Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

SSC CGL 2022 Result Out: मोहित चौधरी ने किया ऑल इंडिया टॉप, IAS बनने का लक्ष्य, बताए सफलता के राज

SSC CGL Topper: मोहित चौधरी के पिता प्रभुलाल जाट भारतीय सेना में सूबेदार के पद पर तैनात हैं. मोहित ने ऑल इंडिया पहली रैंक हासिल की है.

SSC CGL 2022 Result Out: मोहित चौधरी ने किया ऑल इंडिया टॉप, IAS बनने का लक्ष्य, बताए सफलता के राज

SSC CGL Topper mohit chowdhary

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: SSC CGL 2022 Final Result Out: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कॉमन ग्रेजुएट लेवल परीक्षा (SSC CGL 2022) का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है. जोधपुर के रहने वाले मोहित चौधरी ने टॉप किया है. उन्होंने ऑल इंडिया पहली रैंक हासिल की है.  इस परीक्षा में देशभर से 36 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था. एसएससी की ओर से 30,000 रिक्त पदों के लिए पिछले साल SSC CGL की परीक्षा आयोजित की गई थी.

मोहित चौधरी के पिता प्रभुलाल जाट भारतीय सेना में सूबेदार के पद पर तैनात हैं और मां हाउश वाइफ हैं. मोहित ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, दोस्तों और गुरुजनों को दिया है. मोहित ने साथ ही उत्कर्ष क्लासेस को भी धन्यवाद दिया है. मोहित ने बताया कि उत्कर्ष की क्लासेज के कुमार गौरव सर की शिक्षा की मदद से मैंने यह मुकाम हासिल किया है. कुमार गौरव सर की करंट अफेयर्स की फूल पत्ती वाली क्लास से उसे तैयारी करने में काफी मदद मिली.

ये भी पढ़ें- प्राइवेट चैट पर भी अब लग जाएगा पासवर्ड, Whatsapp लाया नया फीचर, जानें कैसे करें सेटिंग 

एक साल तक नहीं छूआ सोशल मीडिया
धपुर में रहने वाले मोहित का कहना है कि उनका अगला लक्ष्य IAS बनने का है. वह भविष्य में इसकी तैयारी करेंगे. उन्होंने बताया कि सफल होने के लिए आपको अपनी प्रिय चीजों का त्याग करना जरूरी होता है. उन्होंने पिछले एक साल से किसी भी करीबी की शादी अटेंड नहीं की और सोशल मीडिया से भी दूरी बनाई रखी. मोहित ने बताया कि एसएससी की तैयारी की वजह से वह पिछले एक साल से गांव भी नहीं गया था.

ये भी पढ़ें- Rojgar Mela 2023: पीएम मोदी ने दी सौगात, 71 हजार युवाओं को बांटे ज्वॉइंनिंग लेटर

CDS में नहीं मिली थी सफलता
मोहित ने 10 वीं की पढ़ाई आर्मी स्कूल नसीराबाद से की. उनके 10वीं में 81 प्रतिशत नंबर आए थे. वहीं इसी स्कूल से 12वीं में साइंस और मैथ्स के साथ 2017 में 83 प्रतिशत अंकों के साथ पास की. इसके बाद आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से मेकेनिकल स्ट्रीम में B.Tech किया. मोहित ने 2021 में CDS का एग्जाम दिया था लेकिन उसमें सफलता नहीं मिली. इसके बाद अक्टूबर 2022 में SSC CGL के लिए आवेदन किया. इसका पहले प्री एग्जाम दिसंबर 2022 में हुआ था. जिसमें 35 लाख छात्र शामिल हुए. इसके बाद मार्च 2023 में मैन्स एग्जाम हुआ. उसके बाद इंटरव्यू और 14 मई को जब रिजल्ट आया तो उसकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement