Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Weather Report Today: नोएडा में आज भी स्कूल बंद, जानिए कैसा रहेगा आज का मौसम

Aaj Ka Mausam Delhi: मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, शनिवार को भी दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में धीमी से लेकर तेज बारिश होने के आसार हैं.

Weather Report Today: नोएडा में आज भी स्कूल बंद, जानिए कैसा रहेगा आज का मौसम

सांकेतिक तस्वीर

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: पिछले दो दिनों से दिल्ली-एनसीआर में बारिश (Delhi-NCR Rains) जारी है. भारी बारिश, जलभराव और ट्रैफिक जाम को देखते हुए आज के लिए भी येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया गया है. दिल्ली से सटे गौतम बुद्ध नगर जिले में शनिवार को भी सभी बोर्ड के स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है. मौसम विभाग (IMD) का अनुमान है कि दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम के साथ-साथ पश्चिमी यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा और हिमाचल के कई जिलों में शनिवार को भी बारिश होगी. कुछ इलाकों में तेज बारिश तो कुछ जगहों पर धीमी और मध्यम बारिश के आसार जताए गए हैं.

दिल्ली में पिछले दो दिनों की बारिश के चलते कई सड़कों पर जलभराव हुआ. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, कई सड़कों पर पानी भरने, पेड़ गिरने और पॉट होल के ढक्कनों से जुड़ी समस्या के चलते कई सड़कों पर ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है. ट्रैफिक पुलिस ने इसके लिए सड़कों की पूरी लिस्ट और एडवाइजरी जारी की है. घर से निकलने से पहले इसे देख लें और संभलकर चलें.

यह भी पढ़ें- थोड़ी सी बारिश में ही हिचकोले खाने लगी राजधानी दिल्ली और सहमे से हम

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली के लगभग सभी जिलों, नोएडा, गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा में हल्की से तेज बारिश के अनुमान हैं. कई जगहों पर कुछ समय के लिए हल्की बारिश हो सकती है तो कहीं-कहीं घंटों तक तेज बारिश की संभावना है. इसके अलावा देश के कई अन्य हिस्सों में भी शनिवार को बारिश होने की पूरी संभावना जताई गई है.

येलो अलर्ट जारी, बचकर निकलें
मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर के लिए शनिवार को भी येलो अलर्ट जारी किया है. इसका मतलब है कि इस क्षेत्र में मध्यम से लेकर तेज बारिश हो सकती है. दिल्ली में शुक्रवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक ही जमकर बारिश हो चुकी थी. आंकडों की मानें तो पिछले 24 घंटे में जितनी बारिश हुई वह सितंबर के महीने में हुई औसत बारिश का आधे से ज्यादा था.

यह भी पढ़ें- चौराबाड़ी ग्लेशियर में एवलॉन्च से गिरा बर्फीला पहाड़, फिर 2013 जैसे मंजर से घबराए लोग

मौसम विभाग के भारी बारिश के अलर्ट और जलभराव को ध्यान में रखते हुए नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 24 सितंबर को सभी बोर्ड के कक्षा एक से कक्षा 8 तक के स्कूल बंद रहेंगे. गौतम बुद्ध नगर में जिलाअधिकारी ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि 24 सितंबर शनिवार को गौतमबुद्ध नगर के पहली से लेकर आठवीं तक सभी स्कूल बंद रहेंगे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement