Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

अतीक अहमद और अशरफ के हत्यारों से ये 20 सवाल पूछेगी SIT, सारे राज उगलवाने की तैयारी

Atiq Ahmed Murder Case: अतीक अहमद और अशरफ की हत्या की जांच के लिए बनाई गई एसआईटी अब तीनों हत्यारोपियों से पूछताछ करेगी.

अतीक अहमद और अशरफ के हत्यारों से ये 20 सवाल पूछेगी SIT, सारे राज उगलवाने की तैयारी

Ateeq Ahmed Killers

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: अतीक अहमद और अशरफ के हत्यारों को बुधवार को प्रतापगढ़ जेल से प्रयागराज लाया गया है. यहां इन तीनों को सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया. सूत्रों के मुताबिक, इन तीनों हत्यारोपियों को चार दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है. मामले की जांच के लिए बनाई गई एसआईटी अब इन तीनों से पूछताछ करेगी. जानकारी के मुताबिक, आज रात को ही इन तीनों को घटनास्थल पर भी ले जाया जाएगा. कॉल्विन अस्पताल के बाहर इन तीनों हत्यारोपियों के साथ सीन रीक्रिएट किया जाएगा, ताकि हत्या की वारदात को और बेहतर ढंग से समझा जा सके.

इस मामले में पुलिस को शक है कि इन तीन आरोपियों के अलावा इस हत्या के पीछे कोई और भी है. दरअसल, इन तीनों के पास से महंगी जिगाना पिस्टल मिलने की वजह से शक गहरा हो गया है. तीनों के परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है, ऐसे में सवाल उठ रहा है कि आखिर इनके पास से इतने महंगे और प्रतिबंधित कहां से आए. 

यह भी पढ़ें- 7 गाड़ियां, 60 पुलिसकर्मी, अतीक अहमद की तरह ही लाए गए उसके हत्यारे

1- अतीक-अशरफ का मर्डर क्यों किया?
2- हत्याकांड की साजिश के पीछे कौन?
3- मर्डर के लिए हथियार कहां से मिले?
4- हत्याकांड की प्लानिंग कैसे की?
5- हत्याकांड के लिए फंडिंग कहां से मिली?
6- हत्याकांड की प्लानिंग में कौन-कौन शामिल?
7- क्या किसी और के इशारे पर हत्या की?
8- क्या तीनों एक-दूसरे को पहले से जानते थे?
9- तीनों एक दूसरे से कैसे मिले?
10- जिस बाइक से आए, वो कहां से मिली?
11- मीडिया का आई कार्ड और कैमरा कहां से लिया?
12- इस डबल मर्डर में और कौन-कौन शामिल है?
13- बिना मोबाइल के तीनों एकजुट कैसे हुए?
14- क्या किसी माफिया या गैंगस्टर से जुड़े हैं?
15- मर्डर की प्लानिंग कब से कर रहे थे?
16- प्रयागराज कैसे पहुंचे?
17- महंगी जिगाना पिस्टल के लिए पैसे कहां से आए?
18- रात में अस्पताल आने की जानकारी कैसे मिली?
19- अतीक-अशरफ की लोकेशन किसने दी?
20- हत्याकांड के बाद भागे क्यों नहीं?

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement