Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Weather Report: दिल्ली-NCR में और जहरीली होगी हवा, उत्तर भारत में जल्द होने वाली है बारिश और बर्फबारी

Weather Today Near Me: मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले कुछ दिनों में दिल्ली की हवा और प्रदूषित होने वाली है.

Latest News
Weather Report: दिल्ली-NCR में और जहरीली होगी हवा, उत्तर भारत में जल्द होने वाली है बारिश और बर्फबारी

देश में कैसा रहेगा आज मौसम, दिल्ली में पड़ेगी कितनी ठंड, आइए जानते हैं विस्तार से. (तस्वीर-PTI)

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: उत्तर भारत के शहरों, खास तौर पर दिल्ली और NCR में सर्दियां उतनी तेजी से नहीं बढ़ रही हैं जितनी तेजी से प्रदूषण का स्तर. उत्तर भारत में बारिश और बर्फबारी जल्द होने वाली है. बंगाल की खाड़ी पर भी अगले कुछ दिनों में बनेगा निम्न दबाव का क्षेत्र (Low Pressure Area) बनेगा. इसका असर यह होगा कि कई राज्यों में बारिश हो सकती है. प्रदूषण बढ़ने के कारण सर्दियां धीरे-धीरे आएंगी और अधिकतम तापमान थोड़ा ज़्यादा ही रहेगा. साथ ही, कश्मीर और हिमाचल के कई हिस्सों में जल्द ही बर्फबारी की उम्मीद जताई जा रही है.   

प्रमुख महानगरों का मौसम 

दिल्ली: वायु गुणवत्ता के और खराब होने की आशंका. अधिकतम तापमान में 1 डिग्री की वृद्धि हो सकती है और यह लगभग 31 डिग्री रिकार्ड किया जाएगा. रात का तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहेगा. 

मुंबई: मुंबई में छिटपुट बादल आ सकते हैं लेकिन बारिश की संभावना नहीं है. अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

यह भी पढ़ें- ईडी ने अब्बास अंसारी को किया गिरफ्तार, 9 घंटे की पूछताछ में नहीं दे पाए संतोषजनक जवाब 

कोलकाता: मौसम नहीं बदलेगा. बारिश की उम्मीद फिलहाल नहीं है. आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 32 डिग्री जबकि न्यूनतम 22 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.  

चेन्नई: Northeast Monsoon लगातार सक्रिय रहेगा. हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. दिन में पारा 29 डिग्री सेल्सियस से ऊपर नहीं जाएगा जबकि न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहेगा. 

दिल्ली-NCR का प्रदूषण बढ़ेगा 
राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के हिस्सों में 3 नवंबर को सीजन का सबसे ज्यादा प्रदूषण रहा. इस प्रदूषण के लिए काफी हद तक पंजाब में जलाई जाने वाली पराली को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है क्योंकि हवाएं पश्चिमी दिशा से आ रही थीं. इन्हीं हवाओं के साथ धुआं भी दिल्ली, नोएडा, गाज़ियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद में पहुंच रहा था और यहां पहले से ही मौजूद प्रदूषण से मिलकर Smog की एक लेयर बना रहा था.

यह भी पढ़ें- दिल्ली का पॉल्यूशन बना डरावनी फिल्मों के लिए 'बेस्ट शूटिंग सीन', तस्वीरें हो रही हैं वायरल 

यह भी सही है कि हवाओं की रफ्तार कम थी लेकिन अगर पराली का धुआं नहीं होता तो प्रदूषण इतना अधिक नहीं बढ़ता. 4 नवंबर को हवा में प्रदूषण सबसे अधिक दिल्ली के बहादुरगढ़ में रहा. बहादुरगढ़ में AQI 577 तक पहुंच गया था. PM 2.5 और PM 10 दोनों खतरनाक स्तर पर पहुंच गए थे. 5 नवंबर को भी प्रदूषण का यही स्तर बना रहेगा. हवा की रफ्तार कम ही रहेगी, जिससे धुआं तो कम आएगा लेकिन दिल्ली NCR में पहुंचा प्रदूषण और स्थानीय प्रदूषण वायु गुणवत्ता को और खराब कर सकता है.   

Strong WD से कश्मीर सहित कई राज्यों में होगी बर्फबारी 
उत्तर भारत की तरफ एक प्रभावी पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है. 4 नवंबर से जम्मू-कश्मीर में बारिश शुरू हो गई है. 5 नवंबर को बारिश होने और बर्फबारी होने की उम्मीद है. बादल पंजाब, हरियाणा के उत्तरी भागों और हिमाचल प्रदेश तथा लद्दाख पर भी पहुंच सकते हैं. 6 नवंबर को इसका प्रभाव बढ़ेगा और जम्मू कश्मीर से लेकर हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड तक इसके प्रभाव से कुछ स्थानों पर बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती है. पंजाब और हरियाणा के उत्तरी जिलों में भी 6 नवंबर से कुछ शहरों में बारिश के आसार हैं. दिल्ली में भी बादल आ सकते हैं.

यह भी पढ़ें- पॉल्यूशन पर एक्शन, दिल्ली में सरकारी दफ्तरों के 50 फीसदी कर्मचारी करेंगे WFH

Northeast Monsoon दक्षिण में सक्रिय
उत्तर-पूर्वी मानसून का जबरदस्त प्रदर्शन दक्षिण भारत के राज्यों पर जारी है. बंगाल की खाड़ी पर एक नया निम्न दबाव का क्षेत्र (Low Pressure Area) विकसित होने वाला है. अगर यह सिस्टम बनता है तो तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के पूर्वी तटीय शहरों में भीषण वर्षा हो सकती जिससे कुछ भागों में जल प्रलय जैसे हालात हो सकते हैं.  

5 नवंबर को अनुमान है कि तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, दक्षिणी कर्नाटक और केरल के कई शहरों में मध्यम से तेज वर्षा की जारी रहेगी. इस दौरान ज्यादा बारिश केरल और आंतरिक तमिलनाडु के शहरों मदुरई, वेल्लोर, कोयंबतूर, वायनाड, पलक्कड़, त्रिवेंद्रम, कोचीन, बेंगलुरु, हसन, मैसूर में देखने को मिलेगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.  

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement