Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Mann Ki Baat में PM Modi बोले खत्म होने वाला है कालाजार, कोरोनावायरस को लेकर देशवासियों ​को किया आगाह

प्रधानमंत्री ने कोरोना को लेकर रखी मन की बात. देशवासियों से  कोरोना वायरस से बचाव के लिए सावधानी बरतने की अपील की.

Mann Ki Baat में PM Modi बोले खत्म होने वाला है कालाजार, कोरोनावायरस को लेकर देशवासियों ​को किया आगाह
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज साल का अंतिम 'मन की बात' (Mann Ki Baat) कार्यक्रम संबोधित किया. इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस को लेकर की. उन्होंने देशवासियों को इस संक्रमण से सावधान रहने की हिदायत दी. उन्होंने देशवासियों को बताया कि हम कालाजार को खत्म कर चुके हैं. कोरोना को हराने के लिए पीएम ने सावधानियों का खास ध्यान रखने की अपील की. साथ ही पीएम ने कहा कि 2022 में देशवासियों ने एक और अमर इतिहास रचा है. इसमें हर घर तिरंगा अभियान को भला कौन भूला सकता है. इसके साथ ही पीएम ने जी 20 की मिली जिम्मेदारी पर गर्व जताया. 

कोरोना पर पीएम ने की विस्तार से बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में कोरोनावायरस (Coronavirus) पर विस्तार से बात की. उन्होंने कहा कि आप भी देख रहे हैं कि दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस का संक्रमण (Coronavirus Positive) बढ़ रहा है. इसे हराने के लिए हमें हाथ धुलने से लेकर भीड़ जाने और मास्क लगाने जैसी भी बातों का ध्यान रखना है. हमारी सावधानी ही हमें सुरक्षित भी रखेंगी और उल्लास में कोई बांधा रूकावट भी नहीं आएगी. 

देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 3424

मन की बात में कोरोना पर बात करते हुए प्रधानमंत्री ने कोरोना के एक्टिव केसों की भी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के करीब 227 नए मरीज सामने आए हैं, जिसके बाद देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3434 हो गई है. वहीं कोरोना संक्रमण का पॉजिटिविटी रेट 0.18 प्रतिशत है.  

एक और चुनौती खत्म होने की कगार पर है

पीएम मोदी ने मन की बात में कहा कि आज के श्रोताअेां को मैं एक और चुनौती क बारें में बताना चाहता हूं, जो अब समाप्त होने की कगार पर है. यह चुनौती कालाजार बीमारी थी, जो अब खत्म होने की जा रही है. 

G-20 समूह की जिम्मेदारी पर जताया गर्व

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधन में G-20 समूह की जिम्मेदारी मिलने पर गर्व जताया. देशवासियों का आभार जताते हुए पीएम ने कहा कि यह देश के लोगों का सामर्थ्य सहयोग और संकल्प उनकी सफलता का विस्तार इतना ज्यादा रहा कि मन की बात में इसको समेटना मुश्किल हो गया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement