चर्चा हुई. अधिकारियों ने कहा कि चर्चा के दौरान रक्षा और सुरक्षा, व्यापार, जलवायु परिवर्तन और परमाणु ऊर्जा समेत अन्य क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया गया. मैक्रों की यात्रा ऐसे समय हो रही है जब दोनों देशों के शीर्ष वार्ताकार भारत द्वारा 26 राफेल-एम (समुद्री संस्करण) लड़ाकू विमान और फ्रांसीसी-डिज़ाइन वाली तीन स्कॉर्पीन पनडुब्बियों की खरीद के लिए दो रक्षा सौदों को अंतिम रूप देने पर विचार कर रहे हैं. समझा जाता है कि इस खरीद के सिलसिले में कीमत और विभिन्न तकनीकी पहलुओं सहित बातचीत में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement