Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Sun Halo: उत्तराखंड के आसमान में दिखा सन हेलो, जानिए कैसे घिर जाता है सूरज

Sun Hello in Dehradun: देहरादून में रविवार दोपहर को एक ऐसी घटना देखने को मिली जिसे देखकर आम लोग तो हैरान ही रह गए. दरअसल, यहां के आसमान में सन हेलो दिखाई दिया.

Latest News
Sun Halo: उत्तराखंड के आसमान में दिखा सन हेलो, जानिए कैसे घिर जाता है सूरज

देहरादून में दिखा सन हेलो

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के आसमान में रविवार को एक अनोखी घटना देखने को मिली. रविवार को दोपहर में देहरादून के आसमान में ऐसा खगोलीय नजारा देखा गया जिसमें सूरज के चारों ओर सतरंगी इंद्रधनुषीय घेरा बना हुआ था. इस नजारे को लोगों ने अपने मोबाइल फोन के कैमरों में कैद किया और सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया. सोशल मीडिया पर शेयर किए जाने की वजह से ये तस्वीरें जल्द ही वायरल हो गईं. विज्ञान की भाषा में इस घटना को 'सन हेलो' (Sun Hallo) कहा जाता है.

वैज्ञानिकों के मुताबिक, यह आसमान में कभी-कभी दिखने वाला अद्भुत नजारा है. इसमें, सूरज के चारों ओर एक इंद्रधनुषीय घेरा बन जाता है. उत्तराखंड में मौसम केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि वातावरण में मौजूद बर्फ के लाखों क्रिस्टलों में से सूरज की रोशनी परावर्तित होती है तो इससे 'सन हैलो' का खगोलीय नजारा दिखाई देता है. उन्होंने कहा कि इस घटना को सामान्य रूप से आंखों से देखा जा सकता है.

यह भी पढ़ें- राहुल और सोनिया गांधी की पेशी के दौरान दिल्ली पुलिस ने लगाए थे 100 फोटोग्राफर, जानिए क्या थी वजह

कैसे बनता है Sun Hallo?
जब सूरज के चारों ओर एक छल्ले जैसी आकृति बन जाती है तो इसे सन हेलो कहा जाता है. यह एक साधारण वायुमंडलीय घटना है. वैज्ञानिकों के मुताबिक, जब सूरज धरती से 22 डिग्री के कोण पर होता है तो आसमान में मौजूद सिरस क्लाउड (ऐसे बादल जिनकी परत काफी पतली हो) में मौजूद पानी और बर्फ के कणों से होने वाले परावर्तन की वजह से ऐसी आकृति दिखाई देती है.

यह भी पढ़ें- TMC में नहीं लौटना चाहते हैं यशवंत सिन्हा, ये है भविष्य की रणनीति

वैज्ञानिक यह भी बताते हैं कि भारत में इस तरह की घटनाएं काफी दुर्लभ हैं लेकिन ठंडे देशों में यह घटना बेहद सामान्य है. जब सूरज के आसपास नमी भरे बादल होते हैं और वह पानी क्रिस्टल की तरह काम करता है तब यह घटना होती है. यही वजह है कि ठंडे देशों में Sun Hello दिखना बेहद आम होता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement