Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Supreme Court: मैरिटल रेप पर सुप्रीम कोर्ट आज करेगा सुनवाई, इन मामलों पर भी टिकी निगाहें

Supreme Court Today's Hearing: सुप्रीम कोर्ट में आज मैरिटल रेप समेत कई अहम मामलों की सुनवाई होनी है.

Supreme Court: मैरिटल रेप पर सुप्रीम कोर्ट आज करेगा सुनवाई, इन मामलों पर भी टिकी निगाहें

सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयुक्त अरुण गोयल की नियुक्ति से जुड़ी फाइल मंगाई है. 

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदीः सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में आज कई अहम मामलों की सुनवाई होनी है. शीर्ष अदालत मैरिटल रेप केस (Marital Rape Case), यूक्रेन के भारतीय मेडिकल छात्रों के लेकर पालघर साधु हत्याकांड (Palghar Sadhu Murder) मामले में आज सुनवाई कगेगा. इसके अलावा केंद्र-राज्यों के मान्यता प्राप्त स्कूलों के लिए कॉमन ड्रेस कोड (Common Dress Code) मामले में भी आज सुनवाई हो सकती है.  

क्या है मैरिटल रेप?
बता दें कि पत्नी की बिना सहमति के अगर पति जबरन उससे शारीरिक संबंध बनाता है तो इसे मैरिटल रेप कहा जाता है. भारतीय दंड संहिता (IPC) इसे अपराध नहीं मानती है. IPC की धारा 375 में रेप की परिभाषा दी गई है. धारा 375 के अपवाद में कहा गया है कि पति अगर अपनी पत्नी के साथ शारीरिक संबंध या किसी भी तरह का सेक्सुअल एक्ट करता है तो यह रेप नहीं है. अगर पत्नी की उम्र 15 साल से कम हो तो इसे रेप की श्रेणी में रखा जाएगा. साफ तौर पर मैरिटल रेप का जिक्र आईपीसी में नहीं है.
मैरिटल रेप केस में 11 मई को दिल्ली हाईकोर्ट के दो जजों ने अलग-अलग फैसले दिए थे, जिसके बाद मामला सुप्रीम कोर्ट में आया. शीर्ष अदालत यह तय करेगी कि पति-पत्नी के बीच जबरन यौन संबंध रेप माना जाएगा या नहीं. सुप्रीम कोर्ट में इस मामले पर देशभर की निगाहें टिकी हैं. 

ये भी पढ़ेंः SCO समिट में आज शामिल होंगे PM मोदी, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ होगी बैठक

कॉमन ड्रेस कोड मामला
सुप्रीम कोर्ट में आज कॉमन ड्रेस मामले को लेकर भी सुनवाई होनी है. वकील अश्विनी उपाध्याय के 18 वर्षीय बेटे और लॉ स्टूडेंट निखिल उपाध्याय ने इस मामले में याचिका दाखिल की है. इसमें सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से मान्यता प्राप्त स्कूलों के लिए कॉमन ड्रेस की मांग की गई है. याचिका में कहा गया है कि इससे छात्रों में समानता, सामाजिक एकता और राष्ट्रीय एकता की भावना पैदा होगी.  

पालघर साधु हत्याकांड
सुप्रीम कोर्ट में आज पालघर साधु हत्याकांड मामले की भी सुनवाई होनी है. कोर्ट को यह तय करना है कि इस मामले की सुनवाई सीबीआई करेगी या नहीं. बता दें कि 16 अप्रैल 2020 को महाराष्ट्र के पालघर में जूना अखाड़े के दो साधुओं 35 वर्षीय महंत सुशील गिरी, 65 वर्षीय महंत कल्पवृक्ष गिरी और 30 वर्षीय ड्राइवर निलेश तेलगडे की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. इस घटना का वीडियो भी सामने आया था. वीडियो में यह भी सामने आया कि महंत कल्पवृक्ष गिरि जान बचाने के लिए एक पुलिसकर्मी का हाथ पकड़कर चल रहा था लेकिन पुलिसवाले ने कथिततौर पर उनका हाथ छुड़ाकर उन्हें भीड़ के हवाले कर दिया था. 2020 में तत्कालीन महाराष्ट्र सरकार ने मामले की सीबीआई जांच का विरोध किया था.  

ये भी पढे़ंः PM Modi के जन्मदिन पर पैदा होने वाले बच्चों को मिलेगी सोने की अंगूठी

यूक्रेन में पढ़ने वाले भारतीय मेडिकल छात्रों पर सुनवाई
रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध के कारण यूक्रेन में पढ़ाई करने वाले भारतीय छात्रों की याचिका पर भी सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होनी है. यह छात्र यूक्रेन में पढ़ाई करते थे लेकिन युद्ध के कारण पढ़ाई बीच में ही छोड़कर वापस लौट आए थे. ये छात्र देश के मेडिकल कॉलेज में दाखिला लिए जाने की मांग कर रहे हैं. इस मामले में केंद्र सरकार का कहना है कि इन छात्रों को मेडिकल कॉलेज में दाखिला नहीं दिया जा सकता है. इसी मामले में आज कोर्ट में सुनवाई होनी है.  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement