Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Seema Haider को पाकिस्तान ले जाने की तैयारी, पहले पति गुलाम हैदर ने खोज लिया वकील

Seema Haider Latest News: पाकिस्तान से आकर यूपी के नोएडा में रह रहीं सीमा हैदर और उनके बच्चों को वापस ले जाने के लिए पूर्व पति गुलाम हैदर ने अब नया दांव खेला है.

Latest News
Seema Haider को पाकिस्तान ले जाने की तैयारी, पहले पति गुलाम हैदर ने खोज लिया वकील

Seema Haider and Sachin Meena

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

पाकिस्तान से नोएडा आकर अपने प्रेमी के साथ रहने वाली सीमा हैदर पिछले एक साल से खूब चर्चा में हैं. नोएडा में लोग उनसे मिलने आते हैं और वह खुद भी सोशल मीडिया पर वीडियो बनाती हैं. इस बीच सीमा हैदर के पूर्व पति गुलाम हैदर ने कई बार उन्हें वापस पाकिस्तान बुलाया है. अब गुलाम हैदर ने सीमा को वापस ले जाने के लिए भारत में एक वकील ढूंढ लिया है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस वकील के जरिए गुलाम हैदर सीमा हैदर और अपने चार बच्चों को वापस पाकिस्तान ले जाना चाहे हैं. सीमा हैदर पिछले साल नेपाल के रास्ते भारत आ गई थीं और तब से वह उत्तर प्रदेश के नोएडा में रह रही हैं.

सीमा हैदर पिछले साल जुलाई में तब चर्चा में आईं जब अधिकारियों को उनके उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा इलाके में भारतीय नागरिक (अब उनके पति) सचिन मीणा के साथ रहने की जानकारी मिली. ऐसा कहा जा रहा है कि सीमा अब सचिन मीणा के बच्चे की मां बनने वाली हैं. पाकिस्तान के चोटी के वकील और मानवाधिकार कार्यकर्ता अंसार बर्नी ने कहा कि सीमा के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर ने अपने चार बच्चों का संरक्षण पाने में मदद के लिए उनसे संपर्क किया है.


यह भी पढ़ें-भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल नहीं होंगी प्रियंका गांधी, UP पहुंचने से पहले हुईं बीमार


 

भारत में कौन लड़ेगा केस?
अंसार बर्नी ने कहा, "उचित प्रक्रिया के बाद, हमने एक भारतीय वकील अली मोमिन की सेवा ली है और भारतीय अदालतों में कानूनी कार्यवाही शुरू करने के लिए पावर ऑफ अटॉर्नी भेज दी है." अंसार बर्नी अपने नाम से एक ट्रस्ट भी चलाते हैं, जो लापता और अपहृत बच्चों की बरामदगी के लिए काम करता है. उन्होंने पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय कैदियों का भी प्रतिनिधित्व किया है.


यह भी पढ़ें- केजरीवाल ने तीसरी बार क्यों पेश किया विश्वास प्रस्ताव? खुद बताई वजह 


बता दें कि सीमा तब चर्चा में आ गईं जब उन्होंने कहा कि मोबाइल गेम पबजी खेलते हुए सचिन मीणा से प्यार हो गया और उन्होंने उनके पास जाने का फैसला किया. जब सीमा संयुक्त अरब अमीरात और नेपाल के रास्ते भारत आईं तब उनके पति सऊदी अरब में काम करते थे. हाल ही में सीमा ने कहा था कि उन्होंने हिंदू धर्म अपना लिया है और अब वह पाकिस्तान नहीं जाएंगी. सीमा का दावा है कि उनके बच्चों ने भी हिंदू धर्म अपना लिया है. बर्नी ने कहा कि गुलाम हैदर का मामला मजबूत है और अंतरराष्ट्रीय कानूनों के अनुसार, कम उम्र के बच्चों का धर्म परिवर्तन निषिद्ध है. 

UP ATS कर रही है मामले की जांच
उन्होंने कहा, "यह मामला बिल्कुल स्पष्ट है क्योंकि भले ही सीमा अब वहां बस गई हों, उनके बच्चे पाकिस्तानी नागरिक हैं और कम उम्र के हैं, पिता को उन पर पूरा अधिकार है." बर्नी ने कहा कि गुलाम हैदर अपनी पत्नी से कुछ नहीं चाहते बल्कि केवल अपने बच्चों को पाकिस्तान वापस लाना चाहते हैं. भारत में सीमा हैदर और सचिन मीणा के कानूनी प्रतिनिधि, वकील एपी सिंह ने बताया, "हमें ऐसे किसी भी घटनाक्रम की जानकारी नहीं है. जब हमें आधिकारिक तौर पर इसके बारे में पता चलेगा, तब हम जवाब देंगे."


यह भी पढ़ें- हाई कोर्ट ने दिया तलाक का फैसला, 'ससुराल वालों की दखलंदाजी क्रूरता' 


सीमा और सचिन मीणा के मामले की जांच वर्तमान में उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद-रोधी दस्ते द्वारा की जा रही है, जिसने नोएडा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के कुछ सप्ताह बाद जुलाई 2023 में दंपति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था. सीमा मई में अपने चार बच्चों के साथ आई थीं और गुप्त रूप से रबूपुरा इलाके में किराए के मकान में रहती थीं. सभी बच्चों की उम्र सात से कम थी. सीमा और मीणा को पिछले साल 4 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था लेकिन एक स्थानीय अदालत ने 7 जुलाई को उन्हें जमानत दे दी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement